scorecardresearch
 

अक्टूबर का महीना होगा भारत के लिए अजीब... औसत से ज्यादा बारिश और भयानक गर्मी का अनुमान

पिछले तीन महीने ताबड़तोड़ बारिश के बाद इस महीने भी देश में औसत से अधिक बारिश होने की आशंका है. यह एक्सटेंडेड मॉनसून है. यानी मॉनसून के जाने का समय बढ़ गया है. इसकी वजह है बार-बार बन रहा लो प्रेशर सिस्टम. ऐसी बारिश की वजह से गर्मी में बोई गई फसलों को नुकसान हो सकता है. जिनकी कटाई का समय आ रहा है.

Advertisement
X
मौसम विभाग के अनुसार इस साल अक्टूबर के महीने में बारिश और गर्मी दोनों अधिक पड़ने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार इस साल अक्टूबर के महीने में बारिश और गर्मी दोनों अधिक पड़ने की उम्मीद है.

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान और गणना है कि इस बार अक्टूबर में पूरे देश में औसत से ज्यादा बारिश होगी. अधिक गर्मी भी होगी. जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी ताबड़तोड़ बारिश हुई. जो इस बार अक्टूबर में भी होगी. मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने यह खुलासा किया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इस बार अक्टूबर में पिछले 50 साल के औसत से 115 फीसदी ज्यादा बारिश का अनुमान है. इससे गर्मी में लगाई गई फसलों को नुकसान हो सकता है. क्योंकि उनकी कटाई का समय आ रहा है. ये बारिश फसलों को डैमेज कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Nepal Flood: बहते मकान, तबाह कस्बे और गिरते ब्रिज... नेपाल की बाढ़ से भयावह तबाही, 241 लोगों की मौत

Weather In October

किसानों ने इस समय गर्मियों में लगाई अपनी फसलों को काटना शुरू कर दिया है. जैसे- चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का, दाल आदि. अगर ऐसे में बारिश हो गई तो सारी कटी हुई फसलें खराब हो जाएंगी. मॉनसून के देरी से जाने की वजह से सितंबर में भी औसत से बहुत ज्यादा बारिश हुई है. जिससे देश के कुछ हिस्सों में गर्मी में लगाई गई फसलों को नुकसान हुआ है. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में औसत से 11.6 फीसदी ज्यादा बारिश हुई. जुलाई में औसत से 9 फीसदी और अगस्त में औसत से 15.3 फीसदी अधिक बारिश हुई है. अक्टूबर के पहले आधे हिस्से में यानी पहले 15 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. इससे किसानों में चिंता है. 

यह भी पढ़ें: लगातार ऊपर उठ रहा Everest... वजह भारत की जमीन या नेपाल की एक 'विचित्र' नदी

Weather In October

अक्टूबर की बारिश से एक फायदा भी होगा. जमीन की नमी बढ़ जाएगी. जिससे सर्दियों में होने वाली फसलों को फायदा होगा. जैसे- गेहूं, चना आदि. आमतौर पर मॉनसून जिस समय जाता है, उससे एक हफ्ते बाद जा रहा है. इसलिए यह इस बार पूरी तरह से मॉनसून को जाते-जाते अक्टूबर मिड का समय हो जाएगा. जिस समय बीच में बारिश रुकेगी, उससे बढ़ी हुई नमी और सूरज की गर्मी की वजह से तापमान भी अधिक रहेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement