फ्लोरिडा (Florida) में खाड़ी के तट पर सैकड़ों विशालकाय अफ्रीकी घोंघे (Giant African land snails) देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि ये घोंघे स्थानीय पेड़-पौधों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. स्थानीय विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए कहा है कि इनसे मनुष्यों में भी एक दुर्लभ तरह के मेनिनजाइटिस (Meningitis) के फैलने का खतरा है.
अमेरिका के कृषि विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्रजाति के घोंघे पूर्वी अफ्रीका में पाए जाते हैं. ये दुनिया के सबसे खतरनाक घोंघे हैं. ये अब तक करीब 500 अलग-अलग तरह के पौधे, पेड़ों की छाल, यहां तक कि घरों के पेंट और प्लास्टर भी खा चुके हैं.
ये घोंघे गैस्ट्रोपॉड प्रजाति के हैं. इनका खोल इंसानों की मुट्ठी के आकार तक बढ़ सकता है. गैस्ट्रोपॉड एक ऐसे परजीवी (Parasite) को फैलाते हैं जिसे रैट लंगवार्म (Rat lungworm) के नाम से जाना जाता है. इसी पैरासाइट से इंसानों में मेनिन्जाइटिस फैलता है. इसके लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, बुखार और उल्टी शामिल हैं.
अब तक 1000 से ज्यादा घोंघे पकडे गए
स्थानीय प्लांट इंडस्ट्री डिवीजन के सहायक निदेशक ग्रेग होजेस (Greg Hodges) के मुताबिक, विशेषज्ञों ने पास्को काउंटी (Pasco County) में न्यू पोर्ट रिची (New Port Richey) के ताम्पा उपनगर (Tampa suburb) से, एक हजार से ज़्यादा घोंघे इकट्ठा किए हैं. इन सभी के टेस्ट किए गए हैं, जिसमें अब तक रैट लंगवार्म पैरसाइट नहीं पाया गया है, जो राहत की बात है. संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को हिदायत दी गई है कि वे न तो घोंघे को छूएं और न ही इन्हें खाएं. क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.
घोंघों से निपटने के लिए न्यू पोर्ट रिची के आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है. जब तक घोंघों को खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक प्रशासन इस इलाके पर पूरी नज़र रखेगा. घोंघे और स्लग को कंट्रोल करने के लिए मेटलडिहाइड (Metaldehyde) नाम के कीटनाशक (Pesticide) का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनका खात्मा करने के लिए करीब 18 महीने का समय लग सकता है. करीब 2 साल तक इस क्षेत्र की निगरानी की जाएगी.
ये कैसे आए, अभी तक पता नहीं
हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि ये अफ्रीकी घोंघे फ्लोरिडा तक कैसे पहुंचे. लेकिन कृषि विभाग के मुताबिक, इन घोंघों को कारगो के ज़रिए या फिर खाने के लिए या पालने के मकसद से, अवैध रूप से इंपोर्ट किया गया है.
Hundreds of giant African land snails have turned up on Florida's Gulf Coast, officials said on Friday, threatening to destroy a vast array of plants and trees, and posing the risk of transmitting a rare type of meningitis to humans. https://t.co/djLMdzduhp
— Reuters Science News (@ReutersScience) July 8, 2022
यह तीसरी बार है कि फ्लोरिडा में विशाल अफ्रीकी घोंघा पाया गया है. सबसे पहली बार, इसे 1960 के दशक में यहां देखा गया था. उस समय, प्रशासन को इसे खत्म करने में करीब एक मिलियन डॉलर का खर्च करने पड़े थे और करीब 10 साल का समय लग गया था. उसके बाद साल 2010 में इसका संक्रमण हुआ. इस बार भी प्रशासन को इससे छुटकारा पाने में करीब एक दशक का समय लगा और 23 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़े थे.
अधिकारियों ने इस बार के संक्रमण को काफ़ी खतरनाक माना है. उनका मानना है कि अगर इसपर समय रहते काबू नहीं पाया गया, तो इससे छुटकारा पाने में उम्मीद से ज़्यादा समय लग सकता है.