scorecardresearch
 

64 साल से बदल रही है चांद की सतह, हम इंसानों और धरती से है कनेक्शन

चांद की सतह लगातार बदल रही है. वजह है इंसान. अब चांद की सतह पर लगातार इंसानी मिशन पहुंच रहे हैं. पहले इंसान जा चुके हैं. काफी कचरा फैल चुका है. अभी और फैलना बाकी है. वैज्ञानिक इस बदलाव को लूनर एंथ्रोपोसीन (Lunar Anthropocene) के नाम से बुला रहे हैं. आइए जानते हैं क्या बदलाव है चांद की सतह पर...

Advertisement
X
64 वर्षों से लगातार इंसान चांद की सतह पर कुछ न कुछ छोड़कर आ रहा है. (सभी फोटोः गेटी)
64 वर्षों से लगातार इंसान चांद की सतह पर कुछ न कुछ छोड़कर आ रहा है. (सभी फोटोः गेटी)

चांद की सतह पर बदलाव हो रहा है. चांद की शक्ल बदल रही है. इसके पीछे की बड़ी वजह इंसान है. हमारा चांद नए दौर में जा रहा है. जिसे वैज्ञानिक लूनर एंथ्रोपोसीन (Lunar Anthropocene) कह रहे हैं. यानी चांद का वो दौर जब उस पर इंसानी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. इंसानों के मिशन हो रहे हैं. कचरा भी छूट रहा है. 

Advertisement

कंसास यूनिवर्सिटी के पोस्टडॉक्टोरल आर्कियोलॉजी रिसर्चर जस्टिन होलकॉम्ब ने बताया कि चांद की जो प्राकृतिक स्थिति है, उसमें इंसानों की वजह से बदलाव आ रहा है. वहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक परिवेश वाले इंसानों के छोड़े हुए कचरे का जमावड़ा बढ़ रहा है. अलग-अलग रॉकेटों, स्पेसक्राफ्ट और न्यूक्लियर परीक्षणों से गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं. 

Human Changing Moon Surface

जस्टिन ने कहा कि इससे पहले कि इंसान चांद पर बस्ती बसाए. हमें वहां के प्राकृतिक पर्यावरण को लेकर चर्चा करनी चाहिए. क्योंकि चांद पर इंसानों की वजह से भौगोलिक बदलाव आ रहा है. चांद की सतह पर गड्ढे बढ़ रहे हैं. पिछले 50 वर्षों में चंद्रमा की सतह पर जितनी वैज्ञानिक गतिविधियां हुई हैं, भविष्य में उनकी संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा होगा. 

1959 से अब चांद की सतह पर गिरा दिया है खूब कचरा 

जस्टिन की स्टडी नेचर जियोसाइंस में हाल ही में प्रकाशित हुई है. जब चांद की बात होती है, तब सबसे पहला मिशन यानी 1959 में सोवियत स्पेसक्राफ्ट लूना-2 चांद से टकराया था. उसकी सतह पर गिरने वाली और इंसानों द्वारा बनाई गई पहली वस्तु. इसके बाद से इंसानों ने चांद की सतह पर बहुत सारी चीजें, मशीनें, मल-मूत्र, पैरों के निशान, रोवर ट्रैक, गोल्फ बॉल्स, झंडे आदि छोड़े हैं.  

Advertisement
Human Changing Moon Surface
इस कॉम्बो फोटो में आप अलग-अलग मिशन की वजह से बने गड्ढे या कचरा देख सकते हैं. (फोटोः NASA)

बस्ती बसाने से पहले कचरा सफाई अभियान न चलाना पड़े

जस्टिन ने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि जब इंसान चांद पर बस्ती बनाने के लिए जाए, तो उससे पहले उसे बहुत बड़े इलाके से कचरा साफ करना पड़े. वहां कोई वायुमंडल है नहीं, जिसके चलते वहां पड़ी चीजों में जंग लगे या वो बारिश में बहकर कहीं और चले जाएं. अगले कुछ वर्षों में वहां इतने ज्यादा मिशन जाने वाले हैं, कि चांद की सतह पर गंदगी और बढ़ने की पूरी आशंका है. 

धरती की तरह दूसरे ग्रहों को गंदा करने से बचना होगा

इंसान दूसरे ग्रहों पर जाएंगे लेकिन उसे बचाने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी. यह एक तरह का स्पेस हेरिटेज है. जिसे बचाने के लिए इंसानों को काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी. लूनर एंथ्रोपोसीन अब बढ़ता जा रहा है. यह धीरे-धीरे बुरे से बहुत बुरे दौर में जाएगा. इंसान चांद पर बस्ती तो बसा लेगा, लेकिन आदत के हिसाब से चांद को और उसके पर्यावरण को भी खराब कर देंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement