अमेरिका के यलोस्टोन नेशनल पार्क (Yellostone National Park) के एक गर्म पानी के स्रोत (Hot Springs) में इंसानी पैर तैरता दिखाई दिया. इससे पार्क के रेंजर्स सकते में आ गए. तत्काल वहां आने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की गई. कहा गया कि कोई भी गर्म पानी के स्रोत के नजदीक नहीं जाएगा. यह जानलेवा हो सकता है.
जो इंसानी पैर दिखाई दिया, वह जूता पहने हुआ था. पैर पार्क के सबसे गहरे हॉट स्प्रिंग यानी एबिस पूल (Abyss Pool) में दिखाई दिया था. इस पूल का तापमान औसतन 60 डिग्री सेल्सियस रहता है. पार्क प्रशासन ने कहा कि लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर इस पैर के मामले में जांच कर रहे हैं. अब तक यह जानकारी मिली है कि 31 जुलाई 2022 को कोई शख्स इस पूल में गिर पड़ा या कूद गया. अभी तक किसी भी तरह के अपराध का कोई मामला या सबूत सामने नहीं आया है.
Floating Human Foot at Yellowstone Is Grim Reminder of Hot Spring Dangers https://t.co/usIbJbsFqX
— ScienceAlert (@ScienceAlert) August 22, 2022
आमतौर पर यलोस्टोन नेशनल पार्क ऐसी किसी घटना का कोई जिक्र सामने नहीं आता. न ही कभी इस पार्क में इस तरह का अपराध हुआ है. इससे पहले सिर्फ एक ही बार ऐसी घटना हुई है. ये बात 2016 की है, जब एक युवा शख्स बोर्डवॉक करते हुए नॉरिस गाइजर बेसिन (Norris Geyser Basin) के हॉट स्प्रिंग में फिसलकर गिर गया था. पिछले साल दो लोग उछलते हुए गर्म पानी से जल गए थे. उन्हें इलाज के बाद वापस भेज दिया गया था.
नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वो बोर्डवॉक पर ही चले. चलते समय भी बेहद सावधानी बरतें. क्योंकि यहां की जमीन बेहद पतली और नाजुक है. गर्म उछलता हुआ पानी भी आपको जला सकता है. इस पार्क में दुनिया के बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं. यहां पिछले साल 48 लाख लोग घूमने आए थे. यह पार्क 9000 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यह व्योमिंग (Wyoming), इडाहो (Idaho) और मोंटाना (Montana) के सीमाओं में आता है. यहां पर हजारों गर्म पानी के स्रोत हैं. मडपॉट्स हैं. गर्म भाप के स्रोत हैं. इसके अलावा दुनिया के सबसे सक्रिय गाइजर (Geyser) यहीं पर हैं.