scorecardresearch
 

Haunted House में जाने से क्या होता है आपके शरीर पर असर?

हॉन्टेड हाउस में घूमने अक्सर लोग जाते हैं. लेकिन उस समय आपके शरीर में क्या बदलाव आता है. कभी सोचा है आपने. किसी भी भूतिया घर में घूमने पर आपके शरीर का इम्यून सिस्टम हैरतअंगेज तरीके से बदलता है. हाल ही में हुई एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने इसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
भूतिया घरों में जाने से आपके शरीर पर बड़े फायदेमंद असर होते हैं. भरोसा न हो तो ये स्टडी पढ़िए. (फोटोः पिक्साबे)
भूतिया घरों में जाने से आपके शरीर पर बड़े फायदेमंद असर होते हैं. भरोसा न हो तो ये स्टडी पढ़िए. (फोटोः पिक्साबे)

भूतिया घरों में जाने से आपके शरीर का इम्यून सिस्टम बहुत तेजी से बदलता है. एक नई रिसर्च के मुताबिक जब भी आपको डर लगता है. या घिन आती है. तब आपके शरीर का इम्यून सिस्टम तेजी से काम करते हुए शरीर के सभी डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर देता है. यानी शरीर का हर हिस्सा रक्षा करने के फॉर्म में आ जाता है. 

Advertisement

डेनमार्क की आरहस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 22 लोगों पर यह स्टडी की. उन्हें 50 मिनट तक एक हॉन्टेड हाउस में रखा गया. उनके शरीर के खून की स्टडी की गई. खून में खास तरह के इन्फ्लेमेटरी मार्कर्स होते हैं. यानी वो पदार्थ जो उत्तेजना और सूजन को नियंत्रित करते हैं. या उन्हें एक्टिवेट या डिएक्टिवेट करते हैं. 

यह भी पढ़ें: धरती को छोड़कर चला गया दूसरा चंद्रमा, क्या फिर कभी वापस लौटेगा?

Haunted House Immune System

भूतिया घर के अंदर इन 22 लोगों को कत्ल करने वाले जोकर मिले. सड़ते-गलते जॉम्बी मिले. आरी लेकर हमला करने वाले हत्यारे मिले. सूअर की शक्ल वाले खून से लिपटे कातिल मिले. तीन दिन बाद जब वैज्ञानिकों ने इस सबके शरीर की जांच की तो 80 फीसदी पार्टिसिपेंट्स के शरीर में सूजन उत्तेजना का स्तर कम हो गया था. 

Advertisement

बढ़ जाता है एड्रिनेलिन का लेवल

इसके बाद फिर 91 और लोगों को हॉन्टेड हाउस में डाला गया. तब भी वैज्ञानिकों ने इनके इम्यून सिस्टम में बदलाव देखा. भूतिया घर असल में डरावनी जगह होती है. ऐसे में शरीर में एड्रिनेलिन लेवल बढ़ जाता है. साथ ही एंडोरफिंस नामक रसायन की मात्रा भी शरीर में बढ़ जाती है. ताकि डर से लड़ा जा सके. 

यह भी पढ़ें: रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल के निशाने पर कौन-कौन से अमेरिकी बेस... कितने मिनट में होगा टारगेट बर्बाद?

Haunted House Immune System

मनोरंजन के लिए डरना फायदेमंद

डेनमार्क की स्टडी से एक बात वैज्ञानिकों ने क्लियर कर दी है कि जब मनोरंजन के लिए इंसान डरता है तो उसके शरीर का इम्यून सिस्टम बढ़िया काम करता है. इससे उसके शरीर को फायदा मिलता है. मानसिक स्थिति और उत्तेजना के बीच एक संबंध स्थापित होता है. जो फायदेमंद होता है.

एनजाइटी से बेहतर है ऐसा डर

एनजाइटी यानी बेचैनी में यह सूजन घटिया स्तर का यानी निचले स्तर का होता है. जिससे नुकसान होता है. लेकिन जब बात डर की होती है तब यह उच्चतम स्तर पर होता है, क्योंकि इम्यून सिस्टम मन और शरीर दोनों को बचाने के लिए सभी जरूरी प्रयास करता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement