scorecardresearch
 

40 बच्चों के साथ मरी मिली गर्भवती हैमरहेड शार्क, नहीं पता चल रही है मौत की वजह

अमेरिका के तट पर 14 फीट लंबी ग्रेट हैमरहेड शार्क मिली. मरी हुई. दुख की बात तो ये है कि वह गर्भवती थी. उसके पेट में 40 बच्चे थे. मौत की वजह का पता नहीं चला. लेकिन घटना बेहद दुखद मानी जा रही है. क्योंकि इस शार्क की संख्या दुनियाभर में तेजी से कम हो रही है.

Advertisement
X
ये है वो गर्भवती हैमरहेड शार्क जो अपने 40 बच्चों के साथ मरी मिली. (सभी फोटोः OBCR)
ये है वो गर्भवती हैमरहेड शार्क जो अपने 40 बच्चों के साथ मरी मिली. (सभी फोटोः OBCR)

अमेरिका के अलबामा के तट पर हाल ही में एक विशालकाय हैमरहेड शार्क मिली. मरी हुई थी. जब उसकी नेक्रोस्कोपी (Necroscopy) कराई गई, तब पता चला कि उसके पेट में 40 बच्चे थे. यानी वह गर्भवती थी. इन सबकी मौत हो चुकी थी. नेक्रोस्कोपी जानवरों के पोस्टमॉर्टम को कहते हैं. 

Advertisement

फिलहाल इस व्हेल की मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. 14 फीट लंबी मादा व्हेल को अलबामा के ऑरेंज बीच पर छिछले पानी में तैरते देखा गया. जब लोग नाव लेकर इसके करीब गए तो पता चला कि ये मरी हुई है. फिर इसे लोग तट पर खींच लाए. इसके बाद शहर के तटीय रिसोर्सेस टीम को बुलाया गया. उन्होंने शव को उठाकर मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी मरीन फिशरीज इकोलॉजी को दे दिया. 

ये हैं मरी हुई हैमरहेड शार्क के बच्चे. सभी 1.50 फीट के हैं. (फोटोः मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी)
ये हैं मरी हुई हैमरहेड शार्क के बच्चे. सभी 1.50 फीट के हैं. (फोटोः मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी)

इसी जगह पर उसकी नेक्रोस्कोपी की गई. मौत की वजह पता नहीं चल रही है. लेकिन शार्क की शारीरिक स्थिति बेहद दुरुस्त दिख रही थी. नेक्रोस्कोपी के समय शार्क के पेट में 40 बच्चे मिले. सबकी लंबाई 1.5 फीट थी. शहर के अधिकारियों का मानना है कि ये सभी शार्क तट के किनारे पहुंचने से काफी पहले ही मर चुके होंगे. 

Advertisement

अब साइंटिस्ट इसके मरने की वजह खोज रहे हैं. साथ ही इसके बच्चे पैदा करने की प्रक्रिया को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रेट हैमरहेड शार्क की संख्या दुनिया में बेहद कम बची है. इन्हें इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में शामिल किया गया. अभी किसी को ये आइडिया नहीं है कि ऐसी कितनी मछलियां पूरी दुनिया में बची हैं. लेकिन ये पक्का है कि इनकी संख्या साल-दर-साल कम होती जा रही है. 

Hammerhead Shark

नेक्रोस्कोपी के समय डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने शार्क के बच्चों को बाहर निकालने के बाद उसके अंगों की जांच की. यानी दिल, लिवर, आहारनाल, पेट, स्प्लीन, किडनी और पैंक्रियाज. किसी भी अंग में किसी तरह की बीमारी या ट्रॉमा के संकेत नहीं मिले. इसके अलावा शार्क की रीढ़ की हड्डी, मांसपेशियों और पंखों को जांच के लिए लैब भेजा गया है. 

शार्क का पेट खाली मिला, जो कि ठीक नहीं माना जाता. हालांकि गर्भवती होने के दौरान शार्क मछलियां कुछ महीनों के बाद खाना कम कर देती हैं. या फिर कई दिनों तक नहीं खाती हैं. यह उनकी प्राकृतिक प्रक्रिया है. अभी तक मौत की वजह पता नहीं चली है. लेकिन ये माना जा रहा है कि ये मामला मछली पकड़ने को लेकर हो सकता है.

Advertisement

हैमरहेड शार्क बेहद संवेदनशील होती हैं. अगर इन्हें पकड़ लिया जाता है तो ये शॉक में आ जाती है. स्ट्रेस में आ जाती है. ऐसे में गर्भवती होना और दर्दनाक है. इसके पहले भी ऐसा केस आया था जब साल 2022 में एक इंग्लैंड के एक तट पर थ्रेसर शार्क मिली थी. वह अविकसित भ्रूण थी, जिसे किसी शार्क ने एबॉर्ट कर दिया था. ऐसा उसने तब किया जब मछुआरों ने उसे पकड़ा. पकड़े जाने के स्ट्रेस में उसने अपना बच्चा गिरा दिया. 

सैन डिएगो के तट के पास अठखेलियां करते दिखीं दो दुर्लभ शार्क

Advertisement
Advertisement