अमेरिका के अलबामा के तट पर हाल ही में एक विशालकाय हैमरहेड शार्क मिली. मरी हुई थी. जब उसकी नेक्रोस्कोपी (Necroscopy) कराई गई, तब पता चला कि उसके पेट में 40 बच्चे थे. यानी वह गर्भवती थी. इन सबकी मौत हो चुकी थी. नेक्रोस्कोपी जानवरों के पोस्टमॉर्टम को कहते हैं.
फिलहाल इस व्हेल की मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. 14 फीट लंबी मादा व्हेल को अलबामा के ऑरेंज बीच पर छिछले पानी में तैरते देखा गया. जब लोग नाव लेकर इसके करीब गए तो पता चला कि ये मरी हुई है. फिर इसे लोग तट पर खींच लाए. इसके बाद शहर के तटीय रिसोर्सेस टीम को बुलाया गया. उन्होंने शव को उठाकर मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी मरीन फिशरीज इकोलॉजी को दे दिया.
इसी जगह पर उसकी नेक्रोस्कोपी की गई. मौत की वजह पता नहीं चल रही है. लेकिन शार्क की शारीरिक स्थिति बेहद दुरुस्त दिख रही थी. नेक्रोस्कोपी के समय शार्क के पेट में 40 बच्चे मिले. सबकी लंबाई 1.5 फीट थी. शहर के अधिकारियों का मानना है कि ये सभी शार्क तट के किनारे पहुंचने से काफी पहले ही मर चुके होंगे.
अब साइंटिस्ट इसके मरने की वजह खोज रहे हैं. साथ ही इसके बच्चे पैदा करने की प्रक्रिया को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रेट हैमरहेड शार्क की संख्या दुनिया में बेहद कम बची है. इन्हें इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में शामिल किया गया. अभी किसी को ये आइडिया नहीं है कि ऐसी कितनी मछलियां पूरी दुनिया में बची हैं. लेकिन ये पक्का है कि इनकी संख्या साल-दर-साल कम होती जा रही है.
नेक्रोस्कोपी के समय डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने शार्क के बच्चों को बाहर निकालने के बाद उसके अंगों की जांच की. यानी दिल, लिवर, आहारनाल, पेट, स्प्लीन, किडनी और पैंक्रियाज. किसी भी अंग में किसी तरह की बीमारी या ट्रॉमा के संकेत नहीं मिले. इसके अलावा शार्क की रीढ़ की हड्डी, मांसपेशियों और पंखों को जांच के लिए लैब भेजा गया है.
शार्क का पेट खाली मिला, जो कि ठीक नहीं माना जाता. हालांकि गर्भवती होने के दौरान शार्क मछलियां कुछ महीनों के बाद खाना कम कर देती हैं. या फिर कई दिनों तक नहीं खाती हैं. यह उनकी प्राकृतिक प्रक्रिया है. अभी तक मौत की वजह पता नहीं चली है. लेकिन ये माना जा रहा है कि ये मामला मछली पकड़ने को लेकर हो सकता है.
Critically endangered hammerhead shark found dead on US beach was pregnant with 40 pups https://t.co/NmB8vuQWw4
— Live Science (@LiveScience) April 26, 2023
हैमरहेड शार्क बेहद संवेदनशील होती हैं. अगर इन्हें पकड़ लिया जाता है तो ये शॉक में आ जाती है. स्ट्रेस में आ जाती है. ऐसे में गर्भवती होना और दर्दनाक है. इसके पहले भी ऐसा केस आया था जब साल 2022 में एक इंग्लैंड के एक तट पर थ्रेसर शार्क मिली थी. वह अविकसित भ्रूण थी, जिसे किसी शार्क ने एबॉर्ट कर दिया था. ऐसा उसने तब किया जब मछुआरों ने उसे पकड़ा. पकड़े जाने के स्ट्रेस में उसने अपना बच्चा गिरा दिया.