scorecardresearch
 

पहली बार चिड़ियाघर के शेर से फैला COVID, खाना खिलाते समय कर्मी संक्रमित

पहली बार चिड़ियाघर के किसी जानवर से इंसान कोरोना संक्रमित हुआ है. मामला इंडियाना के चिड़ियाघर का है. जहां पर कोविड-19 संक्रमित बूढ़े शेर का ख्याल रखने वाले चिड़ियाघर कर्मी को कोरोना हुआ है. कर्मी ने शेर को अपने हाथ से खाना खिलाया था. क्योंकि शेर की तबियत ज्यादा खराब थी.

Advertisement
X
अमेरिका के इंडियाना में एक चिड़ियाघर में अफ्रीकन शेर से उसके केयरटेकर्स को हुआ कोरोना संक्रमण. (फोटोः गेटी)
अमेरिका के इंडियाना में एक चिड़ियाघर में अफ्रीकन शेर से उसके केयरटेकर्स को हुआ कोरोना संक्रमण. (फोटोः गेटी)

कोरोना वायरस को आए तीन साल हो चुका है. पहली बार किसी चिड़ियाघर के जानवर से इंसान में यह वायरस फैला है. अमेरिका के इंडियाना चिड़ियाघर में एक बूढ़ा शेर कोरोना संक्रमित था. उसका ख्याल रखने वाले चिड़ियाघर कर्मी उसे हाथ से खाना खिलाता था. इस दौरान उसे कोरोना संक्रमण हो गया. 

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बंद जगह पर मौजूद जानवर से किसी इंसान को कोविड-19 बीमारी हुई है. यह बात एक स्टडी में सामने आई है. स्टडी में यह बात स्पष्ट की गई है कि ऐसे संक्रमण का होना दुर्लभ है. लेकिन इस मामले में यह बात सामने आती है कि शेर का ख्याल रखने वाले कर्मी ने उसे हाथ से खाना खिलाया. इसलिए वह संक्रमित हो गया. 

Zoo Lion Infected Covid

यह बात पूरी दुनिया को पता है कि SARS-CoV-2 वायरस, जिसकी वजह से कोविड-19 होता है, वह किसी भी प्रजाति के जीव को संक्रमित कर सकता है. यह जानवरों से इंसान और इंसानों से जानवरों को हो सकता है. पहली बार यह वायरस किसी जीव से इंसानों में आया. बाद में यह इंसानों से पालतू जानवरों में गया. 

स्टडी में बताया गया है कि इससे पहले कभी भी ऐसा मामला सामने नहीं आया था, जैसा कि इंडियाना चिड़ियाघर में हुआ है. इंडियाना के सबसे पुराने पोटावाटोमी चिड़ियाघर में 20 साल की उम्र का एक बूढ़ा अफ्रीकन शेर है. इसे दिसंबर 2021 में कोरोना संक्रमण हुआ था. खांसी आने लगी. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसका ख्याल 10 कर्मी रख रहे थे. 

Advertisement

Zoo Lion Infected Covid

दसों कर्मियों का कोविड जांच हुआ, सब निगेटिव आए. हफ्ता भर के बाद तीन कर्मी पॉजिटिव निकल गए. ये तीनों कर्मी किसी अन्य इंसान के संपर्क में नहीं आए थे. इसलिए संक्रमण फैला नहीं. जब शेर और कर्मियों के सैंपल की जांच की गई. तो पता चला कि दो कर्मियों और शेर में एक वायरस के जेनेटिक स्ट्रेन मिले हैं. तीसरे कर्मी का सही से सिक्वेंसिंग नहीं हो पाया. 

शेर को कोविड के साथ ही किडनी की बीमारी थी. साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी दिक्कत थी. इसलिए उसे हाथ से खिलाना पड़ता था. शेर को किसी एसिम्प्टोमैटिक कर्मी से संक्रमण मिला होगा. शेर को दो डोज कोविड वैक्सीन भी लगाई गई थी. कोविड संक्रमण से बिल्लियों के लिए जानलेवा हो सकता है. या फिर वो गंभीर रूप से बीमार हो सकती हैं. 

कोविड-19 से अब तक गोरिल्ला, स्नो लेपर्ड, दरियाई घोड़ा, लकड़बग्घे और जिराफ तक संक्रमित हो चुके हैं. सबसे पहले चिड़ियाघर में किसी जानवर के संक्रमण की खबर न्यूयॉर्क सिटी से आई थी. जब ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में एक शेर कोविड संक्रमित हुआ था.  

Advertisement
Advertisement