इजरायल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध को 24 दिन हो चुके हैं. ईरान हमास आतंकियों का साथ दे रहा है. अमेरिका इजरायल को सपोर्ट कर रहा है. मुद्दा ये है कि अमेरिका और इजरायल को चिढ़ाने के लिए ईरान ने पहले तो युद्धाभ्यास किया. इसके बाद अब उसने अपने हमलावर हेलिकॉप्टर से Heydar Cruise Missile का परीक्षण किया.
इस मिसाइल का यह फील्ड टेस्ट था, जो सफल रहा है. यह हवा से सतह (Air to Surface) पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल है. हेलिकॉप्टर से छूटने के बाद इसने 30 किलोमीटर दूर मौजूद टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. इस मिसाइल में जीपीएस गाइडेंस सिस्टम है. लॉन्चिंग के बाद हेलिकॉप्टर पायलट के पास मिसाइल को गाइड करने का पूरा कंट्रोल था.
Heydar क्रूज मिसाइल तीन मीटर लंबी है. वजन करीब 40 किलोग्राम होता है. इस मिसाइल की खासियत ये है कि इसमें 20 किलोग्राम का वॉरहेड लगाया जाता है. यह किसी भी तरह के रुके हुए या फिर चलते हुए टारगेट को 200 किलोमीटर की रेंज में खत्म करने में सक्षम है. ईरान दो दिनों तक इन मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है. Heydar क्रूज मिसाइल की स्पीड करीब 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
ईरान ने इससे पहले युद्धाभ्यास किया था. जिसमें उसके बख्तरबंद वाहन, इन्फ्रैंट्री, मोबाइल असॉल्ट यूनिट्स, रैपिड मिसाइल रिएक्शन फोर्सेस, हेलिकॉप्टर्स, ड्रोन फोर्स, इंजीनियरिंग यूनिट्स और सपोर्ट यूनिट्स ने भाग लिया था. हैदर मिसाइल के दो वैरिएंट ईरान के पास मौजूद हैं.