scorecardresearch
 

धरती से 500 किलोमीटर ऊपर चीनी रॉकेट के हुए 50 टुकड़े, वैज्ञानिक कह रहे हैं रहस्यमयी घटना

12 नवंबर 2022 यानी दो दिन पहले हमारे सिर के ऊपर चीन का एक रॉकेट रहस्यमयी तरीके से टूट गया. इस बात की पुष्टि अमेरिकी स्पेस फोर्स ने की है. US स्पेस फोर्स ने बताया कि लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट धरती से 500 किलोमीटर ऊपर अपने आप 50 टुकड़ों में बंट गया. टूटने की वजह अभी साफ नहीं है.

Advertisement
X
चीन का लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट (Photo: China Aerospace Science and Technology Corporation)
चीन का लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट (Photo: China Aerospace Science and Technology Corporation)

चीन लगातार रॉकेट छोड़ रहा है. कभी स्पेस स्टेशन बनाने के लिए, कभी सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए. रॉकेट अंतरिक्ष में अपना काम करके बेपरवाह हो जाते हैं. उन पर चीन का नियंत्रण नहीं रहता. अभी दो दिन पहले यानी 12 नवंबर को धरती से 500 किलोमीटर ऊपर लोअर अर्थ ऑर्बिट (Lower Earth Orbit) में चीन का एक रॉकेट 50 टुकड़ों में बंट गया. 

Advertisement

अमेरिकी स्पेस फोर्स ने चीन के लॉन्ग मार्च 6 ए (Long March 6A rocket) के टूटने की पुष्टि की है. रॉकेट के इन टुकड़ों को आप स्पेस जंक (Space Junk) या अंतरिक्ष का कचरा कह सकते हैं और ये कचरा उसी ऊंचाई पर तैर रहा है जहां स्पेसएक्स (SpaceX) स्टारलिंक के कई सैटेलाइट मौजूद हैं और उसके ऊपर अंतरिक्ष स्टेशन है.

Long March 6A rocket
 11 नवंबर को यह रॉकेट लॉन्च किया गया था (Photo: China Aerospace Science and Technology Corporation)

कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस (Vandenberg Space Force Base) में 18वें स्पेस डिफेंस स्क्वाड्रन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट शुक्रवार को युनहाई-3 (Yunhai-3) अर्थ ऑब्ज़र्विंग रिसर्च सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष गया था. 

 

खगोलविद सीस बासा (Cees Bassa) ने ट्वीट किया कि लगता है कि रॉकेट बॉडी युनहाई-3 पेलोड भेजने के तुरंत बाद फेल हो गई, क्योंकि लॉन्च के बाद के घंटों में अमेरिका के ऊपर, लगातार 2 बार रॉकेट से ईंधन का रिसाव देखा गया था. सीस बासा ने कई टुकड़ों को देखा था.  सभी टुकड़े तेजी से बिखर रहे थे, जो बहुत अलग तरह के फ्लैश पैटर्न दे रहे थे.

Advertisement

 

यह रॉकेट, लॉन्ग मार्च 5B बूस्टर की तुलना में बहुत छोटा है जो इस महीने की शुरुआत में कक्षा से सीधे प्रशांत महासागर में आकर गिरा था.

लॉन्ग मार्च 6A के टुकड़े पृथ्वी के वायुमंडल में वापस खिंच सकते हैं, जहां वे पूरी तरह से जल जाएंगे. लेकिन बासा का कहना है कि इसमें कुछ साल का समय लग सकता है. लेकिन तब तक यह मलबा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की समान ऑर्बिटल ऊंचाई से होकर गुजरेगा.

Long March 6A rocket
सीस बासा ने कई टुकड़ों को तेजी से बिखरते देखा था (Photo: Twitter@cgbassa)

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रॉकेट के टुकड़े क्यों हुए. क्या वो कक्षा में किसी ऐसी चीज से टकराया जिससे वह टूटा या फिर फ्यूल डंप के साथ कोई गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से अचानक और विस्फोटक के साथ रॉकेट टूटा. 

 

कहा जा रहा है कि युनहाई-3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक तैनात कर दिया गया था और इस विस्फोट का उसपर कोई असर नहीं हुआ है, क्योंकि रॉकेट स्टेज को सैटेलाइट से अलग परिक्रमा करते हुए देखा गया था. स्पेस फोर्स का कहना है कि वह रॉकेट के सभी टुकड़ों को ट्रैक और मॉनिटर करने के लिए काम करेगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement