scorecardresearch
 

Aliens ने बनाए थे 'पिरामिड'? खुले UFO से जुड़े बड़े राज

Do aliens exist: एलियंस को लेकर दुनिया में कई मिथक हैं, इन सारे मिथक का जवाब एक हालिया डॉक्‍युमेंट्री 'Do aliens exist? | Decoded' में देने की कोशिश की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (गेटी)
सांकेतिक फोटो (गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलियंस के अस्तित्‍व पर हुई बात
  • पुरानी सभ्‍यताओं से क्‍या था कनेक्‍शन ?

Do aliens exist: क्‍या एलियंस होते हैं, इसे लेकर दुनिया में कई मत रहे हैं. कई लोग UFO (Unidentified flying object) देखने का दावा करते रहे हैं. लोगों का मानना है कि पृथ्‍वी के बाहर भी एक दुनिया हैं, जहां एलियंस रहते हैं. इन सारे राजों को खोलती और उन पर बात करती एक डॉक्‍युमेंट्री (Documentary) 'Do aliens exist? | Decoded' अल जजीरा (Al Jazeera) के यूट्यूब चैनल पर 6 फरवरी को रिलीज हुई है. 

Advertisement

इस फिल्‍म में एलियंस को लेकर कई अहम राज खोले गए हैं. फिल्‍म में हॉलीवुड एक्‍टर Amr Waked ने एलियंस से जुड़े हर उस पहलू के बारे में बताने की कोशिश की है. मसलन, क्‍या पुरानी सभ्‍यता के लोग भी क्‍या एलियंस पर विश्‍वास करते थे, अफ्रीका की कई जनजातियों का एलियंस से क्‍या कोई कनेक्‍शन था. ऐसे कई दिलचस्‍प पहलू इस फिल्‍म में बताए गए हैं.

पुरानी सभ्‍यता से क्‍या है कनेक्‍शन 

Amr Waked ने फिल्‍म की शुरुआत में सवाल उठाया कि क्‍या एलियंस वाकई होते हैं? चूंकि उनका जन्‍म इजिप्‍ट में हुआ था, ऐसे में उन्‍होंने पिरामिड की बनावट और एलियंस के इसके साथ कनेक्‍शन पर जो थ्‍योरी है, उस बारे में भी बात की है. उन्‍होंने डॉक्‍युमेंट्री में दावा किया है कि ऐसा कहा जाता है कि एलियंस ने इसको बाहर से बनाने में मदद की थी.

Advertisement

एलियंस और पुरानी सभ्‍यताओं में क्‍या कनेक्‍शन है, इस बात को तलाशने के लिए Amr Waked ने कई किताबों को भी पढ़ा, इनमें Chariots of the Gods? शामिल है. ये किताब Erich von Däniken ने लिखी थी. जिसमें बताया गया है कि कैसे बड़ी इमारतें जैसे कि पिरामिड बने.

जनजाति और अंतरिक्ष विज्ञान

डॉक्‍युमेंट्री में उन्‍होंने एक और किताब The Sirius Mystery का हवाला भी दिया है. इस किताब को अमेरिकी लेखक Robert K. G. Temple ने लिखा था. इस किताब में अफ्रीकी देश माली के डोगोन जनजाति का उदाहरण किदया गया है. इस जनजाति को खगोल अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर काफी एडवांस जानकारी थी. हालांकि, इस जनजाति को ऐसी जानकारी कैसे मिलती थी, इस पर भी कई रहस्‍य बरकरार हैं. लेखक Lynn Picknett से भी Amr Waked ने बात की है.  इसके अलावा भी उन्‍होंने  इस फिल्‍म में कई अहम लोगों से बात की है. जो एलियंस पर अपनी राय रखते हैं. 

आप भी देख सकते हैं ये फिल्‍म 
 

 

 

Advertisement
Advertisement