scorecardresearch
 

प्रेम की पुकार बन गई चीत्कार... जब संबंध बनाने के बाद नर को ही खा गई मादा मेंढक

प्रजनन के समय में जरूरी नहीं कि हर नर की इच्छा पूरी हो जाए. कभी-कभी यह नर के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. सब निर्भर करता है मादा के मूड पर. नर के प्रेम की पुकार कब चीत्कार में बदल जाए, उसे पता ही नहीं चलता. और कुछ ही देर में ये चीत्कार मौन में बदल जाता है. ये कहानी है ऑस्ट्रेलिया के खास मेंढकों की.

Advertisement
X
यहां आप देख सकते हैं कि कैसे मादा मेंढक नर को खा रही है. (सभी फोटोः जॉन गुड)
यहां आप देख सकते हैं कि कैसे मादा मेंढक नर को खा रही है. (सभी फोटोः जॉन गुड)

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक द्वीप है - कूरागैंग आइलैंड. यहां पर हरे और सोने के रंग के बेल मेंढक पाए जाते हैं. नर और मादा दोनों. यहां पर वैज्ञानिकों ने देखा कि एक मादा मेंढक अपने नर को खा रही है. यह देखकर वैज्ञानिक हैरान हो गए. उन्होंने इस पूरे प्रोसेस की स्टडी की और इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में स्टडी छापी. 

Advertisement

यहां नीचे देखिए इसका Video

नर मेंढक को खाने से कुछ देर पहले ही माना ने खुशी से उसके साथ संबंध बनाया था. नर मेंढक फिर से संबंध बनाने की गुहार लगा रहा था. लगातार काफी तेज आवाज लगा रहा था. यानी टर्रा रहा था. थोड़ी देर बाद ऐसे लगा कि मादा इस बात से बहुत ज्यादा चिढ़ गई है. उसने नर को पीछे से पकड़ा और पूरा खा गई. 

यह भी पढ़ें: Dark Oxygen: समंदर में 13 हजार फीट की गहराई में मिला रहस्यमयी 'डार्क ऑक्सीजन', वैज्ञानिक हैरान

मोटी-बड़ी मादा मेंढक खा जाती है छोटे नर को

आमतौर पर इस प्रजाति के मेंढकों में मादा आकार में मोटी और बड़ी होती हैं. नर छोटे और दुबले होते हैं. वैज्ञानिकों की नजर इन मेंढकों पर इसलिए गई क्योंकि इस कूरागैंग आइलैंड बहुत तेज नर मेंढकों की आवाज आ रही थी. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल में पॉपुलेशन इकोलॉजी के शोधकर्ता जॉन गुड ने कहा कि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा था. पहली बार ऐसी मादा मेंढक को देखा जिसने अपने साथ संबंध बनाने वाले नर को ही खा लिया हो. 

Advertisement

Female Frog Eats Male Frog, Mating Season, Breeding Season

नर की चीत्कार सुनकर नजदीक पहुंचे थे वैज्ञानिक

नर मेंढक की दर्द भरी चीत्कार सुनकर जॉन और उनकी टीम के लोग नजदीक पहुंचे तो देखा कि आकार में बड़ी मादा मेंढक लगभग उस नर के शरीर का आधा हिस्सा निगल चुकी है. मादा मेंढक ने तालाब में बने एक बिल से नर को खींचकरक निकाला और मुंह में दबा लिया था. क्योंकि नर उसी बिल से दोबारा संबंध बनाने के लिए आवाज लगा रहा था. किसी तरह ये नर अपनी मादा के मुंह से निकला और तेजी से भागा. 

यह भी पढ़ें: लंदन जैसे शहर कैसे सोख लेते हैं आसमानी आफत... मुंबई-दिल्ली में बारिश क्यों बन जाती है तबाही?

Female Frog Eats Male Frog, Mating Season, Breeding Season

प्रजनन का समय बढ़ रहा था, इसलिए संबंध की मांग भी

इसके बाद जॉन और उनकी टीम ने और मेंढकों को खोजा. इस माहौल की डिटेल स्टडी की. तब पता चला कि यहां पर प्रजनन के लगातार तीन सीजन बन गए थे. इसलिए नर ज्यादा संबंध बनाने की डिमांड कर रहे थे. लेकिन यहां की मादा मेंढकों ने चिढ़ कर अपने साथ संबंध बनाने वाले नर मेंढकों को ही खाना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: असम में मिला हैरी पॉटर का हरा सांप... दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में एक

Female Frog Eats Male Frog, Mating Season, Breeding Season

सेक्सुअल कैनिबलिज्म नाम दिया वैज्ञानिकों ने इसे

Advertisement

जॉन ने इस प्रक्रिया को सेक्सुअल कैनिबलिज्म (Sexual Cannibalism) कहा. मेंढक जैसे उभयचर जीवों में कैनिबलिज्म आम है. लेकिन इसमें वयस्क नर छोटे बच्चों को खा जाते हैं. जैसे टैडपोल्स. लेकिन मादा किसी नर को खा जाए. ऐसा नजारा पहली बार सामने आया था. कई बार ऐसा भी होता है कि जब एक ही छोटे से जगह में ज्यादा उभयचर जीव आ जाते हैं, तो भी कैनिबलिज्म देखने को मिलता है. लेकिन टैडपोल्स का. 

यह भी पढ़ें: CO2 Rising: भारत के ऊपर किस तरह से मंडराते हैं कातिल कार्बन डाईऑक्साइड के बादल, देखिए NASA का Video

Female Frog Eats Male Frog, Mating Season, Breeding Season

मादा के लिए अच्छी बात भी देखने को मिली...

वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर मादा मेंढक प्रजनन के लिए किसी नर को चुनती है. उसके साथ संबंध बनाती है. इसके बाद उसे लगता है कि नर ज्यादा परेशान कर रहा है, तो उसे खा लेती है. इससे एक फायदा ये होता है कि प्रजनन के बाद उसके शरीर को जिन जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत है, उसे मिल जाता है. यह प्राकृतिक चयन प्रक्रिया है. मादा मेंढक नर की आवाज पर यह चुन लेती हैं कि किसके साथ संबंध बनाना है, किसे खाना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement