scorecardresearch
 

Earth's Rotation Direction: धरती से इतना पानी निकाला कि ढाई फीट खिसक गया दक्षिणी ध्रुव

इंसानों ने धरती से इतना पानी निकाला कि पृथ्वी का दक्षिणी ध्रुव 30 साल में करीब ढाई फीट खिसक गया है. धरती अलग-अलग चीजों से बनी है. समुद्र, वायुमंडल, टेक्टोनिक प्लेट... इन सबका अपना द्रव्यमान है. किसी का भी द्रव्यमान बदलता है तो सीधा असर ध्रुवों पर पड़ता है. जानिए कैसे खिसक रहा है धरती का दक्षिणी ध्रुव...

Advertisement
X
इंसानों ने धरती से इतना ज्यादा पानी निकाल लिया है कि इसका असर दक्षिणी ध्रुव के मूवमेंट पर पड़ रहा है. (फोटोः गेटी)
इंसानों ने धरती से इतना ज्यादा पानी निकाल लिया है कि इसका असर दक्षिणी ध्रुव के मूवमेंट पर पड़ रहा है. (फोटोः गेटी)

धरती का दक्षिणी ध्रुव (South Pole) अपनी जगह बदल रहा है. कभी पश्चिम की तरफ. कभी पूरब की तरफ. ऐसा इसलिए हो रहा है. क्योंकि इंसान जमीन के अंदर से बहुत ज्यादा पानी निकाल रहा है. इससे धरती के अंदर की भूगर्भीय स्थितियां बदल रही है. 

Advertisement

सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने दावा किया है कि पिछले 30 साल में धरती का दक्षिण ध्रुव पूर्व दिशा की तरफ 78.48 सेंटीमीटर यानी करीब ढाई फीट खिसक चुका है. जो फिर वापस कब लौटेगा, इसका पता नहीं चल पा रहा है. यह एक बेहद खतरनाक स्थिति है. इससे मौसम बदलेगा. आपदाएं आ सकती हैं. 

सियोल यूनिवर्सिटी के अर्थ साइंस विभाग के साइंटिस्ट की-वियोन सियो ने बताया कि दक्षिणी ध्रुव 64.16°E की तरफ खिसकता जा रहा है. ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया भर के इंसान धरती के अंदर से करोड़ों टन पानी निकाल रहे हैं.  

South Pole Motion
धरती से पानी निकालने का खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा. (फोटोः गेटी)

इंसानों ने निकाला इतना पानी, धरती हो रही खोखली

की-वियोन और उनके साथियों ने पता किया कि 1993 से 2010 के बीच पूरी धरती के अंदर से इंसानों ने 2150 गीगाटन पानी निकाला है. पानी निकालने की वजह से साउथ पोल खिसक रहा है. 

Advertisement

अंदर से निकलने वाले पानी इस्तेमाल करने के बाद वापस उन्हें नदियों के जरिए समुद्र में वापस भेज दिया जाता है. जिससे पानी जमीन के अंदर पहुंचने के बजाय ऊपर टिका रहता है. इससे ध्रुवीय मूवमेंट में अंतर आता है. पूरी दुनिया में ग्राउंडवाटर स्टोरेज हर साल 4.36 सेंटीमीटर के हिसाब से बदलता है. 

Polar Motion
100 साल तक हरी लाइन की तरफ जा रहा था दक्षिणी ध्रुव. 30 साल से लाल रेखा की तरफ जा रहा है. (मैपः जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स)

क्या होता है ध्रुवीय मूवमेंट? 

समझने वाली बात ये है कि ध्रुवों का मूवमेंट क्या होता है. यानी धरती का अपनी धुरी पर घूमते समय उसका उसके क्रस्ट यानी ऊपरी सतह से क्या संबंध बनता है. जब धरती अपनी धुरी पर घूमती है. तब ऊपरी हिस्सा यानी क्रस्ट भी खिसकता है. साथ ही वायुमंडल, समुद्र, पृथ्वी का ठोस हिस्सा और तरल पदार्थों का मूवमेंट प्रभावित होता है. 

जब इन सबमें बदलाव आता है, तब उससे द्रव्यमान का विभाजन (Mass Distribution) होता है. ये विभाजन ही ध्रुवीय मोशन को प्रभावित करता है. साथ ही धरती की उसकी धुरी पर घूमने की गति भी प्रभावित होती है. इनमें से कई वजहें मौसमी हो सकती हैं. जैसे मौसमी बदलाव की वजह से हर साल पोलर मोशन के साइकिल में बदलाव आता है. 

Advertisement

South Pole Movement

कैसे बदलता है धरती से बड़ी चीजों का द्रव्यमान? 

ध्रुव हर साल कुछ मीटर खिसकते हैं. वापस अपनी जगह चले आते हैं. कई बार यह प्रक्रिया एक दिशा में होती है. जैसे किसी बड़े बर्फ के टुकड़े का पिघलना. जैसे हिमयुग में एक ऐसा ही बड़ा टुकड़ा पिघला था. हिमयुग के पिघलने का समय 20 हजार साल पहले शुरू हुआ था. जो 11,700 साल पहले बंद हुआ. इसकी वजह से द्रव्यमान के विभाजन में काफी अंतर आया था. 

धरती पर मौजूद हर बड़ी चीज. जैसे- समुद्र, महाद्वीप, टेक्टोनिक प्लेट, अंदर फूटता लावा या धरती का केंद्र. उसके घुमाव के साथ घूमता भी है और उसे प्रभावित भी करता है. इन सबका अपना द्रव्यामान है. सब आपस में जुड़े हुए हैं. किसी का भी द्रव्यमान बदलता है तो सब पर असर पड़ता है. साथ ही ध्रुवों के मूवमेंट पर भी असर पड़ता है. जमीन से ज्यादा पानी निकालने की वजह से द्रव्यमान के विभाजन में अंतर आया है. ग्राउंड वाटर ध्रुवीय मूवमेंट पर असर डालने वाला दूसरा सबसे बड़ा फैक्टर है. 

Advertisement
Advertisement