scorecardresearch
 

China में मिली इंसानों की नई प्रजाति, इनके सिर होते थे बेहद बड़े

चीन में हम इंसानों की नई प्रजाति का पता चला है. ये प्रजाति पड़ोसी मुल्क में 3 लाख से 50 हजार साल पहले मौजूद थे. इनके सिर बहुत बड़े थे. हमारे पूर्वज तो होमो सैपियंस हैं. लेकिन ये नई प्रजाति बीच में कहां से आई. वैज्ञानिक ये पता कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि क्या इनका हमारा कोई संबंध है?

Advertisement
X
चीन में मिली बड़े सिर वाले इंसानों की नई प्रजाति. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
चीन में मिली बड़े सिर वाले इंसानों की नई प्रजाति. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

चीन में बड़े सिर वाले इंसानों की नई प्रजाति का पता चला है. इस प्रजाति का नाम है होमो जुलूएनसिस (Homo Juluensis) यानी बड़ा सिर या बिग हेड. ये प्रजाति चीन में 3 लाख से 50 हजार साल के बीच मौजूद थी. हमारा इवोल्यूशन होमो सैपियंस से हुआ है. जो करीब 3 लाख पहले विकसित हुए. तेजी से अफ्रीका, यूरोप और एशिया में फैल गए. लेकिन चीन में जो प्रजाति मिली है वो क्या है? 

Advertisement

ये आधुनिक इंसानों के आने से ठीक पहले के होमोनिन्स (Homonins) हैं क्या? जो 7 से 3 लाख साल पहले धरती पर मौजूद थे. चार लाख साल पृथ्वी पर राज किया है. उस समय दुनिया के अलग-अलग कोनों में इंसानों की अलग-अलग प्रजाति मौजूद थी. जैसे यूरोप में होमो हिडेलबर्गेनसिस और मध्य चीन में होमो लोंगी. इनके जीवाश्म मिले हैं. इसलिए वैज्ञानिक इनकी स्टडी करके ये पुष्टि करते हैं कि उस समय भी प्राचीन इंसानों की कई प्रजातियां थीं. 

यह भी पढ़ें: PSVL-C59/PROBA-3 Mission: कल होगी ISRO की बड़ी लॉन्चिंग, एक Video से समझिए पूरा मिशन... यहां देख सकते हैं लाइव

New Human Species

होमो सैपियंस से जुड़ा है रिश्ता

चीन में अभी जिस प्रजाति की पुष्टि हुई है, उन्हें वैज्ञानिक आर्केइक होमो सैपियंस भी कह रहे हैं. या मिडिल प्लीस्टोसीन होमो भी कहते हैं. यानी कुल मिलाकर ये बीच के समय के हैं. हवाई यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजिस्ट क्रिस्टोफर बे और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के इंस्टीट्यूट ऑफ वर्टिब्रेट पैलेंटियोलॉजिस्ट शियुजी वू ने इंसानों की इस नई प्रजाति को खोजा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी का एक सीक्रेट टेस्ट और पड़ोसियों में खौफ... पूरा चीन-PAK इस मिसाइल की रेंज में

New Human Species

निएंडरथल मानवों जैसी खोपड़ी

इनकी स्टडी इस साल पैलियोएंथ्रोपोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई थी. जिसमें इन लोगों ने बताया कि उत्तरी चीन में अलग तरह के इंसानों के जीवाश्म मिले हैं. इस कंकाल की खोपड़ी बहुत बड़ी और चौड़ी थी. जैसे निएंडरथल मानवों की होती थी. लेकिन इनमें और डेनिसोवैन प्रजाति के बीच कुछ कॉमन चीजें भी थीं. 

जब इन जीवाश्मों की स्टडी की गई तो पता चला कि ये बड़े दिमाग वाले प्राचीन इंसान थे. जो करीब 3 लाख से 50 हजार साल पहले तक मौजूद थे. अब यह स्टडी नेचर कम्यूनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुई है. इनके जीवाश्म चीन के शुचांग और शुजियायो में मिले थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement