scorecardresearch
 

सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले पहले व्यक्ति की दो महीने बाद मौत

सुअर की किडनी अपने शरीर में लगवाने वाले पहले व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मार्च के महीने में इस अनोखी सर्जरी ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले रिक स्लेमैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुअर की किडनी रिक को सिर्फ दो महीने का अतिरिक्त जीवन दे पाया.

Advertisement
X
बाएं से दाएं... रिक स्लेमैन, जिन्हें 16 मार्च 2024 को सुअर की किडनी लगाई गई थी.
बाएं से दाएं... रिक स्लेमैन, जिन्हें 16 मार्च 2024 को सुअर की किडनी लगाई गई थी.

दो महीने पहले रिक स्लेमैन के शरीर में सुअर की किडनी लगाई गई थी. दुनिया ऐसा काम पहली बार किया गया था कि किसी जानवर का अंग इंसान के शरीर में ट्रांसप्लांट किया जाए. इस साल मार्च महीने में हुई इस सर्जरी की पूरी दुनिया में काफी चर्चा हुई थी. लेकिन सुअर की किडनी रिक को सिर्फ दो महीने ही जीवित रख पाई. 

Advertisement

62 वर्षीय रिक अमेरिका के मैसाच्युसेट्स के वेमाउथ इलाके के रहने वाले थे. उनके शरीर में सुअर की किडनी को जेनेटिकली मॉडिफाई करके लगाया गया था. इस सर्जरी में करीब चार घंटे लगे थे. ऑपरेशन 16 मार्च 2024 को मैसाच्युसेट्स जनरल हॉस्पिटल में किया गया था. स्लेमैन को किडनी की बीमारी आखिरी स्टेज में थी. 

यह भी पढ़ें: जानिए भारत के 'FUFA' की ताकत... कई गुना बढ़ जाएगी एयरफोर्स की स्ट्राइक पावर

Pig Kidney, Transplant, Rick Slayman, Death

इससे पहले वो अपने शरीर में इंसान की किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके थे. लेकिन कुछ सालों बाद वह फेल हो गई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया. स्लेमैन की डायलिसिस शुरू हुई. लेकिन उनकी दिक्कत बढ़ती जा रही थी. डॉक्टरों की उम्मीद थी कि सुअर की किडनी लंबे समय तक साथ देगी. 

Advertisement

ट्रांसप्लांट का रिक की मौत से संबंध नहीं

लेकिन इससे पहले इस तरह की सर्जरी नहीं की गई थी. डॉक्टरों ने सुअर की किडनी को जेनेटिकली मॉडिफाई किया, ताकि वो रिक स्लेमैन के शरीर के साथ मैच कर सके. रिक की सर्जरी हुई. और कुछ ही हफ्तों बाद वो मर गए. लेकिन उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि किडनी ट्रांसप्लांट का रिक की मौत से कोई लेना-देना नहीं है. 

यह भी पढ़ें: आधी जमी हुई पैंगॉन्ग लेक... स्पेस स्टेशन से कैसी दिखती है दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक

Pig Kidney, Transplant, Rick Slayman, Death

हर दिन अंगों के इंतजार में 17 लोगों की मौत

हॉस्पिटल की तरफ से बयान आया है कि हम रिक स्लेमैन के निधन से दुखी हैं. लेकिन उनकी मौत का हाल ही में हुए किडनी ट्रांसप्लांट से कोई संबंध नहीं है. हॉस्पिटल के बयान में रिक स्लेमैन की मौत की वजह नहीं बताई गई थी. मार्च 2024 तक करीब एक लाख अमेरिकियों को अंग प्रत्यारोपण की जरूरत है. इसमें से 89 हजार को सिर्फ किडनी चाहिए. इस लिस्ट में शामिल लोगों में से हर दिन 17 लोगों की मौत हो जाती है. 

2022 में पहली बार लगी थी सुअर की किडनी

जानवरों से इंसानों में जेनेटिकली मॉडिफाई अंगों का प्रत्यारोपण करने को जेनोट्रांसप्लांटेशन कहते हैं. इससे अंगों की बढ़ती डिमांड पूरी की जा सकती है. रिक स्लेमैन से पहले भी ब्रेन डेड मरीज के शरीर में जानवरों के अंग का प्रत्यारोपण किया गया था. साल 2022 में मैरीलैंड के एक व्यक्ति को सुअर की किडनी सबसे पहले लगाई गई थी. लेकिन वह सर्जरी के कुछ ही घंटे बाद मर गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement