scorecardresearch
 

Paris Olympic में उतरेगी ड्रोन टैक्सी, सैलानियों को दिखाएगी गेम... टेस्ट फ्लाइट में मिली जोरदार सफलता

पेरिस के पास एक एयरफील्ड में 10 नवंबर 2022 को पहली बार ड्रोन टैक्सी की उड़ान हुई. यह एक निजी कंपनी की ड्रोन टैक्सी है, जिसका नाम Volocopter है. फिलहाल ये एक परीक्षण उड़ान थी. 2024 से कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू होगी. आइए जानते हैं कि पेरिस में क्यों शुरू हो रही है ड्रोन टैक्सी सर्विस?

Advertisement
X
ये है वोलोकॉप्टर कंपनी की वोलोसिटी ड्रोन टैक्सी, जिसे पेरिस ओलंपिक में उड़ाने की चल रही है तैयारी. (फोटोः रॉयटर्स)
ये है वोलोकॉप्टर कंपनी की वोलोसिटी ड्रोन टैक्सी, जिसे पेरिस ओलंपिक में उड़ाने की चल रही है तैयारी. (फोटोः रॉयटर्स)

10 नवंबर 2022 को पेरिस के बाहर मौजूद एक एयरफील्ड में ड्रोन टैक्सी सर्विस की पहली उड़ान हुई. पहली फ्लाइट सफल रही. यह टैक्सी एक इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर है, जिसमें कई रोटर लगे हैं. पहला परीक्षण पारंपरिक एयर ट्रैफिक के बीच किया गया ताकि इसकी उड़ान क्षमता की जांच की जा सके. 

Advertisement

इस ड्रोन टैक्सी की शुरुआत करने वाली कंपनी का नाम है वोलोकॉप्टर (Volocopter). यह एक जर्मन कंपनी है. ड्रोन टैक्सी का नाम वोलोसिटी (Volocity) है. यह एक बड़ा ड्रोन है, जिसमें आठ रोटर लगे हैं. परीक्षण के दौरान इसने पेरिस के बाहर मौजूद पोंतो-कॉर्मीलेस एयरफील्ड से उड़ान भरी. इसके बाद इसने एक चक्कर मारा. फिर इसी एयरफील्ड पर वापस लैंड कर गई. 

वोलोकॉप्टर कंपनी के सीईओ डर्क होक ने कहा कि हम अगले 18 महीनों में इस ड्रोन टैक्सी की उड़ान के कई परीक्षण करेंगे. कॉमर्शियल उड़ान के लिए सर्टिफिकेट लेंगे. हमारी छोटी कॉमर्शियल उड़ाने साल 2024 में होंगी. इसकी शुरुआत Paris Summer Olympic Games के दौरान की जाएगी. ताकि दुनिया को हम एक बेहतर तकनीक और सुखद यात्रा का अनुभव करा सकें. 

डर्क होक ने बताया कि वोलोसिटी दो सीटर ड्रोन टैक्सी है. जो पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. यह एक निश्चित जगह से उड़ान भर कर दूसरी तय जगह पर लैंड करेगी. परीक्षण के दौरान इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति को बिठाकर उड़ाया गया था. ड्रोन टैक्सी को लेकर फिलहाल कई तरह के काम करने हैं, जैसे इंफ्रास्ट्रक्टर विकसित करना. एयरस्पेस इंटीग्रेशन करना और लोगों के बीच इसे पहचान दिलाना. ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सकें. 

Advertisement
पेरिस के बाहर एक एयरफील्ड में इस वोलोसिटी ड्रोन टैक्सी की सफल उड़ान कराई गई. (फोटो- रॉयटर्स)
पेरिस के बाहर एक एयरफील्ड में इस वोलोसिटी ड्रोन टैक्सी की सफल उड़ान कराई गई. (फोटो- रॉयटर्स)

परीक्षण के दौरान वोलोसिटी को उड़ाने वाले पायलट पॉल स्टोन ने कहा कि यह ड्रोन डिजिटल फ्लाई-बाय वायर सिस्टम पर काम करती है. इसे किसी आम हेलिकॉप्टर की तुलना में ज्यादा आसानी से उड़ाया जा सकता है. जब आप आम हेलिकॉप्टर में एक कंट्रोल पर काम करकते हैं, तब तीन चीजें होती हैं. आपको सिर के ऊपर भी बटन दबाने होते हैं. पेट के सामने कीबोर्ड्स पर नजर रखना होता है. इसके अलावा कई तरह के कॉर्डिनेशन करने होते हैं. लेकिन इसमें यह सब बेहद आसानी से हो जाता है. 

पेरिस में अर्बन मोबिलिटी सुविधाओं की प्रेसिडेंट वैलेरी पेक्रीज ने कहा कि हमने इस प्रोजेक्ट को फाइनेंसियल सपोर्ट दिया है. हम चाहते हैं कि शहर के अंदर वर्टिकल टेकऑफ करने वाली उड़ान सेवा शुरू हो. यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाला परिवहन सिस्टम है. इसमें एडवेंचर, आनंद और मजेदार यात्रा है. हमारी योजना है कि इसकी सेवा ओलंपिक गेम्स की शुरुआत के साथ शुरू हो जाए.

Advertisement
Advertisement