scorecardresearch
 

France Glacial Lake Burst: एल्प्स के पहाड़ों पर ग्लेशियल लेक टूटी, फ्रांस-स्विट्जरलैंड में केदारनाथ जैसा हादसा... देखिए भयावह Video

फ्रांस और स्विट्जरलैंड में एल्प्स के पहाड़ों पर ग्लेशियल लेक टूटी, जिससे इन दोनों देशों की तीन-चार नदियों में फ्लैश फ्लड आ गया. फ्रांस का ला बेरार्डे गांव तो पूरी तरह से तबाह हो गया है. स्विट्जरलैंड का जरमैट भी पानी में डूबा हुआ है. चारों तरफ पानी ही पानी है.

Advertisement
X
बाएं से दाएं... एल्प्स पहाड़ पर बॉनपियरे ग्लेशियर में बनी सुप्राग्लेशियल लेक, जिसके टूटने से ला बेरार्डे गांव में फ्लैश फ्लड आया. (सभी फोटोः X_@SecCivileFrance)
बाएं से दाएं... एल्प्स पहाड़ पर बॉनपियरे ग्लेशियर में बनी सुप्राग्लेशियल लेक, जिसके टूटने से ला बेरार्डे गांव में फ्लैश फ्लड आया. (सभी फोटोः X_@SecCivileFrance)

फ्रांस में केदारनाथ जैसा हादसा हुआ. खूब बारिश के बाद ग्लेशियर पर बनी झील की दीवार टूटी. यानी ग्लेशियल लेक टूटी. इसके बाद पानी, बड़े बर्फ के टुकड़े, पत्थर, मिट्टी और मलबा बहते हुए तेजी से ला बेरार्डे (La Berarde) गांव में आया. यह फ्रांस का खूबसूरत स्की रिजॉर्टट है. जहां दुनिया भर से स्कीयर आते हैं. 

Advertisement

यहां नीचे देखिए हादसे के बाद का Video 

यह कस्बा एकरिन नेशनल पार्क में आता है, जो एल्प्स की पहाड़ियों में बसा है. लगातार बारिश की वजह से 2600 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बर्फ पिघली. ग्लेशियल लेक टूटी और इससे फ्लैश फ्लड आया. अचानक आई इस बाढ़ ने इटैनकॉन्स टोरेंट नाम के ब्रिज को तोड़ दिया. यह इकलौता ब्रिज था, जिसके जरिए ला बेरार्डे जाया जाता था. 

यह भी पढ़ें: अगले महीने ISRO लॉन्च करेगा नया रॉकेट... छोटे सैटेलाइट्स के बाजार में बन जाएगा 'सुप्रीम लीडर'

अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी के मौत की खबर नहीं आई है. हालांकि पूरा कस्बा बर्बाद हो गया है. घर टूट गए हैं. सड़कें लापता हो गई हैं. सैकड़ों लोगों यानी कस्बे के स्थानीय लोग और पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इमरजेंसी सर्विसेस ने हेलिकॉप्टर के जरिए वहां फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. 

Advertisement
France, Switzerland, La Berarde, Flash Flood, GLOF
बाएं... हादसे से पहले ला बेरार्डे गांव और दाहिने हादसे के बाद. (सभी फोटोः X_@SecCivileFrance)

2600 मीटर ऊपर आपदा की झील 

ला बेरार्डे के ऊपर एल्प्स के पहाड़ हैं. जहां पर बॉनपियरे ग्लेशियर मौजूद है. यह ग्लेशियर 2600 मीटर यानी 8530 फीट ऊपर ग्लेशियल लेक टूटी. यह लेक 40 घंटे पहले ही बनी थी. वैज्ञानिक इसे सुप्राग्लेशियल लेक कह रहे हैं. यानी बारिश और बर्फ के पिघलने से तत्काल बनी झील. जिसकी दीवार टूटी तो ला बेरार्डे में आपदा आई. 

यह भी पढ़ें: Cold War का नया फेज? अमेरिकी मिलिट्री बेस को 'फार्मलैंड' टैक्टिक्स से घेर रहे चीन-रूस-ईरान!

ला बेरार्डे से करीब 135 किलोमीटर दूर स्विट्जरलैंड के जरमैट में इसी तरह का मौसम बना. वहां भी मैटरविस्पा नदी में फ्लैश फ्लड आया. जिससे नदी के किनारे टूट गए. इसकी वजह से जरमैट कस्बे में बाढ़ आ गई. पूरे कस्बे में यातायात बंद हो गया. न ट्रेन चल रही है. न ही गाड़ियों के चलने लायक सड़क बची है. 

स्विट्जरलैंड में प्रशासन ने इस आपदा को चौथे स्तर की आपदा बताई है. रोन नदी और उसकी शाखाएं भी बाढ़ग्रस्त हैं. प्रशासन को आशंका है कि इसकी वजह से और जगहों पर भी बाढ़ आएगी. जहां से आपदा आई, वो एल्प्स के पहाड़ कम से कम 4000 मीटर ऊंचे हैं. यानी करीब 13,123 फीट.

Live TV

Advertisement
Advertisement