दो आम इंसान. एक अरबपति और दूसरा इंजीनियर. दोनों ने 12 सितंबर 2024 को SpaceX के पोलैरिस डॉन (Polaris Dawn) मिशन के जरिए अंतरिक्ष में स्पेसवॉक की. ड्रैगन कैप्सूल से 737 किलोमीटर ऊपर बाहर निकले. धरती को हाय-हेलो बोला. इन दोनों का नाम है जारेड आइसैकमैन और सारा गिलिस.
जारेड आइसैकमैन इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी फोर डॉट इन के संस्थापक है. जबकि सारा स्पेसएक्स में इंजीनियर. जारेड ने ही इस मिशन का सारा खर्चा दिया. यात्रा पूरी की. अंतरिक्ष में स्पेसवॉक किया. जारेड ने कहा कि हमें घर आकर बहुत सारा काम करना है, लेकिन जहां मैं हूं, यहां से धरती एक खूबसूरत दुनिया दिखती है.
यह भी पढ़ें: मानव इतिहास में पहली बार... धरती से 737 km ऊपर अंतरिक्ष में आम आदमी ने किया स्पेसवॉक
सवाल ये है कि ये आम आदमी अंतरिक्ष में कैसे स्पेसवॉक कर सकता है. कितनी कीमत लगती है इस काम के लिए?
Spacewalk करने के लिए अरबों रुपए देने पड़ते हैं. क्योंकि इसमें कई चीजें शामिल होती है. लेकिन जहां तक बात रही स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल की तो इसकी एक सीट की कीमत करीब 55 मिलियन डॉलर है. यानी 461.41 करोड़ रुपए से ज्यादा. इतने पैसे इसलिए क्योंकि आपको ट्रेनिंग दी जाती है. आपके शरीर के मुताबिक स्पेस सूट तैयार किया जाता है. भयानक स्तर की शारीरिक क्षमता विकसित कराई जाती है.
कौन जा सकता है...
सिर्फ वह व्यक्ति अंतरिक्ष में चहलकदमी कर सकता है जिसका चयन नासा या उसे ले जाने वाली स्पेस कंपनी करें. लेकिन इसमें व्यक्ति के स्किल, अनुभव औऱ शारीरिक फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Starliner Landed: सुनीता विलियम्स को स्पेस स्टेशन पर अटका कर खुद धरती पर लौटा स्टारलाइनर
कैसे जाते हैं...
नासा या स्पेसएक्स या किसी अन्य कंपनी के स्पेसक्राफ्ट में बैठकर. रॉकेट की मदद से स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में छोड़ा जाता है. इसके बाद एस्ट्रोनॉट उससे बाहर निकल कर स्पेसवॉक करते हैं. लेकिन तार से बंधे रहते हैं. यही काम स्पेस स्टेशन पर भी होता है.
ट्रेनिंग में क्या होता है...
अंतरिक्ष की चरम परिस्थितियों को संभालने के लिए कठिन शारीरिक ट्रेनिंग कराई जाती है. फिजिकल कंडिशनिंग कराई जाती है. स्पेसवॉक से संबंधित तकनीकी और वैज्ञानिक प्रोसीजर का ज्ञान दिया जाता है. स्वीमिंग पूल्स में स्पेसवॉक की ट्रेनिंग होती है. साथ ही वर्चुअल रियल्टी प्रोग्राम्स के तहत ट्रेनिंग होती है. इमरजेंसी ट्रेनिंग कराई जाती है, ताकि अनचाही स्थिति में बचा जा सके. मिशन का ऑबजेक्टिव समझाया जाता है.
यह भी पढ़ें: National Space Day 2024: इसरो ने जारी किया गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का Video
सिमुलेशन में स्पेसवॉक की प्रैक्टिस कराई जाती है. यंत्रों को जांचने का तरीका सिखाया जाता है. टीम के सदस्यों के साथ बेहतर कॉर्डिनेशन और मिशन कंट्रोल पर काम कराया जाता है. क्योंकि स्पेसवॉक बेहद जटिल और कठिन प्रक्रिया है. इसमें साथ गई टीम के साथ कॉर्डिनेशन जरूरी है. साथ ही फिजिकल-मेंटल फिटनेस और तकनीकी नॉलेज.