scorecardresearch
 

बिहार में गंगा समेत 21 नदियां ऐसी जहां नहाना सेहत के लिए ठीक नहीं, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट

बिहार में गंगा समेत 21 नदियां हैं, जो नहाने लायक नहीं है. यह दावा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया है. गंगा, गंडक, बागमती, घाघरा जैसी सारी नदियों में प्रदूषण इतना ज्यादा है कि वो अब नहाने के लिए सही नहीं हैं. इससे कई तरह की बीमारियां होने का डर है.

Advertisement
X
बिहार के गया में तर्पण करते एक बुजुर्ग व्यक्ति. पूरे राज्य की नदियों की हालत ठीक नहीं है. काफी ज्यादा प्रदूषित हैं.
बिहार के गया में तर्पण करते एक बुजुर्ग व्यक्ति. पूरे राज्य की नदियों की हालत ठीक नहीं है. काफी ज्यादा प्रदूषित हैं.

बिहार में गंगा अब स्नान करने लायक नहीं बचीं. इस राज्य में गंगा समेत 22 नदियों का पानी नहाने लायक नहीं है. यह दावा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया है. उन्होंने 2023-24 की अपनी सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. 

Advertisement

लोगों से अगर पूछो कि गंगा का पानी अब साफ नहीं है तो आस्था की वजह से वो कहते हैं कि गंगा प्रदूषित नहीं होतीं. हम इसका पानी प्रसाद के तौर पर ले जाएंगे. ले जाते रहे हैं. और नहाएंगे भी. 

यह भी पढ़ें: Gaganyaan Mission Astronauts: कौन हैं गगनयान मिशन के चारों एस्ट्रोनॉट, जानिए इनके बारे में...

ऐसे लाखों लोग हैं जो ये बढ़ते प्रदूषण पर ध्यान नहीं देते. लेकिन DTE में छपी खबर के मुताबिक गंगा और अन्य 21 नदियों में नहाने लायक पानी नहीं है. इससे सेहत को नुकसान होगा. गंगा की बिहार में 21 शाखाएं हैं. जो 27 जिलों से बहती हैं. ये सारी की सारी नहाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. 

Bihar River Pollution

बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (BSPCB) ने पूरे राज्य में 98 जगहों पर इन नदियों की मॉनिटरिंग करता है. सभी जगहों पर पानी की गुणवत्ता की जांच की गई. जांच में पता चला कि इन सभी जगहों पर बैक्टीरिया की मात्रा बहुत ज्यादा है. नदी में इंसानी और जानवरों के मल द्वारा फैलने वाला फीकल कोलीफॉर्म्स और कुल कोलफॉर्म्स की संख्या बहुत ज्यादा है. 

Advertisement

जिन नदियों की जांच की गई है, वो हैं- गंगा, सोन, पुनपुन, गंडक, बूढ़ी गंडक, घाघरा, बागमती, कोसी, सिकरान्हा, महानंदा, रामरेखा, हारबोरा, परमार, मनुसमर, लखनदेई, कोहरा, घनुष, दाहा, कमला, गांगी, हरहा और सिरसिया. गंगा के पानी की मॉनिटरिंग 35 स्थानों पर की गई थी. 

यह भी पढ़ें: PM Modi in VSSC: पहली बार इसरो के इस सेंटर पहुंचा कोई प्रधानमंत्री, तीन बड़े प्रोजेक्टस की शुरूआत

Bihar River Pollution

पटना में छह सीवरेज प्लांट हैं. लेकिन कोई भी अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे हैं. पटना में गांधी घाट में गंगा नदी में इंसानों और जानवरों के मल की वजह से मिलने वाले फीकल कोलीफॉर्म्स की मात्रा तय मानक से 36 गुना ज्यादा है. सभी प्लांट की ट्रीटमेंट क्षमता 350 MLD है, जबकि पटना में रोज का डिस्चार्ज 700 MLD है.

पटना में ही लोग बिना ध्यान दिए गंगा में भारी मात्रा में सीवरेज डाल रहे हैं. घरेलू कचरा डाल रहे हैं. बायोमेडिकल कचरा डाल रहे हैं. इस समय पूरे राज्य में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जो इन कचरों का ट्रीटमेंट करे. कम से कम पूरे शहर में गंगा नदीं में 20 प्रमुख जगहों से सीवरेज और कचरा मिल रहा है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement