scorecardresearch
 

Jeff Bezos की तर्ज पर इंडियन कंपनी कराएगी स्पेस यात्रा, 50 लाख रुपये में करें अंतरिक्ष की एक घंटे सैर

अंतरिक्ष यात्रा करने के लिए विदेश जाने की जरुरत नहीं होगी. सिर्फ 50 लाख रुपये में एक घंटे अंतरिक्ष की सैर कर पाएंगे आप. वह भी भारत में. मुंबई स्थित भारतीय निजी भारतीय कंपनी ISRO और TIFR के साथ मिलकर काम कर रही है. यह कंपनी एक बार छह लोगों अंतरिक्ष की यात्रा कराएगी. लॉन्चिंग मध्यप्रदेश या कर्नाटक से होगी.

Advertisement
X
ये है स्पेस औरा कंपनी के स्पेस बलून फ्लाइट का कैप्सूल, जिसमें बैठकर आप करेंगे अंतरिक्ष की सैर. (फोटोः Space Aura Aerospace Technology Pvt Ltd/Linkedin)
ये है स्पेस औरा कंपनी के स्पेस बलून फ्लाइट का कैप्सूल, जिसमें बैठकर आप करेंगे अंतरिक्ष की सैर. (फोटोः Space Aura Aerospace Technology Pvt Ltd/Linkedin)

सिर्फ तीन साल और. उसके बाद आप भारतीय स्पेस कंपनी के कैप्सूल में बैठकर अंतरिक्ष की यात्रा कर पाएंगे. आपको इसके लिए एलन मस्क (Elon Musk) या जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी को करोड़ों रुपये नहीं देने होंगे. मुंबई की निजी भारतीय स्पेस कंपनी स्पेस औरा एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Space Aura Aerospace Pvt. Ltd.) आपको 2025 में अंतरिक्ष की यात्रा कराएगी. कंपनी इस यात्रा के लिए कितना रुपया लेगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन यह माना जा रहा है कि विदेशी कंपनियों से यह सस्ती होगी. 

Advertisement
स्पेस औरा कंपनी के सीईओ आकाश पोरवाल इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ के साथ. ( Space Aura Aerospace Technology Pvt Ltd/Linkedin)
स्पेस औरा कंपनी के सीईओ आकाश पोरवाल इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ के साथ. ( Space Aura Aerospace Technology Pvt Ltd/Linkedin)

स्पेस औरा इस प्रोजेक्ट पर ISRO और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनी एक कैप्सूल बना रही है, जो 10 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा होगा. इसमें छह लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर पाएंगे. कैप्सूल को बड़े से गुब्बारे की मदद से धरती से 35 किलोमीटर ऊपर ले जाया जाएगा. इस ऊंचाई से कैप्सूल में बैठे लोगों को धरती की पूरी गोलाई और उसके पीछे का अंधेरा दिखाई देगा. 

स्पेस औरा ने इस कैप्सूल का नाम SKAP 1 रखा है. इसे हाल में ही हुए आकाश तत्व प्रदर्शनी में दिखाया गया. कंपनी के सीईओ और संस्थापक आकाश पोरवाल ने बताया कि हम लोगों को 2025 में अंतरिक्ष की यात्रा कराएंगे. लॉन्चिंग के लिए देश में दो जगहों का चुनाव किया गया है. एक मध्यप्रदेश में है और दूसरा कर्नाटक में. लॉन्चिंग कहां से की जाएगी, इसका फैसला भी जल्द ले लिया जाएगा. 

Advertisement
अपने स्पेस कैप्सूल का प्रोटोटाइप दिखाते आकाश पोरवाल. (स्पेस औरा कंपनी के सीईओ आकाश पोरवाल इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ के साथ. ( Space Aura Aerospace Technology Pvt Ltd/Linkedin))
अपने स्पेस कैप्सूल का प्रोटोटाइप दिखाते आकाश पोरवाल. (Space Aura Aerospace Technology Pvt Ltd/Linkedin))

आकाश पोरवाल ने कहा कि हम अपने प्रोजेक्ट में इसरो और टिफर की मदद ले रहे हैं. उनके एक्सपर्ट हमारे इस मिशन को पूरा करने में पूरी मेहनत कर रहे हैं. कैप्सूल बेहद आधुनिक है. इसमें लाइफ सेविंग यंत्र लगे होंगे. अत्याधुनिक संचार प्रणाली होगी. इसे अंतरिक्ष में ले जाने वाले कैप्सूल के ऊपर हीलियम से उड़ने वाला गुब्बारा लगाया जाएगा. अंतरिक्ष में जाने के बाद यह गुब्बारा धीरे-धीरे पिचकने लगेगा. नीचे आते समय कैप्सूल के ऊपर लगा पैराशूट खुल जाएगा. जिससे यात्रा कर रहे लोग सुरक्षित लैंड कर सकें. 

आकाश का कहना है कि हम दुनियाभर के लोगों को भारतीय विज्ञान, संस्कृति का परिचय कराना चाहते हैं. साथ ही अंतरिक्ष की यात्रा भी. हम स्पेसएक्स (SpaceX) और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) से सस्ती यात्रा कराएंगे. अभी तक इस अंतरिक्ष उड़ान की कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन यह 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. 

Space Tourism: रोज एक फ्लाइट अंतरिक्ष के लिए भरेगी उड़ान

Advertisement
Advertisement