scorecardresearch
 

चीन में ही आ गिरता है अंतरिक्ष में गया रॉकेट, आसमान से गिरे रॉकेट का Video वायरल

चीन का रॉकेट अंतरिक्ष में जाता जरूर है. लेकिन गिरता भी आकर उनके माथे पर ही है. 25 दिसंबर 2023 को छोड़े गए रॉकेट का एक बूस्टर दक्षिणी चीन के घर के पास गिरा. इस रॉकेट ने अंतरिक्ष में दो नेविगेशन सैटेलाइट छोड़े थे. आइए जानते हैं क्या है इस घटना का पूरी कहानी...

Advertisement
X
बाएं जंगल में गिरे रॉकेट का विस्फोट और दाहिने रॉकेट बूस्टर से ध्वस्त हुआ घर. (फोटोः X/veeyeskay)
बाएं जंगल में गिरे रॉकेट का विस्फोट और दाहिने रॉकेट बूस्टर से ध्वस्त हुआ घर. (फोटोः X/veeyeskay)

चीनी स्पेस एजेंसी CNSA (China National Space Administration) ने 25 दिसंबर 2023 को दो सैटेलाइट लॉन्च किए. लॉन्चिंग सिचुआन प्रांत के शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से की गई. लॉन्चिंग के लिए Long March 3B रॉकेट का इस्तेमाल किया गया. इससे दो बीडोऊ नेविगेशन सैटेलाइट (Beidou Navigation Satellite) लॉन्च हुए. 

Advertisement

ये नेविगेशन सैटेलाइट अमेरिका के GPS सिस्टम की तरह चीन को नेविगेशन प्रोवाइड कराते हैं. रॉकेट ने इन सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक मीडियम अर्थ ऑर्बिट (MEO) में छोड़ा. लेकिन रॉकेट के किनारे लगे बूस्टर धरती की तरफ लौटे और दक्षिणी चीन के गुआंगशी इलाके में एक घर के पास गिरे. 

इसके गिरने का लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक बूस्टर जंगल में गिरा. जहां कोई नहीं गिरा. जबकि दूसरा बूस्टर एक घर के पास गिरा. इन दोनों बूस्टरों के मलबे को चीनी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. जब ये बूस्टर जमीन पर गिरे तो लाल-भूरे रंग का विस्फोट हुआ. यानी इसमें नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड मौजूद था. विस्फोट के दौरान निकला पीला रंग बताता है कि इसमें unsymmetrical dimethylhydrazine (UDMH) भी था. 

Advertisement
China Rocket Fall
ये है चीन का लॉन्ग मार्च 3 बी रॉकेट, जिसके नीचे की तरफ लगे हैं बूस्टर. (फोटोः गेटी)

आमतौर पर लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट के में इस्तेमाल होने वाले चारों साइड बूस्टर्स में हाइपरगोलिक प्रोपेलेंट कॉम्बीनेशन होता है. जिसमें हाइड्रेजीन और नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड होता है. इन रसायनों से इंसानों या आसपास के जीवों को नुकसान पहुंच सकता है. यह पहली बार नहीं जब बीडोऊ नेविगेशन सैटेलाइट के बूस्टर जमीन पर गिरे हों. 

इससे पहले 2019 में इसी रॉकेट और सैटेलाइट का बूस्टर जमीन पर गिरा था. इससे घर ध्वस्त हो गया था. लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट्स के गिरने पर भी चीन की कई बार आलोचना हो चुकी है. इसके अलावा अंतरिक्ष में कचरा फैलाने को लेकर भी चीन की अन्य देशों ने बुराई की है. 

बीडोऊ नेविगेशन सैटेलाइट के अगले दो सैटेलाइट भी लॉन्च के लिए तैयार हैं. लेकिन इसे लेकर दुनिया भर के देश चीन को चेतावनी दे रहे हैं कि लॉन्चिंग के बाद धरती पर गिरने वाले रॉकेटों और उनके बूस्टर्स से लोगों को सुरक्षित रखना जरूरी है. चीन किसी की बात सुनता नहीं. वह लगातार अपने नेविगेशन सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग करके अपनी नेविगेशन ताकत को बढ़ाना चाहता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement