भारत की तीनों सेनाएं और कोस्ट गार्ड मिलकर 325 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव (ALH Dhruv) का इस्तेमाल करते हैं. पिछले दिनों हुए हादसों की वजह से भारतीय सेना और वायुसेना को अपने ध्रुव हेलिकॉप्टर की फ्लीट को उड़ान भरने से रुकना पड़ा था. इसके बाद सभी सेनाओं और कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर्स की जांच शुरू की गई.
स्वदेशी ध्रुव हेलिकॉप्टर के कुछ यंत्रों में डिजाइनिंग और मेटलर्जी की संभावित दिक्कत का पता लगाया गया है. उन्हें ठीक कर दिया गया है. कुछ हेलिकॉप्टर्स को ठीक किया जा रहा है. कुछ अपने तय स्थानों पर तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने उड़ान भरनी शुरू कर दी हैं. कुछ ठीक होने के बाद उनके निर्धारित पोस्ट पर भेज दिए जाएंगे.
इंडियन एयरफोर्स के पास 107, इंडियन आर्मी के पास 191 और नेवी के पास 14 हेलिकॉप्टर्स हैं. नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 हेलिकॉप्टर और ऑर्डर कर रखे हैं. इन ऑर्डर से ही पता चलता है कि ये कितने काम का है. ध्रुव हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. इनमें 12 सैनिक बैठ सकते हैं. 52.1 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 16.4 फीट है.
अधिकतम गति 291 KM प्रतिघंटा है. यह एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. जब बात होती है यूटिलिटी हेलिकॉप्टर की मतलब वो आमतौर पर जवानों और कार्गो ले आने और ले जाने का काम करता है.
ध्रुव के प्लेटफॉर्म पर बने अन्य हेलिकॉप्टर...
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड
भारतीय वायुसेना और थल सेना अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड का इस्तेमाल कर रही है. 8 हेलिकॉप्टर बने हैं. 15 और बनेंगे. इसे दो पायलट उड़ाते हैं. 51.10 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 15.5 फीट है. इसपर 700 KG के हथियार लगा सकते हैं. अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है. 550 किलोमीटर रेंज हैं. लगातार 3.10 घंटे उड़ सकता है. अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 मिमी की तोप लगी है. चार हार्डप्वाइंट्स हैं यानी रॉकेट्स, मिसाइल और बम लगाए जा सकते हैं.
एचएएल रुद्र
यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. IAF के पास 16 और Army के पास 75 हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें भी 12 जवान बैठते हैं. यह 52.1 फीट लंबा है. 10.4 फीट चौड़ा है. 16.4 फीट ऊंचा है. अधिकतम गति 280 किमी प्रतिघंटा. रेंज 590 किमी है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 2 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 4 FZ275 LGR मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं.
एचएएल एलयूएच
यह एक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर. IAF और Army ने 6-6 ऑर्डर किए हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 6 लोग बैठ सकते हैं. 37.8 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 11.1 फीट है. अधिकतम गति 250 किमी प्रतिघंटा है. 500 KG वजन के साथ एक बार में 350 किमी की उड़ान भर सकता है. खाली 500 किमी तक. अधिकतम 21,300 फीट तक जा सकता है.