scorecardresearch
 

इंसान अपने पूर्वजों की तरह गुफाओं में रहेगा लेकिन चांद पर... इंसानी बस्ती के लिए नई जगह मिली

आखिरकार चांद पर वो जगह मिल ही गई, जहां भविष्य में एस्ट्रोनॉट्स रह सकते हैं. ये चांद की सतह पर मौजूद ऐसे गड्ढे हैं, जहां पर आसानी से इंसानी बस्ती बनाई जा सकती है. साइंटिस्ट इन्हें गुफा भी बुला रहे हैं. इनके अंदर एस्ट्रोनॉट्स चांद पर आने वाले खतरनाक रेडिएशन से भी बचे रहेंगे.

Advertisement
X
चंद्रमा में एक ऐसी गुफा मिली है, जिसमें भविष्य में इंसान रह सकते हैं. (फोटोः नासा)
चंद्रमा में एक ऐसी गुफा मिली है, जिसमें भविष्य में इंसान रह सकते हैं. (फोटोः नासा)

चांद पर रहने लायक गुफा मिली है. इ्न्हें मेयर ट्रांक्विलिटैटिस पिट भी कहते हैं. ये गुफा सी ऑफ ट्रांक्विलिटी (Sea of Tranquility) में मिली है. ये गुफा 328 फीट गहरी है. इन गड्ढों का तापमान चांद की बाकी सतह से थोड़ा ही बदलता है. ज्यादा अंतर नहीं आता. यहां पर रेडिएशन का असर भी कम है, इसलिए यहां भविष्य में इंसानी बस्ती बनाई जा सकती है. 

Advertisement

असल में यह गुफा एक गड्ढे के अंदर है. जो असल में प्राचीन लावा सुरंगें हैं. इटली में यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेंटो के शोधकर्ता लियोनॉर्डो करेर ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह खुलासा किया है. उन्होंने NASA के लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर द्वारा 2010 में ली गई तस्वीर और राडार डेटा की स्टडी की.  

यह भी पढ़ें: क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके... क्या कहता है विज्ञान?

Deep Cave on Moon, Human Colony on Moon

इन गड्ढों के अंदर 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है. यह ऐसा तापमान है जहां इंसान आराम से रह सकता है. काम कर सकता है. यानी भविष्य में ऐसे गड्ढों के अंदर इंसानी बस्तियां बसाना आसान होगा. यह स्टडी हाल ही में Nature Astronomy जर्नल में प्रकाशित हुई है. 

वैज्ञानिक इस बात पर हैरान हैं कि चंद्रमा के अन्य इलाकों के गड्ढों से ये गड्ढे एकदम अलग हैं. चांद पर दिन दो हफ्ते लंबा होता है. यहां पर तापमान इतना ज्यादा हो सकता है कि धरती पर पानी उबल जाए. ऐसे में इन गड्ढों में रहने लायक स्थितियों का होना अच्छी खबर मानी जा रही है. वैज्ञानिकों को लूनर पिट्स यानी चांद के गड्ढे बेहद हैरान कर रहे हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!

Deep Cave on Moon, Human Colony on Moon

नोआ पेट्रो ने बताया कि लूनर पिट्स की खोज पहली बार साल 2009 में हुई थी. गड्ढे अलग होते हैं और ये पिट्स अलग. गड्ढे छिछले हो सकते हैं लेकिन पिट्स वर्टिकली सीधी गहराई वाले होते हैं. अब तो इनके अंदर सुंरंगे और गुफाएं भी मिल गई हैं. यानी चांद पर गुफाओं में रहेगा इंसान. 

अगर इनके अंदर जाने का रास्ता मिले तो एस्ट्रोनॉट्स अपने रहने की जगह का निर्माण कर सकते हैं. क्योंकि यहां पर सोलर रेडिएशन, घटते-बढ़ते तापमान और छोटे उल्कापिंडों के टकराने का डर नहीं रहता. ये चांद की सतह से ज्यादा सुरक्षित होते हैं. 

यह भी पढ़ें: चंद्रमा पर उम्मीद से पांच-आठ गुना ज्यादा पानी... ISRO की नई स्टडी में खुलासा

Deep Cave on Moon, Human Colony on Moon

चांद पर हो सकता है इंसानों को इन पिट्स जैसे गुफाओं में रहना पड़े. इसमें कोई बुराई भी नहीं है, क्योंकि इंसानों के पूर्वज गुफाओं में रहते थे. अगर सबकुछ सही रहता है तो अगले कुछ वर्षों में इंसान चांद की सतह पर लौटेंगे. वहां अपनी कॉलोनी बनाएंगे. ये लूनर पिट्स उनकी सुरक्षित कॉलोनी बनाने का सपना पूरा करने में मदद कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement