scorecardresearch
 

Hurricane Ian: इयान तूफान से फ्लोरिडा में बर्बादी, अंतरिक्ष से ऐसी दिखी तबाही 

पिछले हफ्ते फ्लोरिडा में आए इयान तूफान (Hurricane Ian) ने भयानक तबाही मचाई. लोग अब भी इस तूफान के सदमे से बाहर नही आ पाए हैं. इसी बीच सैटेलाइट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस तूफान की तबाही को दिखा रही हैं. तस्वीरें देखकर वहां हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement
X
इयान तूफान ने फ्लोरिडा में तबाही मचाई (Photo: AP)
इयान तूफान ने फ्लोरिडा में तबाही मचाई (Photo: AP)

पिछले हफ्ते फ्लोरिडा में इयान तूफान (Hurricane Ian) आया जिसने भयानक तबाही मचाई. अब सैटेलाइट से आई तस्वीरें बता रही हैं कि इस तूफान ने किस कदर विनाश किया. तस्वीरें देखकर वहां हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है. तस्वीरों में यह भी साफ देखा जा सकता है किस तरह तूफान थमा और रोशनी दिखी. 

Advertisement

फ्लोरिडा में पिछले हफ्ते आया इयान तूफान एक बेहद शक्तिशाली तूफान था जो कैटगरी 4 में आता है. इससे तटीय क्षेत्रों में भारी बाढ़ और मूसलाधार बारिश हुई. फ्लोरिडा टुडे के मुताबिक, यह तूफान सोमवार को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही विनाशकारी हवाओं के साथ तट से टकराया, जिसने करीब 100 लोगों की जान ले ली.

Hurricane Ian
250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं (Photo: AP)

निजी कंपनियों और सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित अर्थ-ऑब्ज़र्विंग सैटेलाइट, इस तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये सैटेलाइट उन इलाकों में देख सकते हैं जहां अभी भी बचाव दल नहीं पहुंच सके हैं. 

Hurricane Ian
 सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही (Photo: AP)

अमेरिकी कंपनी मैक्सर टेक्नोलॉजी के सैटेलाइट ने फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर काउंटी ली में फोर्ट मायर्स के समुद्र तट पर हुई तबाही का मंजर कैद किया है. तूफान की लहर से इस इलाके के काफी हिस्से का सफाया हो गया. इसने समुद्र के स्तर को 12 फीट और बढ़ा दिया. 

Advertisement
Hurricane Ian
किनारे पर बसा एक गांव पूरी तरह साफ हो गया (Photo: AP)

इयान तूफान से पहले और बाद में ली गई तस्वीरों की तुलना करने पर, तबाही साफ-साफ देखी जा सकती है. यहां किनारे पर बसा एक गांव तूफान से पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

यूरोपीय कॉपरनिकस इनवॉयरमेंट मॉनिटरिंग प्रोग्राम और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के सैटेलाइट ने लो-रिज़ोल्यूशन तस्वीरें ली हैं. इन तस्वीरों में बाढ़ वाले तट से काले, गंदे पानी के प्रवाह को देखा जा सकता है कि इसने किस तरह मेक्सिको की अशांत खाड़ी के रंग को बदल दिया.

 

एक अधिक आशावादी गवाही में, NOAA 20 सैटेलाइट ने फ्लोरिडा का रात के समय की तस्वीर ली, जिसमें देखा जा सकता है कि कई इलाकों में बिजली वापस आ रही है, जहां तूफान आने के समय बिजली चली गई थी.

फ्लोरिडा में तबाही मचाने के बाद, इयान तूफान अटलांटिक महासागर में जाकर और ताकतवर हो गया. इसने अमेरिकी राज्य दक्षिण कैरोलिना के तट पर 1 कैटगरी के तूफान के तौर पर दस्तक दी. यहा भी करीब  2 लाख घरों की बिजली कट गई और विनाशकारी बाढ़ का कारण बना.

वैज्ञानिकों का कमाल, देखें Made in China आर्कटिक भेड़िया
 

Advertisement
Advertisement