scorecardresearch
 

आज के दिन दो City Killers Asteroids धरती के बगल से गुजरे, दो गुजरने वाले हैं

आज का दिन यानी 24 अक्टूबर 2024 के 24 घंटे वैज्ञानिकों के लिए सतर्क रहने का दिन है. दो एस्टेरॉयड धरती के बगल से निकल चुके हैं. रात में दो और निकलने वाले हैं. चारों बेहद खतरनाक City Killers एस्टेरॉयड हैं. इनमें से दो एस्टेरॉयड की खोज तो इस महीने के शुरूआत में ही हुई है.

Advertisement
X
24 अक्टूबर 2024 के 24 घंटे के अंदर चार बड़े एस्टेरॉयड धरती के बगल से गुजरने वाले हैं. दो तो अब तक निकल चुके हैं. दो रात तक निकलेंगे. (सभी फोटोः गेटी)
24 अक्टूबर 2024 के 24 घंटे के अंदर चार बड़े एस्टेरॉयड धरती के बगल से गुजरने वाले हैं. दो तो अब तक निकल चुके हैं. दो रात तक निकलेंगे. (सभी फोटोः गेटी)

जब भी कोई एस्टेरॉयड यानी अंतरिक्ष से आने वाला पत्थर धरती की ओर आता है. उस पर नजर रखी जाती है. रास्ते को. गति को. दिशा को ट्रैक किया जाता है. इस वजह से आज का दिन यानी 24 अक्टूबर 2024 का पूरा 24 घंटा वैज्ञानिकों के लिए आफत बना रहा है. दो बड़े सिटी किलर एस्टेरॉयड सुबह और दोपहर को धरती के बगल से निकल गए. दो अभी निकलने बाकी है. इनमें से एक तो बहुत ही बड़ा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज से क्यों गिराया जाता है फ्यूल... इमरजेंसी में जरूरी या मजबूरी?

ये हैं वो चार एस्टेरॉयड जिनकी वजह से वैज्ञानिक सतर्क

2015 HM1... 100 फीट चौड़ा, सुबह 10.06 बजे निकल गया. धरती की सतह से 55 लाख km दूर से. 

2024 TP17... 170 फीट चौड़ा, दोपहर 1.50 बजे निकल गया. धरती की सतह से दूरी 47 लाख km.

2002 NV16... 580 फीट चौड़ा, रात 9.17 बजे निकलेगा. धरती की सतह से दूरी 45 लाख km.

2024 TR6... 150 फीट चौड़ा, रात 9.21 बजे निकलेगा. धरती की सतह से दूरी 56 लाख km. 

यह भी पढ़ें: 'दुनिया को खत्म कर देगा Apophis एस्टेरॉयड', ISRO चीफ ने तबाही को लेकर चेताया

Four Asteroids in a Day, Earth

NASA के मुताबिक कौन सा खतरनाक और कौन नहीं?

2024 TP17 और 2024 TR6 की खोज 7 और 12 अक्टूबर 2024 को ही हुई है. वैज्ञानिक हर साल धरती के नजदीक 2000 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स की खोज करते हैं. यानी इन एस्टेरॉयड्स की. क्योंकि ये आशंका होती है कि इनका धरती के बगल से गुजरने का पूरा चांस है. इन चारों को खतरा पैदा करने वाले क्षुद्रग्रहों की सूची में रखा गया है. वजह भी है. क्योंकि ये चारों धरती की सतह से 4.80 करोड़ किलोमीटर की दूरी के अंदर से गुजर गए. या गुजरेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ISRO के वीनस ऑर्बिटर मिशन में चंद्रयान-1 का फॉर्मूला, एसिड वाले वायुमंडल में गिराया जाएगा खास यंत्र

Four Asteroids in a Day, Earth

15-16 साल फिर वापस आएंगे ये एस्टेरॉयड्स 

इनमें से कोई इतना बड़ा नहीं बहुत भयानक हादसा पैदा कर सके. लेकिन इतना तो है कि अगर गिरे तो एक शहर में भारी तबाही मचा सकते हैं. फिलहाल तो ये गिरेंगे नहीं. इन चारों से धरती एकदम सुरक्षित है. 2024 TP17  वापस 5 अगस्त 2039 में आएगा. एस्टेरॉयड 2024 TR6 25 अक्टूबर 2040 में वापस धरती के बगल से गुजरेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement