scorecardresearch
 

World Snake Day: क्या सांप अपने अंडे-संपोले को खा जाते हैं... जानिए इसके पीछे की असली वजह

बच्चे सबके होते हैं. भूख सबको लगती है. लेकिन क्या सांप भूख लगने पर अपने बच्चों को खा जाता है. या अपने ही दिए अंडों को सांप निगल जाता है. इसे लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. आइए आपको बताते हैं कि सांप असल में अपने अंडों और बच्चों के साथ क्या करता है?

Advertisement
X
सांपों के लेकर कई गलतफहमियां हैं दुनिया में. जिसमें से एक ये भी है कि सांप अपने अंडे खाते हैं क्या? (फोटोः गेटी)
सांपों के लेकर कई गलतफहमियां हैं दुनिया में. जिसमें से एक ये भी है कि सांप अपने अंडे खाते हैं क्या? (फोटोः गेटी)

एक साधारण भ्रांति है कि सांप भूख लगने पर अपने अंडे खा जाता है. अपने बच्चों को खा जाता है. ये पूरी तरह से सही नहीं है. यह बात सही है कि कुछ प्रजातियों के सांप जरूरत पड़ने पर ही अपने अंडों और बच्चों को खाते हैं. लेकिन सभी सांप ऐसा नहीं करते. 

Advertisement

यह भी गलतफहमी है कि सांप अपने अंडों या बच्चों को नहीं पहचानते? बखूबी पहचानते हैं. कुछ पाइथन और कोबरा की प्रजाति के सांप तो अपने अंडों की सुरक्षा करते हैं. अपने शरीर को वाइब्रेट यानी कंपकंपाते हैं ताकि अंडों को इंक्यूबेट कर सकें. उसमें पल रहे बच्चे को अंडे से बाहर ला सके. 

यह भी पढ़ें: क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके... क्या कहता है विज्ञान?

लेकिन सवाल हर बार ये उठता है कि सांप अपना अंडा क्यों खाता है? सांप ऐसा बेहद ही विपरीत परिस्थितियों में करता है. कोई भी जीव अपने बच्चे या अंडे को खत्म नहीं करना चाहता. ऐसा सिर्फ तब होता है, जब वह किसी अद्भुत स्तर के भयानक मुसीबत में फंसा हुआ हो. 

Egg Eating Snake, Do Snake Eat Their own Eggs or Offspring

कब खाते हैं सांप अपने अंडे या बच्चों को? 

Advertisement

सांप सिर्फ नीचे दिए गए इन परिस्थितियों में ही अपने अंडों या बच्चों को खाते हैं. क्योंकि सभी सांप ऐसा नहीं करते. बेहद कम प्रजातियों के सांप ही अपने अंडे-बच्चों को खाते हैं. ज्यादातर अपने अंडों की सुरक्षा करते हैं. 

शारीरिक पोषण... अगर सांप को लगता है कि उसके शरीर की ताकत, विकास और जिंदा रहने के लिए अंडा या बच्चा खाना जरूरी है, तो वह खा लेता है. अंडे प्रोटीन से भरे होते हैं. इससे सांपों को सर्वाइवल के लिए ताकत और ऊर्जा मिलती है. 

यह भी पढ़ें: असम में मिला हैरी पॉटर का हरा सांप... दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में एक

प्रजनन रणनीति... सांपों की कुछ प्रजातियां अपने अंडों या बच्चों को इसलिए खाते हैं, ताकि पोषक तत्वों को रिसाइकिल कर सकें. भविष्य के प्रजनन के लिए ऊर्जा और ताकत जुटा सकें. वो सारे अंडे नहीं खाते. कुछ को खाते हैं. ताकि बचे हुए अंडों को विकसित करने में उनकी ज्यादा ऊर्जा न बर्बाद हो. 

Egg Eating Snake, Do Snake Eat Their own Eggs or Offspring

प्राकृतिक कारण... कई बार सांप के अंडों पर अन्य जीवों की नजर रहती है. या प्राकृतिक वजह से वो खराब होने वाले होते हैं. ऐसे में सांप के पास कोई विकल्प नहीं बचता. वो अपने अंडों को खाकर शिकारियों से संघर्ष की स्थिति को खत्म कर देता है. साथ ही अपनी ऊर्जा को बचा लेता है. 

Advertisement

दबाव, तनाव और बेचैनी...  जब भी सांप तनाव, गुस्से या बेचैनी में होता है. तब भी वह अपना अंडा या बच्चा खा सकता है. ये तनाव, दबाव और बेचैनी उन्हें अपने पर्यावरण, शिकारी या बंधक बनने की स्थिति में आता है. 

यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!

आनुवांशिक प्रवृतियां... सांपों की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं, जिनके अंदर जेनेटिक बिहेवियर ही ऐसा है कि वो अपने अंडों और बच्चों को खाते हैं. ये उनके इवोल्यूशन में है. साथ ही वो इसे प्रजनन रणनीति के तौर पर भी लेते हैं. लेकिन यह जानना जरूरी है कि सारे सांप ऐसा नहीं करते.

Live TV

Advertisement
Advertisement