scorecardresearch
 

Ayodhya Ram Mandir: '2500 साल तक राम मंदिर है सेफ', भूकंप के खतरे को लेकर साइंटिस्ट ने किया ये दावा

Ayodhya के Ram Temple को लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ा खुलासा किया है. यह मंदिर जिस तरह से बनाया गया है, उसे 2500 साल में एकाध बार आने वाला उच्चतम तीव्रता का भूकंप भी नहीं हिला सकता. पढ़िए मंदिर की मजबूती को लेकर CSIR-CBRI के वैज्ञानिकों की नई स्टडी रिपोर्ट...

Advertisement
X
CSIR-CBRI के वैज्ञानिकों की स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि राम मंदिर हजारों साल तक मजबूती से टिका रहेगा. (फोटोः एपी)
CSIR-CBRI के वैज्ञानिकों की स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि राम मंदिर हजारों साल तक मजबूती से टिका रहेगा. (फोटोः एपी)

अयोध्या का श्रीराम मंदिर जहां इस समय हजारों-लाखों की संख्या में लोग प्रभु श्रीराम का दर्शन करने आ रहे हैं, उस मंदिर को लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ा खुलासा किया है. रूड़की स्थित सीएसआईआर की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR-CBRI) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह मंदिर ऐसे तीव्र भूकंप को भी संभाल सकता है, जो 2500 साल में एकाध बार ही आते हैं. 

Advertisement

वैज्ञानिकों ने यह खुलासा मंदिर की इमारत, परिसर, जियोफिजिकल कैरेक्टराइजेशन, जियोटेक्निकल एनालिसिस, फाउंडेशन की डिजाइन और थ्रीडी स्ट्रक्चर की स्टडी करने के बाद किया है. CSIR-CBRI के सीनियर साइंटिस्ट देबदत्त घोष ने कहा कि यह मंदिर अधिकतम तीव्रता वाले भूकंप को भी संभाल सकता है. 

ये भी पढ़ेंः पांच हफ्ते में कैसे बदल गया Ram Temple परिसर का स्वरूप

Ayodhya Ram Temple Earthquake

देबदत्त ने बताया कि ऐसे भयानक तीव्रता वाले भूकंप 2500 साल में एकाध बार ही आते हैं. देबदत्त के साथ मनोजित सामंता भी इस स्टडी में शामिल हैं. दोनों सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कंजरवेशन ऑफ हेरिटेज स्ट्रक्चर्स के कॉर्डिनेटर्स हैं. इन दोनों ने उस टीम का नेतृत्व किया है, जिसने श्रीराम मंदिर परिसर का 3D स्ट्रक्चरल एनालिसिस किया है. 

भूकंपीय तरंगों, भूजल की स्थिति की जांच की गई

दोनों ने मंदिर के डिजाइन की बारीकी से स्टडी की है. इन्हें गाइड कर रहे हैं CSIR-CBRI के डायरेक्टर प्रदीप कुमार रमनचारला और पूर्व डायरेक्टर एन. गोपालकृष्णनन. डॉ. देबदत्त ने बताया कि जब हम जियोफिजिकल कैरेक्टराइजेशन करते हैं, तब हम जमीन के अंदर की तरंगों का मल्टी-चैनल एनालिसिस करते हैं. जिसे MASW कहते हैं. 

Advertisement

यह तकनीक जमीन के अंदर तरंगों की गति, इलेक्ट्रिकल रेसिसटेंस, एनोमलीज, भूजल की स्थिति और पानी के सैचुरेशन जोन्स की स्टडी करता है. भूकंप की तीव्रता के अनुसार इमारत की मजबूती और बचने की क्षमता की जांच इन्हीं तरीकों से की जाती है. इसके लिए सीस्मिक डिजाइन पैरामीटर्स का ख्याल रखा जाता है. 

Ayodhya Ram Temple Earthquake

मिट्टी और नींव की क्षमता का परीक्षण किया गया

सिर्फ इतना ही नहीं, CSIR-CBRI के वैज्ञानिकों ने मिट्टी की भी जांच की है. नींव के डिजाइन पैरामीटर्स की जांच की है. खुदाई कैसे की गई, उसकी जांच की. नींव बनाते समय जिन नियमों को मानने को कहा गया था, उसे माना गया या नहीं. साथ ही इमारत के स्ट्रक्चर की जांच की गई है. 

डॉ. देबदत्त घोष ने कहा कि हमने श्रीराम मंदिर के ढांचे की स्टडी 50 कंप्यूटर मॉडल्स के जरिए की है. अलग-अलग मॉडल में कई तरह की चीजों की जांच की गई. उसमें मंदिर का वजन, जमीन की क्षमता, नींव की मजबूती और भूकंपीय तरंगों की तीव्रता के आधार पर मंदिर के टिकाऊपन की क्षमता की जांच की गई है. 

Ayodhya Ram Temple Earthquake

जो पत्थर लगाया गया, वो इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट

मंदिर का सुपरस्ट्रक्चर यानी मुख्य ढांचा बांसी पहाड़पुर के सैंडस्टोन से बनाया गया है. इसके जोड़ ड्राई हैं. इसमें कोई स्टील नहीं लगा है. डिजाइन के मुताबिक यह 1000 साल तक सही-सलामत रह सकता है. बांसी पहाड़पुर सैंडस्टोन की जांच पहले ही की जा चुकी है, ताकि उसकी क्षमता का पता कर सकें. उसकी इंजीनियरिंग क्वालिटी की जांच की गई है. 

Advertisement

जो पत्थर मंदिर में लगे हैं वो 20 मेगा पास्कल यानी हर इंच पर 1315.41 किलोग्राम वजन सहने की क्षमता है. हालांकि इसे 2900 पाउंड्स प्रति स्क्वायर इंच (psi) की दर से नापते हैं. पत्थर की जांच 28 दिनों तक की गई, इसके बाद उसे मंदिर में इस्तेमाल के लिए भेजा गया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement