scorecardresearch
 

वाडिया इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट की चेतावनी, हिमालय में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप

देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के सीनियर साइंटिस्ट ने चेतावनी दी है कि हिमालय में कभी भी एक बड़ा भूकंप आ सकता है. अफगानिस्तान में जो भूकंप आया था, वो काफी गहरा था. जिसकी वजह से उसने इतने बड़े इलाके को हिला डाला.

Advertisement
X
भारतीय टेक्टोनिक प्लेट लगातार चीन की तिब्बतन प्लेट को धकेल रही है. इससे जमा हो रही भारी ऊर्जा. ये ऊर्जा निकलेगी तो भूकंप आएगा. (फोटोः गेटी)
भारतीय टेक्टोनिक प्लेट लगातार चीन की तिब्बतन प्लेट को धकेल रही है. इससे जमा हो रही भारी ऊर्जा. ये ऊर्जा निकलेगी तो भूकंप आएगा. (फोटोः गेटी)

उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार रात 10.16 बजे आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तरी भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में महसूस हुए. 

Advertisement

भारत के कई राज्यों में भी देर रात भूकंप आने से हड़कंप मच गया. दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ पंजाब, कश्मीर और उत्तराखंड में भी भूकंप से लोगों में भय है. आखिर क्यों आ रहे हैं इतने भूकंप? क्या कोई बड़ा भूकंप आने वाला है. इस पर वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल ने बताया कि हिमालय में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. 

डॉ. पॉल ने बताया कि अफगानिस्तान में आए भूकंप की गहराई बहुत ज्यादा थी. इसलिए उसका असल बहुत बड़े इलाके में देखा गया. हम सिस्मिक जोन 5 में हैं किसी भी एक क्षेत्र की पहचान नहीं कर सकते. अवेयरनेस और सिविल इंजीनियरिंग से जान बचाई जा सकती है. भूकंप से पहले किसी तरह की भविष्यवाणी करना मुश्किल है. जब टेक्टोनिक प्लेट्स से एनर्जी रिलीज होती है. तभी भूकंप आता है. कल मेरे घर की लाइट्स और पंखे भी 45 सेकेंड तक हिलते रहे.

Advertisement
Himalaya Earthquake
हिंदूकुश, काराकोरम और हिमालय की पूरी बेल्ट बहुत सारी फॉल्ट लाइंस हैं. (फोटोः नियोटेक/जिनरास)

भारत के चारों तरफ हजारों भूकंपीय फॉल्ट्स लाइन

IIT Roorkee के अर्थ साइंसेज विभाग के साइंटिस्ट प्रो. कमल ने aajtak.in को बताया कि पाकिस्तान से लेकर भारत के उत्तर-पूर्व के राज्यों तक हिमालय की पूरी बेल्ट में भूकंप का आना बेहद सामान्य घटना है. इतनी ज्यादा मात्रा में भूकंप का आना मतलब ये है कि टेक्टोनिक प्लेट्स के अंदर मौजूद प्रेशर रिलीज हो रहा है. हाल ही में एक नया नक्शा जारी हुआ है, जिसमें भारत के ऊपर हिमालय के इलाके में हजारों फॉल्ट लाइन्स हैं. इन फॉल्ट लाइन्स में होने वाली हल्की हलचल भी भारतीय प्रायद्वीप को हिला देती है. 

इंडियन-यूरेशियन-तिब्बतन प्लेट में चल रही कुश्ती

आप इसे ऐसे समझें अगर मैं लगातार आपको धक्का देता रहूं. पर आपके पीछे एक दीवार है. जो आपको पीछे जाने नहीं दे रहा है. मेरे धक्के से लगातार आपके शरीर में ऊर्जा स्टोर हो रही है. जिसे आप एक दबाव की तरह महसूस कर रहे हैं. आपको दर्द हो रहा है. बेचैनी और उलझन भी होगी. ये सभी रिएक्शन एक एनर्जी स्टोर होने की वजह से होती है. आखिरकार आप इस एनर्जी से छुटकारा पाने के लिए रिएक्ट करेंगे. मुझे वापस धक्का देंगे या किसी तरह से मेरे सामने से हटेंगे. बस यही हालत बनी हुई है इंडियन, यूरेशियन और तिब्बत टेक्टोनिक प्लेट के बीच.  

Advertisement
Indian Tectonic Plate
इस तस्वीर से आप समझ सकते हैं कैसे इंडियन प्लेट चीन की ओर धक्का लगा रही है. (फोटोः गेटी)

भारतीय प्लेट हर साल 15-20 मिमी चीन की ओर खिसक रही

असल में इंडियन टेक्टोनिक प्लेट हर साल 15 से 20 मिलिमीटर तिब्बतन प्लेट की तरफ बढ़ रहा है. इतना बड़ा जमीन का टुकड़ा किसी अन्य बड़े टुकड़े को धकेलेगा, तो कहीं न कहीं तो ऊर्जा स्टोर होगी. तिब्बत की प्लेट खिसक नहीं पा रही हैं. इसलिए दोनों प्लेटों के नीचे मौजूद ऊर्जा निकलती है. ये ऊर्जा छोटे-छोटे भूकंपों के रूप में निकलती है, तो उससे घबराने की जरुरत नहीं है. जब तेजी से ऊर्जा निकलती है तो बड़ा भूकंप आता है. 

हिंदूकुश-हिमालय में 7 तीव्रता का भूकंप आए तो दिल्ली का क्या होगा?

आमतौर पर 7 तीव्रता का भूकंप दो तरह का नुकसान करता है. पहला होता है एपिसेंट्रल डैमेज यानी जहां भूकंप का केंद्र है उसके 50 से 70 किलोमीटर की रेंज में. ये भूकंप की मुख्य लहर की वजह से होता है. यहां मुख्य लहर तेजी से चारों तरफ फैलना शुरू करती है. इसे सरफेस वेव कहते हैं. ये 200 से 400 किलोमीटर तक चली जाती हैं. कई बार दूरी बढ़ भी जाती है. अगर हिंदूकुश में इतनी तीव्रता का भूकंप आता है, तो दिल्ली में तबाही तय है. क्योंकि सरफेस वेव दो-तीन मंजिले की इमारतों को तो नहीं गिराती. अगर वो कमजोर न हो तो. सरफेस वेव से 15 मीटर से ऊंची इमारतों को नुकसान पहुंचता है. 

Advertisement

इसका उदाहरण भी है. 26 जनवरी 2001 को गुजरात के भुज में 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था. लेकिन उसका असर 310 किलोमीटर दूर अहमदाबाद की ऊंची इमारतों पर भी देखने को मिला था. काफी नुकसान हुआ था. दिल्ली तो हिमालय के टकराव क्षेत्र से 280 से 350 किलोमीटर की दूरी पर ही है. यानी हिमालय या हिंदूकुश पर 7 या 8 तीव्रता का भूकंप आता है तो दिल्ली-NCR इलाके में भारी तबाही होने की आशंका है. 

Delhi Earthquake
हिमालय के भूकंप से दिल्ली-NCR की हालत हो जाएगी खराब. (फोटोः Nature/Brijesh K. Bansal, Kapil Mohan, Mithila Verma and Anup K. Sutar)

हिमालय में आ चुके हैं 8 तीव्रता के भूकंप

12 जून 1897 में असम में, 4 अप्रैल 1905 में कांगड़ा में, 14 जनवरी 1934 को बिहार-नेपाल भूकंप और 15 अगस्त 1950 में असम में भूकंप. यानी दिल्ली के आसपास हिमाचल, उत्तराखंड या पाकिस्तान के किसी इलाके में तीव्र भूकंप आता है तो दिल्ली-NCR की ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिर जाएंगी. 
 
भारत में हैं भूकंप के पांच जोन, इस हिस्से में ज्यादा खतरा

पांचवें जोन में देश के कुल भूखंड का 11 फीसदी हिस्सा आता है. चौथे जोन में 18 फीसदी और तीसरे और दूसरे जोन में 30 फीसदी. सबसे ज्यादा खतरा जोन 4 और 5 वाले इलाकों को है. एक ही राज्य के अलग-अलग इलाके कई जोन में आ सकते हैं. सबसे खतरनाक जोन है पांचवां. इस जोन में जम्मू और कश्मीर का हिस्सा (कश्मीर घाटी), हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा, उत्तराखंड का पूर्वी हिस्सा, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तरी बिहार का हिस्सा, भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्य, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं. 

Advertisement

चौथे जोन में जम्मू और कश्मीर के शेष हिस्से, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाकी हिस्से, हरियाणा के कुछ हिस्से, पंजाब के कुछ हिस्से, दिल्ली, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से, बिहार और पश्चिम बंगाल का छोटा हिस्सा, गुजरात, पश्चिमी तट के पास महाराष्ट्र का कुछ हिस्सा और पश्चिमी राजस्थान का छोटा हिस्सा इस जोन में आता है. 

तीसरे जोन में आता है केरल, गोवा, लक्षद्वीप समूह, उत्तर प्रदेश और हरियाणा का कुछ हिस्सा, गुजरात और पंजाब के बचे हुए हिस्से, पश्चिम बंगाल का कुछ इलाका, पश्चिमी राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार का कुछ इलाका, झारखंड का उत्तरी हिस्सा और छत्तीसगढ़. महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का कुछ इलाका. जोन-2 में आते है राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु का बचा हुआ हिस्सा.  पहले जोन में कोई खतरा नहीं होता. इसलिए हम उसका जिक्र नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement