scorecardresearch
 

बंदरिया ने खा लिया अपना ही बच्चा, घटना देख हर कोई हैरान... वजह दिल दहला देगी

एक बंदरिया अपने ही मृत बच्चे का शव खा गई. दिल दहला देने वाली ये घटना यूरोप के एक चिड़ियाघर में हुई. मृत बच्चे के शव को लेकर बंदरिया कई दिनों तक घूमती रही. फिर एक दिन वह उसी शव को खाती हुई दिखाई पड़ी. इसके पीछे जो वजह है... वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X
इस तस्वीर में मृत बच्चे का शव लेकर उसे जगाने का प्रयास करती कुमासी बंदरिया. (फोटोः स्प्रिंगर नेचर)
इस तस्वीर में मृत बच्चे का शव लेकर उसे जगाने का प्रयास करती कुमासी बंदरिया. (फोटोः स्प्रिंगर नेचर)

यूरोप का एक चिड़ियाघर. लोग जानवरों को देखने आए थे. यहां पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जो दिल दहला देने वाला था. एक बंदरिया ने अपने ही बच्चे के शव को खाना शुरू कर दिया. हालांकि, ऐसा होता नहीं है. ये हरकत सिर्फ एक-दो प्रजाति के वानर ही करते हैं. ऐसे वानर यानी बंदर दुनिया में कम हैं, जो अपने ही बच्चे के शव को खाते हों. 

Advertisement

बच्चे को खाने के पीछे की वजह आपको बेहद अजीब लगेगी. साथ ही साइंटिफिकली सही भी. इससे पहले अगस्त 2020 की एक घटना बताते हैं. चेक गणराज्य के ड्वुर क्रालोव सफारी पार्क में ऐसा ही नजारा दिखा था. कुमासी नाम की बंदरिया अपने मृत बच्चे के शव को लेकर एक दिन तक घूमती रही. प्रयास करती रही कि वो जिंदा हो जाए. 

मृत जीव कहां उठते हैं? कुमासी बंदरिया ड्रिल (Mandrillus leucophaeus) प्रजाति से है. आमतौर इस प्रजाति के बंदर अपने कुनबे के मृत बंदरों के शव को नहीं खाते. कुमासी ने जब अपने बच्चे को खाया तो यह हैरान करने वाला नजारा था. बेहद दुर्लभ. दूसरे दिन ही उसने अपने बच्चे के शव के ज्यादातर हिस्सा नोंच-नोंचकर खा लिया. इस समय उसके पिंजड़े में मौजूद अन्य बंदरों ने ऐसा कुछ नहीं किया. 

Advertisement
Monkey Eating its Own Baby
अपने बच्चे के शव को खाती दिख रही है कुमासी बंदरिया. (फोटोः स्प्रिंगर नेचर)

बंदरिया मानने को तैयार नहीं कि बच्चा मर गया

इटली के पीसा यूनिवर्सिटी में प्राइमेट जीवविज्ञानी एलिजाबेथ पलागी ने बताया कि कुमासी ने बच्चे की मौत के बाद उसकी शव को अपने करीब रखा ताकि चिड़ियाघर के कर्मचारी और जांचकर्ता उसे हाथ न लगाएं. कुमासी यह मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसका बच्चा मर चुका हैं. वह लगातार उस लाश को अपनी आंखों के सामने रखती है. 

ये भी पढ़ेंः इससे पहले मृत बच्चे के शव का सामूहिक भोजन कर चुके हैं बंदर

आंखों-शरीर के हलचल से पता करते हैं जीवन

बंदर या कोई भी जीव बच्चे की आंखों की मूवमेंट से पता करते हैं कि बच्चा जिंदा है या नहीं. समय बीतता गया. आंखों में या शरीर में कोई हलचल नहीं. फिर उसने शव को घसीटकर पार्क के चारों तरफ फेंकना शुरू किया. लेकिन इसके पीछे की वजह समझ नहीं आ रही थी कि कुमासी ऐसा क्यों कर रही है. 

Monkey Eating its Own Baby

दोबारा एनर्जी हासिल करने के लिए खाया शव

वैज्ञानिकों का कहना है कि बंदरिया अपने ही बच्चे को खाकर गर्भावस्था के बाद खत्म हुई ऊर्जा को दोबारा हासिल करती है. ताकि वह फिर से मां बनने की प्रक्रिया को पूरा कर सके. इसलिए उसने बच्चे के शव को किसी और बंदर के साथ बांटा नहीं. क्योंकि उसे पोषक तत्वों की जरुरत थी.  

Advertisement

2019 कोस्टा रिका के में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां सफेद चेहरे वाले कैपुचिन बंदरिया ने अपने ही बच्चे को खाया था. जो एक पेड़ से गिरने पर मर गया था. हालांकि उसे खाने में पूरा समूह शामिल था. कैपुचिन बंदर आमतौर पर छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़े या फल-पत्ते खाते हैं. लेकिन अपने ही बच्चे का मांस खाना कैनिबलिज्म है. यानी अपनी ही प्रजाति के जीवों का भोजन करना. पिछले कुछ सालों से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 

मंगल ग्रह की इस स्टडी से हुआ हैरतअंगेज खुलासा!

Advertisement
Advertisement