एक प्रोफेशनल फिल्म मेकर ने अंतरिक्ष से जुड़ी फिल्म बनाने के लिए उसके कुछ हिस्सों को सच में अंतरिक्ष में जाकर फिल्माया. अंतरिक्ष में फिल्माए गए सीन्स वाली पहली फीचर-लेंथ फिल्म ने इस वीकेंड रूस के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. छह महीने पहले ही निर्देशक और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की 12 दिन की यात्रा की थी.
'व्यज़ोव' (Vyzov), या 'The Challenge' नाम की यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी. तब से अब तक रूस और अन्य सोवियत राज्यों में इस फिल्म को 14 लाख लोगों ने देखा और फिल्म ने 44.5 करोड़ रूबल (करीब 55 लाख डॉलर) की कमाई की है.
रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड (Yulia Peresild) जो फिल्म में एक थोरैसिक सर्जन की भूमिका निभा रही हैं, उन्हें एक बीमार कॉस्मोनॉट की जान बचाने के लिए एक इमरजेंसी मिशन पर अंतरिक्ष में भेजा जाता है. फिल्म के निर्देशक क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने फिल्म की कहानी लिखी और फिल्म को अंतरिक्ष में फिलमाया. मॉस्को में स्टेट क्रेमलिन पैलेस में कॉस्मोनॉटिक्स डे (12 अप्रैल) पर "द चैलेंज" की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें निर्देशक और फिल्म से जुड़े बाकी कलाकारों और क्रू ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल कॉस्मोनॉट्स एंटोन शाकप्लेरोव (Anton Shkaplerov) और ओलेग नोवित्स्की (Oleg Novitsky) ने भी शिरकत की थी, जो अक्टूबर 2021 में पेरसिल्ड और शिपेंको के साथ लॉन्च और लैंडिंग में साथ थे. इनके साथ कॉस्मोनॉट प्योत्र डबरोव (Pyotr Dubrov) भी शामिल थे, जो फिल्म की शूटिंग के वक्त स्पेस स्टेशन पर मौजूद थे. फिल्म 'द चैलेंज' में इन तीनों कॉस्मोनॉट्स ने भी हिस्सा लिया है, नोविट्स्की 'ओलेग बोगदानोव' का किरदार निभा रहे हैं, जिसे अंतरिक्ष में बेलीएवा के इलाज की ज़रूरत पड़ती है.
यह फिल्म, रूस के फेडरल स्पेस कॉर्पोरेशन Roscosmos, राज्य-नियंत्रित टेलीविजन नेटवर्क चैनल वन और प्रोडक्शन कंपनी येलो, ब्लैक एंड व्हाइट, के बीच एक ज्वाइंट प्रोजेक्ट थी. जिसका मकसद नई पीढ़ी के लिए रूसी स्पेस प्रोग्राम की मार्केटिंग करना था.
इस फिल्म को बनाने में कितनी लागत आई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन रूसी मीडिया के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की लागत कम से कम 905 मिलियन रूबल (1.16 करोड़ डॉलर) हो सकती है. मिडिल ईस्ट में फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. चीन और दुनिया भर के बाकी देशों में इसके डिस्ट्रिब्यूशन पर अभी फैसला लेना बाकी है.
फिल्म के प्रमोशन के लिए रोस्कोमोस ने सेंट्रल मॉस्को में सोयुज एमएस -18 डिसेंट मॉड्यूल को टेंपरेरी तौर पर डिस्प्ले के लिए रखा है. यह वो अंतरिक्ष यान है जो नोवित्स्की, पेरसिल्ड और शिपेंको को पृथ्वी पर वापस लाया और कजाकिस्तान में सुरक्षित लैंडिंग की.