scorecardresearch
 

पहली बार मिले Pink 'छिपकली' के अंडे, इक्वाडोर में ज्वालामुखी के पास रहते हैं

इक्वाडोर में वैज्ञानिकों को दुर्लभ गैलापैगोस पिंक लैंड इगुआना के पहली बार अंडे और बच्चे मिले हैं. ये गुलाबी रंग की छिपकलियों की प्रजाति खतरे में हैं. इसलिए ऐसे में अंडों का मिलना एक अच्छी खबर मानी जा रही है. ये छपकलियां असल में एक वोल्फ ज्वालामुखी के निचले इलाके में पाई जाती हैं.

Advertisement
X
ये है Pink Iguana जो सिर्फ गैलापैगोस द्वीप के वोल्फ ज्वालामुखी के नीचे ही पाई जाती है. (फोटोः सेव गैलापैगोस/ट्विटर)
ये है Pink Iguana जो सिर्फ गैलापैगोस द्वीप के वोल्फ ज्वालामुखी के नीचे ही पाई जाती है. (फोटोः सेव गैलापैगोस/ट्विटर)

इक्वाडोर आर्किपेलागो के गैलापैगोस स्थित इसाबेला आइलैंड से खुशखबरी आई है. यहां पर एक बहुत बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी है. जिसका नाम वोल्फ (Wolf Volcano) है. इस ज्वालामुखी के नीचे चारों तरफ एक खास तरह की गुलाबी छिपकलियां पाईं जाती हैं. इन्हें पिंक इगुआना (Pink Iguana) कहते हैं. वैज्ञानिकों ने पहली बार इन छिपकलियों के अंडे और बच्चे देखे हैं. खुशी की बात इसलिए हैं क्योंकि इनकी प्रजाति खतरे में थी. 

Advertisement

पिंक इगुआना की खोज कुछ दशक पहले ही हुई थी. लेकिन आजतक इसके अंडे या बच्चे देखने को नहीं मिले थे. क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ वोल्फ ज्वालामुखी के आसपास ही पाए जाते हैं. गैलापैगोस नेशनल पार्क के डायरेक्टर डैनी रुएडा ने कहा कि हमें जब अंडों और बच्चों के दिखने की खबर मिली तो राहत की सांस ली. हम इन जीवों को बचाने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, वो सभी उठाएंगे. क्योंकि ये जीव बेहद दुर्लभ हैं. 

Pink Iguana

पिंक इगुआना की लंबाई करीब 19 इंच तक होती है. इन्हें सबसे पहले 1986 में देखा गया था. इन्हें नेशनल पार्क के रेंजर्स ने ही खोजा था. वैज्ञानिकों को कई दशक लग गए यह पता करने में कि ये इगुआना की अलग प्रजाति है. इस छिपकली की प्रजाति इसलिए खतरे में है क्योंकि इस द्वीप पर कई नए और बाहरी जीवों को लाया गया था. खासतौर से चूहों की प्रजाति. डैनी कहते हैं कि इतने खतरे में रहने के बावजूद अगर इगुआना के अंडे और बच्चे सर्वाइव कर रहे हैं, तो हम उन्हें बचाने का पूरा प्रयास करेंगे. 

Advertisement

डैनी ने बताया कि सबसे ज्यादा खतरा घुसपैठिये जीवों से हैं. क्योंकि वो इस द्वीप पर आने के बाद यहां के प्राकृतिक चक्र को बिगाड़ देते हैं. गैलापैगास का इकोसिस्टम बहुत ज्यादा नाजुक है. गैलापैगोस द्वीप पर ही ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन ने इवोल्यूशन की थ्योरी (Theory of Evolution) दी थी. 

यहां पर इतनी अलग-अलग प्रजातियों के जीव-जंतु रहते हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं दिखते. जिनमें विशालकाय कछुए, फ्लाइटलेस कॉर्मोरेंट्स, छिपकलियों के कई प्रजातियां, जिसमें पिंक इगुआना भी शामिल है. नेशनल पार्क के कर्मचारियों के लिए लगातार वोल्फ ज्वालामुखी की निगरानी नहीं कर पाते. क्योंकि ये बेहद सुदूर इलाके में स्थित है. हालांकि यहां पर एक रिसर्च एंड मॉनिटरिंग स्टेशन बना हुआ है. 

140 साल बाद दिखाई दिया दुर्लभ नारंगी कबूतर, जानें क्यों है ये दुर्लभ

Advertisement
Advertisement