भारतीय नौसेना (Indian Navy) को तीसरी बार्ज नौका 'मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज, एलएसएएम 9 (यार्ड 77)' (Missile Cum Ammunition Barge, LSAM 9) मिल गई है. 22 नवंबर 20211 को इस बार्ज को नौसेना में शामिल किया गया. LSAM 9 को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड के आईएनएस तुणीर में शामिल किया गया.
नौसेना में शामिल करते समय पश्चिमी नौसेना कमान के रिफिट ऑफिसर कमांडर आशीष सहगल मौजूद थे. इस बार्ज पर 8 मिसाइलों के साथ-साथ गोला-बारूद लेकर जाया जा सकता है. इसे बनाया है विशाखापत्तनम की निजी कंपनी मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने. यह बार्ज नौसेना के लिए कम से कम 30 साल काम करेगा.
इन बार्ज नौकाओं के रहने से परिवहन, आवश्यक सामान को लाने-ले जाने और चढ़ाने-उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन गतिविधियों को तेजी प्रदान होगी. इनसे समुद्र तट के आस-पास तथा बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय जहाजों के लिए सामान/गोला-बारूद की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी.
3rd Missile Cum Ammunition Barge, LSAM 9 built by #MSME Shipyard, M/s SECON Engineering Projects Pvt Ltd, #Visakhapatnam delivered on #22Nov 23 at Naval Dockyard, #Mumbai.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) November 22, 2023
Ceremony presided over by Cmde Ashish Sehgal, CRO (West). @IN_WNC @minmsmehttps://t.co/gDz378YKyj pic.twitter.com/5DfhjGhpRs
ये नौकाएं नौसेना नियमों के लिए प्रासंगिक और भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन तथा निर्मित किए गए हैं. डिजाइन चरण के दौरान बार्ज नौका का मॉडल परीक्षण विशाखापत्तनम की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) में किया गया था. ये बार्ज नौकाएं भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं.