scorecardresearch
 

China के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे गहरी जगह Mariana Trench में खोजा रहस्यमयी वायरस, इंसानों को है ये खतरा

China के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे गहरी जगह Mariana Trench में नए रहस्यमयी वायरस की खोज की है. ये वायरस 29,199 फीट की गहराई पर मिला है. इतनी गहरी जगह पहली बार किसी वायरस की खोज हुई है. ये वायरस बैक्टीरिया खाता है. यह संक्रमण भी फैला सकता है.

Advertisement
X
चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे गहरी जगह मरियाना ट्रेंच में नए वायरस की खोज की है. (फोटोः NOAA)
चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे गहरी जगह मरियाना ट्रेंच में नए वायरस की खोज की है. (फोटोः NOAA)

चीन के वैज्ञानिकों दुनिया की सबसे गहरी जगह पर वायरस खोज लिया है. यानी मरियाना ट्रेंच की तलहटी में. जहां वायरस खोजा गया है, उस जगह की गहराई 29,199 फीट है. यानी 8900 मीटर. मतलब चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार दुनिया के सबसे गहरे स्थान में वायरस खोजने का कारनामा किया है. 

Advertisement

इस वायरस का नाम है vB_HmeY_H4907. मरियाना ट्रेंच की सबसे गहरी तलहटी 36 हजार फीट पर है. यानी वायरस जहां मिला है, वह सबसे गहरी तलहटी से 6801 फीट ऊपर है. मरियाना ट्रेंच प्रशांत महासागर में मौजूद है. असल में यह वायरस बैक्टीरियोफेज है. मतलब ऐसा जीव जो सिर्फ और सिर्फ बैक्टीरिया को खाता है. 

China Mariana Trench Virus

बैक्टीरिया को खाकर उसके अंगों के सहारे वह खुद को रेप्लिकेट करता है. अपनी कई कॉपी बनाकर कॉलोनी को आगे बढ़ाता है. इसे लेकर वैज्ञानिकों की स्टडी हाल ही में माइक्रोबायोलॉजी स्पेक्ट्रम जर्नल में प्रकाशित हुई है. ओशन यूनिवर्सिटी ऑफ चाइना के मरीन वायरोलॉजिस्ट मिन वांग कहते हैं कि आजतक इतने एकांत में किसी वायरस की खोज नहीं हुई है. यानी धरती पर एकदम सुदूर और शांत जगह पर. 

बैक्टीरिया मारकर और बिना मारे भी बनाता है निवाला 

Advertisement

नया वायरस बैक्टीरिया के हैलोमोना फाइलम को संक्रमित करता है. यानी अपने जेनेटिक मैटेरियल को बैक्टीरिया के जीनोम में डालता है. इसके बाद रेप्लीकेट कर जाता है. वह भी बिना बैक्टीरिया को मारे. इसे लाइसोजेनिकली रेप्लिकेशन कहते हैं. मतलब यहां पर माहौल ऐसा है कि वायरस और बैक्टीरिया दोनों वहां पर एकदूसरे को मारकर अपनी कॉलोनी को आगे बढ़ा सकते हैं. या फिर उनका इस्तेमाल करके. 

China Mariana Trench Virus

हैलोमोनास दुनिया के किसी भी समुद्र में मिल सकते हैं. ये अंटार्कटिक की तलहटी में भी मिलते हैं. खास तौर से हाइड्रोथर्मल वेंट्स के आसपास. जब वैज्ञानिकों ने vB_HmeY_H4907 जेनेटिक एनालिसिस किया तो पता चला कि यह वायरस बैक्टीरिया की तरह कई रेंज और प्रजातियों वाला है. किसी को भी संक्रमित कर सकता है. 

इंसानों पर क्या कर सकता है संक्रमण का हमला 

vB_HmeY_H4907 वायरस जिस जगह पर अपनी आबादी बढ़ा रहा है, उसे हैडल जोन (Hadal Zone) कहते हैं. इतनी गहराई में रहने वाले बैक्टीरिया और वायरस इंसानों की पहुंच से इतनी दूर हैं कि आप इन्हें एलियन कह सकते हैं. इंसानों को इनके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है. कई बार तो ऐसी चीजों के होने का आइडिया भी नहीं होता. 

अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये वायरस इंसानी शरीर में किस तरह से रिएक्ट करेगा. लेकिन इसकी कई प्रजातियां होने की पुष्टि हुई है. यानी संक्रमण फैला सकता है. अभी यह भी नहीं पता चला है कि यह वायरस अपने होस्ट से किस तरह से संपर्क बनाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement