scorecardresearch
 

फूल रही है Iceland के ग्रिंडाविक की जमीन, दरारों से निकले लावा के बाद नई डरावनी प्राकृतिक घटना

Iceland का ग्रिंडाविक कस्बा अब नई प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. लावा नहीं निकल रहा है. दरारें नहीं बढ़ रहीं. लेकिन वहां जमीन सूज रही है. फूल रही है. ऊपर की ओर उठ रही है. अगर कुछ दिन में यह नहीं रुका तो पूरा कस्बा उबलते दूध की तरह पहले ऊपर उठेगा फिर धंस जाएगा. वह भी गर्म लावा के तालाब में...

Advertisement
X
Iceland के ग्रिंडाविक कस्बे के सामने अब नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. वहां की जमीन अंदर से फूल रही है. (सभी फोटोः AFP)
Iceland के ग्रिंडाविक कस्बे के सामने अब नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. वहां की जमीन अंदर से फूल रही है. (सभी फोटोः AFP)

Iceland में मछुआरों का वो कस्बा जहां पिछले दो महीनों से ज्वालामुखी विस्फोट हो रहा है. वहां अब जमीन फूलने लगी है. यानी सूज रही है. जमीन में सूजन आ रही है. ग्रिंडाविक (Grindavik) नाम के इस कस्बे से मात्र आधा किलोमीटर दूर नई दरार बनी थी. जिसमें से लावा निकल रहा था. अब यहां पर डर है दरारों के धंसने का. 

Advertisement

आइसलैंड के मौसम विभाग ने कहा कि इस समय इन भयानक दरारों के धंसने की आशंका है. क्योंकि इनकी वजह से आसपास की जमीन सूज रही है. फूल रही है. यानी जमीन के नीचे बहुत ज्यादा बड़े स्तर पर गैस बन रही हैं. जैसे ही गैस रिलीज हुई, ये मिट्टी कई फीट नीचे धंस जाएगी. ग्रिंडाविक की जमीन अब अस्थिर है. 

Iceland Volcano Grindavik Ground Swelling Up

ग्रिंडाविक के उत्तर में बनी दरारों से लावा बहकर कस्बे तक आ पहुंचा है. कई घरों को उसने जला भी दिया है. फिलहाल ज्वालामुखी विस्फोट नहीं हो रहा है, लेकिन ग्रिंडाविक के आसपास के इलाके के हजार्ड मैप को लाल से घटाकर नारंगी कर दिया गया है. लेकिन अब जमीन धंसने का खतरा बढ़ गया है. वैज्ञानिक नई प्राकृतिक घटना से परेशान हैं. 

लावा विस्फोट-दरारों का खतरा कम, लेकिन नई मुसीबत सामने

Advertisement

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि ग्रिंडाविक में लावा विस्फोट का दर्जा तो कम कर दिया गया है, लेकिन अब जमीन फूलने की जानकारी मिली है. ये ठीक वैसा ही है जैसे दूध उबलते समय पहले ऊपर उठता है फिर मलाई फटते ही नीचे गिर जाता है. ऐसे में जमीन के धंसने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पूरा कस्बा खत्म हो सकता है. या कुछ हिस्सा. 

Iceland Volcano Grindavik Ground Swelling Up

धरती के फूलने से नई टेंशन में आए आइसलैंड के वैज्ञानिक

इस समय ग्रिंडाविक के पास की दरारें बढ़ नहीं रही हैं. न ही उनसे लगातार लावा निकल रहा है. लेकिन नई दरारों के बनने की आशंका पैदा हो रही है. उसकी वजह है जमीन का सूजना है. सैटेलाइट डेटा भी दरारों के बढ़ने की ओर इशारा नहीं कर रहा है. लावा और दरारों के बढ़ने का खतरा तो कम हुआ है लेकिन धरती के फूलने से नई टेंशन है. 

ग्रिंडाविक कस्बा एक बड़े खतरे के मुहाने पर खड़ा है

यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ में ज्वालामुखी एक्सपर्ट कार्मेन सोलाना ने कहा कि यह इलाका फिर से रीएक्टीवेट हो चुका है. कोई वैज्ञानिक ये नहीं बता सकता कि अगला विस्फोट कब और कितना तीव्र होगा. कहां होगा. न ही ये बता सकता है कि ये कस्बा कितने बड़े खतरे के मुहाने पर बैठा है. अगर जमीन धंसी तो पूरा कस्बे लावा में समा जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement