चीन में बड़े सिर वाले इंसानों की नई प्रजाति का पता चला है. इस प्रजाति का नाम है होमो जुलूएनसिस (Homo Juluensis) यानी बड़ा सिर या बिग हेड. ये प्रजाति चीन में 3 लाख से 50 हजार साल के बीच मौजूद थी. हमारा इवोल्यूशन होमो सैपियंस से हुआ है. जो करीब 3 लाख पहले विकसित हुए. तेजी से अफ्रीका, यूरोप और एशिया में फैल गए. लेकिन चीन में जो प्रजाति मिली है वो क्या है?
ये आधुनिक इंसानों के आने से ठीक पहले के होमोनिन्स (Homonins) हैं क्या? जो 7 से 3 लाख साल पहले धरती पर मौजूद थे. चार लाख साल पृथ्वी पर राज किया है. उस समय दुनिया के अलग-अलग कोनों में इंसानों की अलग-अलग प्रजाति मौजूद थी. जैसे यूरोप में होमो हिडेलबर्गेनसिस और मध्य चीन में होमो लोंगी. इनके जीवाश्म मिले हैं. इसलिए वैज्ञानिक इनकी स्टडी करके ये पुष्टि करते हैं कि उस समय भी प्राचीन इंसानों की कई प्रजातियां थीं.
यह भी पढ़ें: PSVL-C59/PROBA-3 Mission: कल होगी ISRO की बड़ी लॉन्चिंग, एक Video से समझिए पूरा मिशन... यहां देख सकते हैं लाइव
होमो सैपियंस से जुड़ा है रिश्ता
चीन में अभी जिस प्रजाति की पुष्टि हुई है, उन्हें वैज्ञानिक आर्केइक होमो सैपियंस भी कह रहे हैं. या मिडिल प्लीस्टोसीन होमो भी कहते हैं. यानी कुल मिलाकर ये बीच के समय के हैं. हवाई यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजिस्ट क्रिस्टोफर बे और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के इंस्टीट्यूट ऑफ वर्टिब्रेट पैलेंटियोलॉजिस्ट शियुजी वू ने इंसानों की इस नई प्रजाति को खोजा है.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी का एक सीक्रेट टेस्ट और पड़ोसियों में खौफ... पूरा चीन-PAK इस मिसाइल की रेंज में
निएंडरथल मानवों जैसी खोपड़ी
इनकी स्टडी इस साल पैलियोएंथ्रोपोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई थी. जिसमें इन लोगों ने बताया कि उत्तरी चीन में अलग तरह के इंसानों के जीवाश्म मिले हैं. इस कंकाल की खोपड़ी बहुत बड़ी और चौड़ी थी. जैसे निएंडरथल मानवों की होती थी. लेकिन इनमें और डेनिसोवैन प्रजाति के बीच कुछ कॉमन चीजें भी थीं.
जब इन जीवाश्मों की स्टडी की गई तो पता चला कि ये बड़े दिमाग वाले प्राचीन इंसान थे. जो करीब 3 लाख से 50 हजार साल पहले तक मौजूद थे. अब यह स्टडी नेचर कम्यूनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुई है. इनके जीवाश्म चीन के शुचांग और शुजियायो में मिले थे.