अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station - ISS) पर 371 दिन बिताने के बाद अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो वापस धरती पर लौट आए हैं. उनका सोयुज एमएस-23 कैप्सूल 27 सितंबर को कजाकिस्तान के रेगिस्तान में सुरक्षित लैंड हुआ. उनके साथ रूसी कॉस्मोनॉट्स सर्गेई प्रोकोपीयेव और दिमित्री पेतेलिन भी वापस लौटे हैं.
फ्रैंक रुबियो ने स्पेस स्टेशन पर एक साल से ज्यादा समय बिताया है. वह भी लगातार. वो वहां पर 371 दिन रहे. इसके अलावा उन्होंने स्पेस स्टेशन में रहते हुए धरती के चारों तरफ 5963 चक्कर लगाए. रुबियो के नाम लगातार सबसे ज्यादा दिन अंतरिक्ष में बिताने वाले अमेरिकी का रिकॉर्ड बन चुका है. उन्होंने 11 सितंबर को यह रिकॉर्ड बनाया था.
इससे पहले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट मार्क वांडे हेई ने 355 दिन का रिकॉर्ड पिछले साल बनाया था. रुबियो ने कहा कि उनकी यह यात्रा मार्क वांडे से अलग नहीं थी. स्पेस स्टेशन पर समय बिताने के लिए कई सारे एस्ट्रोनॉट्स कुर्बानी देते हैं. परिवार और अपने लोगों से दूर रहते हैं. जहां इतना खतरा हो वहां जाकर इतने दिन रहना आसान नहीं होता. मैं किस्मत वाला हूं कि कुछ हफ्ते ज्यादा रह पाया.
वहीं सर्गेई प्रोकोपीयेव और दिमित्री पेतेलिन भी अंतरिक्ष में एक साल से ज्यादा समय बिताने वाले छठे और सातवें एस्ट्रोनॉट बन चुके हैं. इससे पहले सोवियत संघ के समय रूसी कॉस्मोनॉट्स सर्गेई अवदीव, मूसा मानारोव, व्लादिमीर तितोव और वैलेरी पोलियाकोव ने अंतरिक्ष में 365 दिन बिताए थे. लेकिन वह मीर स्पेस स्टेशन की बात थी.
वैलेरी पोलियाकोव के नाम भी सबसे ज्यादा लंबे अंतरिक्ष मिशन के समय 437 दिन बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. फ्रैंक, प्रोकोपीयेव और पेतेलिन के नाम 371 दिन स्पेस स्टेशन पर रहने का रिकॉर्ड है. अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय रहने का यह तीसरा सबसे लंबा रिकॉर्ड है.
यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोजेनसेन ने कहा बताया कि दिमित्री और सर्गेई ने छह बार स्पेसवॉक किया. जबकि फ्रैंक रुबियो ने तीन बार. एंड्रियान से तीनों एस्ट्रोनॉट्स की बहादुरी, डेडिकेशन और हार्ड वर्क की तारीफ करते हुए कहा कि अब नया मिशन एक्सपेडिशन 70 शुरू होगा. एंड्रियास इसके बाद वाले मिशन में स्पेस स्टेशन पर जाएंगे.