दुबई की साफ-सुथरी और चमकती सड़कें इस समय पानी की नहरें बनी हुई हैं. रेगिस्तानी शहर में बाढ़ आई हुई है. वजह थी तूफानी बारिश. अचानक बदले हुए इस मौसम की वजह पता की जा रही है. क्योंकि ऐसे अचानक मौसम के बदलने से वैज्ञानिक और दुनिया हैरान है. दुबई प्रशासन ने लोगों को समुद्री किनारों पर जाने से मना कर दिया है.
Major flood on the streets due to heavy rains in the Dubai, UAE 🇦🇪 (17.11.2023)
— Disaster News (@Top_Disaster) November 17, 2023
Source: Saudi Weather gr
TELEGRAM JOIN 👉 https://t.co/9cTkji5aZq pic.twitter.com/EgGLeMw8CF
दुबई पुलिस ने लोगों को कहा है कि मिट्टी और रेत वाले इलाकों में लोग न जाएं. क्योंकि तेज बारिश और बाढ़ की वजह से वहां जमीन धंसने का खतरा है. ऐसी जगहों पर फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ भी आ सकती है.
संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल सेंटर ऑफ मेटियोरोलॉजी ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्योंकि मौसम लगातार गंभीर हो रहा है. मौसम के बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग माना जा रहा है.
The conditions after heavy rain in Dubai, UAE 🇦🇪 | 17 November 2023 | #floods #flooding #Dubai #UAE pic.twitter.com/LKwy6lVCAl
— Disaster Tracker (@DisasterTrackHQ) November 17, 2023
इस खराब मौसम की वजह से पूरे संयुक्त अरब अमीरात में यातायात चौपट हो गया है. खासतौर से दुबई में. सड़कों पर गाड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है. जबकि, फ्लाइट्स भी रोक दी गई हैं.
दुबई पुलिस ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत कर रही है. सोशल मीडिया पर दुबई की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
#dubaiflood right now
— Torsum Zulfiqar (@SalmanTorsum) November 17, 2023
END TIME – UAE: in the meantime, a kiosk has been captured by floods in the Wadi of Shawka Shawl
END TIME – UAE: The city of Dubai has been flooded due to unusual rainfall, today. pic.twitter.com/Bq9bFwOnoh
वीडियो इतने डराने वाले हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. दुबई की म्यूनिसिपलिटी ने बाढ़ की स्थिति को गंभीर होने से बचने के लिए तैयारी कर ली है. लोगों तक पानी का स्तर बढ़ने या घटने की सूचना दी जा रही है.
ड्रेनेज सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही यह भी नजर रखा जा रहा है कि अगर बारिश और हुई तो क्या करना है.
Floods in Dubai and Saudia pic.twitter.com/RAVIGqbYGy
— Lucy Ambati (@AmbatiLucy) November 18, 2023
संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने कहा है कि अगर बारिश और होती है तो दफ्तरों को बंद कर दिया जाएगा. लोग शिफ्ट में काम कर सकते हैं. सुविधानुसार अपने घरों से काम कर सकते हैं.
प्राइवेट सेक्टर को फ्लेक्सिबल वर्किंग अरेंजमेंट करने को कहा गया है. कर्मचारियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए यह तैयारी की जा रही है.