10 नवंबर 2022 को पेरिस के बाहर मौजूद एक एयरफील्ड में ड्रोन टैक्सी सर्विस की पहली उड़ान हुई. पहली फ्लाइट सफल रही. यह टैक्सी एक इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर है, जिसमें कई रोटर लगे हैं. पहला परीक्षण पारंपरिक एयर ट्रैफिक के बीच किया गया ताकि इसकी उड़ान क्षमता की जांच की जा सके.
इस ड्रोन टैक्सी की शुरुआत करने वाली कंपनी का नाम है वोलोकॉप्टर (Volocopter). यह एक जर्मन कंपनी है. ड्रोन टैक्सी का नाम वोलोसिटी (Volocity) है. यह एक बड़ा ड्रोन है, जिसमें आठ रोटर लगे हैं. परीक्षण के दौरान इसने पेरिस के बाहर मौजूद पोंतो-कॉर्मीलेस एयरफील्ड से उड़ान भरी. इसके बाद इसने एक चक्कर मारा. फिर इसी एयरफील्ड पर वापस लैंड कर गई.
German air taxi maker Volocopter conducted the first flight of its electric air taxi in conventional air traffic outside of Paris pic.twitter.com/UlxUQDpmYP
— Reuters (@Reuters) November 11, 2022
वोलोकॉप्टर कंपनी के सीईओ डर्क होक ने कहा कि हम अगले 18 महीनों में इस ड्रोन टैक्सी की उड़ान के कई परीक्षण करेंगे. कॉमर्शियल उड़ान के लिए सर्टिफिकेट लेंगे. हमारी छोटी कॉमर्शियल उड़ाने साल 2024 में होंगी. इसकी शुरुआत Paris Summer Olympic Games के दौरान की जाएगी. ताकि दुनिया को हम एक बेहतर तकनीक और सुखद यात्रा का अनुभव करा सकें.
डर्क होक ने बताया कि वोलोसिटी दो सीटर ड्रोन टैक्सी है. जो पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. यह एक निश्चित जगह से उड़ान भर कर दूसरी तय जगह पर लैंड करेगी. परीक्षण के दौरान इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति को बिठाकर उड़ाया गया था. ड्रोन टैक्सी को लेकर फिलहाल कई तरह के काम करने हैं, जैसे इंफ्रास्ट्रक्टर विकसित करना. एयरस्पेस इंटीग्रेशन करना और लोगों के बीच इसे पहचान दिलाना. ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सकें.
परीक्षण के दौरान वोलोसिटी को उड़ाने वाले पायलट पॉल स्टोन ने कहा कि यह ड्रोन डिजिटल फ्लाई-बाय वायर सिस्टम पर काम करती है. इसे किसी आम हेलिकॉप्टर की तुलना में ज्यादा आसानी से उड़ाया जा सकता है. जब आप आम हेलिकॉप्टर में एक कंट्रोल पर काम करकते हैं, तब तीन चीजें होती हैं. आपको सिर के ऊपर भी बटन दबाने होते हैं. पेट के सामने कीबोर्ड्स पर नजर रखना होता है. इसके अलावा कई तरह के कॉर्डिनेशन करने होते हैं. लेकिन इसमें यह सब बेहद आसानी से हो जाता है.
पेरिस में अर्बन मोबिलिटी सुविधाओं की प्रेसिडेंट वैलेरी पेक्रीज ने कहा कि हमने इस प्रोजेक्ट को फाइनेंसियल सपोर्ट दिया है. हम चाहते हैं कि शहर के अंदर वर्टिकल टेकऑफ करने वाली उड़ान सेवा शुरू हो. यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाला परिवहन सिस्टम है. इसमें एडवेंचर, आनंद और मजेदार यात्रा है. हमारी योजना है कि इसकी सेवा ओलंपिक गेम्स की शुरुआत के साथ शुरू हो जाए.