scorecardresearch
 

केरल में इंसानों की वजह से बदला मौसम... 10% ज्यादा तेज हुई बारिश, वायनाड धंस गया, स्टडी

वैज्ञानिकों की इंटरनेशनल टीम ने दावा किया है कि केरल में जो भूस्खलन की घटना हुई, उसके पीछे इंसानों की गलती है. जिस हिसाब से भारत में तापमान बढ़ रहा है, इसका असर बारिश की तीव्रता पर पड़ा रहा है. भारत को वायनाड, हिमाचल और सिक्किम जैसी घटनाएं अभी और देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
भारत के दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड जिले के मुंडक्कई गांव में भूस्खलन के बाद तलाशी अभियान अब भी जारी है. (फोटोः रॉयटर्स)
भारत के दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड जिले के मुंडक्कई गांव में भूस्खलन के बाद तलाशी अभियान अब भी जारी है. (फोटोः रॉयटर्स)

भारत के लोगों ने मिलकर ऐसा जलवायु परिवर्तन किया है, जिसका नतीजा ये है कि अब बारिश की तीव्रता 10 फीसदी ज्यादा हो गई है. इसी वजह से केरल के वायनाड में भूस्खलन हुआ. 350 से ज्यादा लोग मारे गए. वैज्ञानिकों की एक इंटरनेशनल टीम ने अपनी स्टडी में इस बात का खुलासा किया है. 

Advertisement

30 जुलाई 2024 को वायनाड में हुआ भूस्खलन साल 2018 के बाद सबसे बुरी आपदा थी. पिछली बार बाढ़ की वजह से 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह स्टडी की है वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन ग्रुप (WWAG) ने. इसके मुताबिक वायनाड में हादसे से पहले 24 घंटे जो बारिश हुई है, वो तीव्रता के आधार पर 10 फीसदी ज्यादा थी. वजह है जलवायु परिवर्तन. 

यह भी पढ़ें: मंगल पर इतना पानी मिला जिससे पूरे ग्रह पर एक सागर भर जाए... NASA की बड़ी खोज

Kerala, Wayanad Landslide, Climate Change

राज्य के मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने इस आपदा का आरोप तेज बारिश पर मढ़ दिया. उन्होंने बताया कि हादसे वाले इलाके में 48 घंटे के अंदर 23 इंच बारिश हुई है. यानी 572 मिलिमीटर. जबकि 8 इंच बारिश यानी 204 मिलिमीटर बारिश होने की भविष्यवाणी की गई थी. यानी दोगुना ज्यादा बारिश हुई. लेकिन इसमें बारिश की गलती नहीं है. 

Advertisement

जिस हिसाब से गर्म हो रही धरती, वायनाड जैसी घटनाएं औऱ होंगी

जिस गति से भारत और दुनिया में जीवाश्म ईंधन जलाया जा रहा है. उस हिसाब से दुनिया बहुत जल्द 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म होगी. ऐसे में जो घटना वायनाड में घटी है. वो 4 फीसदी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी. बारिश का चार फीसदी बहुत ज्यादा हो जाता है. ये वैसा ही होगा जैसे, केदारनाथ या हिमाचल में बादल फटा था. 

यह भी पढ़ें: Space Emergency: 8 दिन के लिए गई थीं सुनीता विलियम्स, स्पेस में फंसीं... जानिए 8 महीने कैसे सर्वाइव करेंगी, क्या है इमरजेंसी प्लान?

Kerala, Wayanad Landslide, Climate Change

ऐसी आपदा के लिए सिर्फ और सिर्फ इंसान ही जिम्मेदार हैं 

इंसानों द्वारा कार्बन उत्सर्जन बढ़ाए जाने से जलवायु बदल रहा है. इसकी वजह से बारिश के आने के समय, अवधि और तीव्रता में अंतर आ रहा है. इसकी वजह से भूस्खलन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जंगलों की कटाई, खनन, बेतरतीब निर्माण, बेहिसाब पर्यटन की वजह से पहाड़ों और ऐसे इलाकों में भार पड़ रहा है. क्लाइमेट बदल रहा है. 

भारत में तेजी से बढ़ रही हैं भूस्खलन की घटनाएं

भारत में भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ये इस देश के लिए नई आपदा है. जिस हिसाब से बारिश बढ़ रही है. पहाड़ों और पठारी इलाकों में बारिश तेज होती चली जाएगी. भूस्खलन भी बढ़ते जाएंगे. इससे पहले मई-जून में एशिया ने गर्मी का प्रकोप देखा था. यह भी जलवायु परिवर्तन का ही नतीजा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement