भूतिया घरों में जाने से आपके शरीर का इम्यून सिस्टम बहुत तेजी से बदलता है. एक नई रिसर्च के मुताबिक जब भी आपको डर लगता है. या घिन आती है. तब आपके शरीर का इम्यून सिस्टम तेजी से काम करते हुए शरीर के सभी डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर देता है. यानी शरीर का हर हिस्सा रक्षा करने के फॉर्म में आ जाता है.
डेनमार्क की आरहस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 22 लोगों पर यह स्टडी की. उन्हें 50 मिनट तक एक हॉन्टेड हाउस में रखा गया. उनके शरीर के खून की स्टडी की गई. खून में खास तरह के इन्फ्लेमेटरी मार्कर्स होते हैं. यानी वो पदार्थ जो उत्तेजना और सूजन को नियंत्रित करते हैं. या उन्हें एक्टिवेट या डिएक्टिवेट करते हैं.
यह भी पढ़ें: धरती को छोड़कर चला गया दूसरा चंद्रमा, क्या फिर कभी वापस लौटेगा?
भूतिया घर के अंदर इन 22 लोगों को कत्ल करने वाले जोकर मिले. सड़ते-गलते जॉम्बी मिले. आरी लेकर हमला करने वाले हत्यारे मिले. सूअर की शक्ल वाले खून से लिपटे कातिल मिले. तीन दिन बाद जब वैज्ञानिकों ने इस सबके शरीर की जांच की तो 80 फीसदी पार्टिसिपेंट्स के शरीर में सूजन उत्तेजना का स्तर कम हो गया था.
बढ़ जाता है एड्रिनेलिन का लेवल
इसके बाद फिर 91 और लोगों को हॉन्टेड हाउस में डाला गया. तब भी वैज्ञानिकों ने इनके इम्यून सिस्टम में बदलाव देखा. भूतिया घर असल में डरावनी जगह होती है. ऐसे में शरीर में एड्रिनेलिन लेवल बढ़ जाता है. साथ ही एंडोरफिंस नामक रसायन की मात्रा भी शरीर में बढ़ जाती है. ताकि डर से लड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें: रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल के निशाने पर कौन-कौन से अमेरिकी बेस... कितने मिनट में होगा टारगेट बर्बाद?
मनोरंजन के लिए डरना फायदेमंद
डेनमार्क की स्टडी से एक बात वैज्ञानिकों ने क्लियर कर दी है कि जब मनोरंजन के लिए इंसान डरता है तो उसके शरीर का इम्यून सिस्टम बढ़िया काम करता है. इससे उसके शरीर को फायदा मिलता है. मानसिक स्थिति और उत्तेजना के बीच एक संबंध स्थापित होता है. जो फायदेमंद होता है.
एनजाइटी से बेहतर है ऐसा डर
एनजाइटी यानी बेचैनी में यह सूजन घटिया स्तर का यानी निचले स्तर का होता है. जिससे नुकसान होता है. लेकिन जब बात डर की होती है तब यह उच्चतम स्तर पर होता है, क्योंकि इम्यून सिस्टम मन और शरीर दोनों को बचाने के लिए सभी जरूरी प्रयास करता है.