scorecardresearch
 

Crab With Human Teeth: केकड़े के मुंह में चार इंसानी दांत... इसे पकड़ने वाला रह गया हैरान

एक फोटोग्राफर ने समुद्र से एक केकड़े को पकड़ा. जब उसने उसकी तस्वीर लेने को कोशिश की तो हैरान रह गया. क्योंकि इस केकड़े के मुंह में चार इंसानी दांत थे. उसने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर डाला, जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गई.

Advertisement
X
ये है वो केकड़ा जिसे रूसी फोटोग्राफ्रर रोमन फेदोरसोव ने खोजा और फिर इसकी फोटो ली. (फोटोः इंस्टाग्राम/रोमन फेदोरसोव)
ये है वो केकड़ा जिसे रूसी फोटोग्राफ्रर रोमन फेदोरसोव ने खोजा और फिर इसकी फोटो ली. (फोटोः इंस्टाग्राम/रोमन फेदोरसोव)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी फोटोग्राफर ने समुद्र से निकाला विचित्र केकड़ा
  • फोटो लेने के बाद वापस समुद्र में डाला, वैज्ञानिक भी हैरान

रूसी फोटोग्राफर रोमन फेदोरसोव अजीबोगरीब जीवों की फोटो लेने के लिए जाने जाते हैं. वो इससे पहले भी कई विचित्र समुद्री और सतही जीवों की तस्वीरें ले चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3317 पोस्ट हैं. साढ़े छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंसानी दांत वाले केकड़े की तस्वीर पर इंस्टाग्राम पर 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

रोमन फेदोरसोव कहते हैं कि केकड़े सभी एक जैसे ही होते हैं. बस कुछ खूबसूरत दिखते हैं. कुछ बेहद तीव्र प्रतिक्रिया पैदा करने वाले. फेदोरसोव पश्चिमी रूस के आसपास के समुद्री इलाकों में ऐसे ही जीवों को खोजते रहते हैं, जिनकी तस्वीरें अजीबो-गरीब होती हैं. इंसानी दांत वाला केकड़ा थोड़ा डरावना और गंदा लग सकता है, लेकिन जब इसे पकड़कर इसकी तस्वीर ली जा रही थी, तब यह बेहद शांति से बैठा था. 

आमतौर पर इस प्रजाति के केकड़ों के शरीर पर होते हैं बाल, लेकिन इसके नहीं है. (फोटोः इंस्टाग्राम/रोमन फेदोरसोव)
आमतौर पर इस प्रजाति के केकड़ों के शरीर पर होते हैं बाल, लेकिन इसके नहीं है. (फोटोः इंस्टाग्राम/रोमन फेदोरसोव)

रोमन ने समुद्री मकड़ियों, अटलांटिक वोल्फफिश और आई-ईटिंग पैरासाइट्स की भी तस्वीर ली है. आमतौर पर इंसानी दांत जैसे बनावट के लिए समुद्र में शीप्सहेड फिश (Sheepshead Fish) जानी जाती है. ये मछलियां मोलस्क और क्रस्टेशिंयस को चूर-चूर करने के लिए इस तरह के इंसानी दांतों का उपयोग करती हैं. इस तरह के दांतों वाले समुद्री जीवों से इंसानों को कोई नुकसान नहीं है. 

Advertisement

ऐसा कई बार होता है कि इंसानी दांतों जैसे दांत रखने वाली समुद्री जीव तभी हमला करते हैं, जब उन्हें इंसानों से खतरा महसूस होता है. लेकिन वह भी सिर्फ चेतावनी के लिए. यह केकड़ा भी इन दातों का उपयोग तोड़ने और फाड़ने के लिए करता है. 10 पैरों वाले इस केकड़े को लामार्कड्रोमिया बीगल (Lamarchdromia Beagle) नाम दिया गया है. HMS Beagle जहाज पर ही चार्ल्स डार्विन ने जीवों की खोज वाली अपनी यात्रा शुरू की थी. 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन म्यूजियम के क्यूरेटर डॉ. एड्र्यू होसी ने कहा कि आमतौर पर इस केकड़े की प्रजाति के सभी केकड़ों के शरीर पर बहुत बात होते हैं. लेकिन इस केकड़े के शरीर पर बाल नहीं हैं. यह विचित्र स्थिति है. इसके दांत भी इसे अलग बनाते हैं. 

Ganganyaan Project: अंतरिक्ष में 7 दिन की यात्रा कराएगा ISRO, आप भी हो जाएं तैयार!

TOPICS:
Advertisement
Advertisement