scorecardresearch
 

23 हजार फीट गहरे पानी में मिला मलबा, 78 साल पहले डूबा था अमेरिकी जहाज

1944 में बैटल ऑफ समर के दौरान समुद्र में डूबे अमेरिकी जहाज को खोजकर्ताओं ने ढूंढ निकाला है. खास बात यह है कि इतनी गहराई में अब तक कोई जहाज नहीं पाया गया था.  

Advertisement
X
द्वितीय विश्वयुद्ध में बना था 'सैमी बी' जहाज (Photo: Caladan Oceanic and EYOS)
द्वितीय विश्वयुद्ध में बना था 'सैमी बी' जहाज (Photo: Caladan Oceanic and EYOS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द्वितीय विश्व युद्ध में बना था जहाज
  • 1944 में युद्ध के दौरान डूब गया था

फिलीपीन सागर (Philippine Sea) में खोजकर्ताओं को डूबे हुए जहाज का मलबा मिला है. इसकी खास बात यह है कि यह अब तक का सबसे गहराई में मिलने वाला जहाज है. खोजकर्ताओं ने इसे 22,621 फीट (6,895 मीटर) की गहराई में खोजा है.

Advertisement

जहाज यूएसएस सैमुअल बी रॉबर्ट्स (USS Samuel B Roberts) के अवशेषों को हाल ही में, अरबपति खोजकर्ता विक्टर वेस्कोवो (Victor Vescovo) और सोनार विशेषज्ञ (Sonar specialist) जेरेमी मोरिजेट (Jeremie Morizet) ने खोजा है. इस जहाज को सैमी बी (Sammy B) भी कहा जाता है.

Shipwreck
जहाज के साथ क्रू के 89 सदस्य भी डूब गए थे (Photo: Caladan Oceanic and EYOS)

यह 306 फुट लंबा जहाज एक मारक जहाज था, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका की नौसेना के लिए बनाया गया था. लेटे खाड़ी (Leyte Gulf) की बड़ी लड़ाई का हिस्सा रहे बैटल ऑफ समर (Battle off Samar) में, जापान के साथ आमने सामने की लड़ाई के दौरान, अक्टूबर 1944 में ये पानी में डूब गया था. इस जहाज में 224 क्रू मेंबर्स थे, जिसमें से 89 जहाज के साथ ही डूब गए थे.

Advertisement

इस जहाज की लोकेशन के बारे में सटीक जानकारी नहीं थी. सबमर्सिबल व्हीकल और सोनार-बीमिंग जहाजों के इस्तेमाल से, कैलाडन ओशनिक (Caladan Oceanic) के संस्थापक वेस्कोवो और EYOS खोज दल ने, 17 और 24 जून के बीच छह डाइव कीं. 18 जून को तीन-ट्यूब वाले टॉरपीडो लांचर की मदद से, वे मलबा ढूंढने में कामयाब रहे.  

 

गोताखोरों ने सैमी बी को 22,621 फिट की गहराई में, दो टुकड़ों में टूटा हुआ पाया. यह अब तक का खोजा गया सबसे गहरा मलबा है. इससे पहले, वेस्कोवो ने पिछले साल 21223 फीट की गहराई में यूएसएस जॉनस्टन को खोजा था.

Advertisement
Advertisement