scorecardresearch
 

अमेरिका के पिता-बेटी ने डिकोड किया Alien Signal, मंगल ग्रह से आया था संदेश

पिछले साल मई में मंगल का चक्कर लगा रहे यूरोपियन स्पेस एजेंसी के सैटेलाइट ने अंतरिक्ष में मिला एक सिग्नल धरती पर भेजा. उसके बाद इस सिग्नल को डिकोड करने के लिए कॉम्पीटिशन रखा. इसका राज खोला अमेरिकी बेटी-पिता की टीम ने. इस काम में साल भर लग गया. लेकिन अब एलियन सिग्नल डिकोड हो गया है.

Advertisement
X
ये है यूरोपियन स्पेस एजेंसी का वो सैटलाइट जिसने एलियन सिग्नल पकड़कर धरती पर भेजा था. (फोटोः ESA)
ये है यूरोपियन स्पेस एजेंसी का वो सैटलाइट जिसने एलियन सिग्नल पकड़कर धरती पर भेजा था. (फोटोः ESA)

साल भर की मेहनत के बाद अमेरिकी पिता-बेटी की टीम ने वो एलियन सिग्नल डिकोड कर लिया है, जिसे मंगल ग्रह से भेजा गया था. इन दोनों का नाम है केन शैफिन और केली शैफिन. इस सिग्नल को पिछले साल मई में यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर (TGO) ने मंगल से रिसीव करके धरती पर भेजा था. 

Advertisement

इस सिग्नल को डिकोड करने के लिए SETI Institute, Green Bank Observatory, ESA और INAF ने मिलकर एक सिटिजन साइंटिस्ट कॉम्पीटिशन रखा. धरती पर मौजूद तीन रेडियो एस्ट्रोनॉमी ऑब्जरवेटरी ने इस संदेश को पकड़ा. फिर उसे डिकोड किया. दस दिन बाद दुनिया भर से पांच हजार से ज्यादा सिटिजन साइंटिस्ट इस सिग्नल को और डिकोड करने में लग गए. ये सभी ऑनलाइन ये काम कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: 'दुनिया को खत्म कर देगा Apophis एस्टेरॉयड', ISRO चीफ ने तबाही को लेकर चेताया

Alien Signal From Mars

खुलासा किसने किया इस कोड का 

अमेरिका के केन और केली शैफिन ने इस सिग्नल को डिकोड किया. जिसमें सफेद डॉट्स और लाइन्स के पांच झुंड थे. जिनका बैकग्राउंड काला था. ये कोशिका के बनने की तरफ इशारा कर रहे थे. यानी जीवन के निर्माण की ओर. केन और केली ने बताया कि हमारे डिकोडेड मैसेज में पांच अमीनो एसिड्स हैं, जो ब्रह्मांड में जीवन निर्माण करते हैं. ये सभी जैविक मॉलीक्यूलर डायग्राम हैं. यानी लाइफ देने वाले अमीनो एसिड्स के डायग्राम.

Advertisement

इन ब्लॉक्स में आपको 1,6, 7, 8 पिक्सेल के एटॉमिक नंबर मिलेंगे. यानी हाइड्रोजन, कार्बन, नाइट्रोजन और ऑक्सीजन. सिंगल और डबल बॉन्ड्स से इन डायग्राम में लाइन्स बनी हैं. जैसे आम एटॉमिक डायग्राम में होती हैं. डॉट्स उन्हें जोड़ने का काम करते हैं. 

यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह की बर्फीली चादरों के नीचे Alien जीवन की संभावना, स्टडी

Alien Signal From Mars

सिग्नल तो डिकोड हो गया अब आगे क्या?

केन और कैली ने सिग्नल को डिकोड कर लिया है लेकिन अब भी सिटिजन साइंटिस्ट लोग इसे समझने में लगे है. प्रतियोगिता अब भी चल रही है. अब अगला मकसद है इस डिकोडेड संदेश का अर्थ क्या है, वो समझने का. अब शैफिन परिवार अलग से कुछ टेस्ट करेगा. ताकि इसके पीछे छिपे संदेश को भी समझा जा सके. 

Live TV

Advertisement
Advertisement