scorecardresearch
 

Bike पर घूम-घूमकर आतंकी बरसाते रहे रॉकेट, रोंगटे खड़े कर देगा हमास की बर्बरता का नया Video

हमास आतंकियों का एक Video वायरल हो रहा है. 3:08 मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दो आतंकी एक बाइक से इजरायल के सीमावर्ती इलाके में घुसते हैं. सड़क पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड से हमला करते हैं. फिर पास के कस्बे में एक-एक घर में घुसकर लोगों को मारते हैं. अंत में एक आतंकी को इजरायली सेना मार गिराती है.

Advertisement
X
इन दोनों हमास आतंकियों के शरीर पर लगे बॉडीकैम से रिकॉर्ड हो गई सारी घटना. (सभी वीडियो/वीडियोग्रैबः IDF)
इन दोनों हमास आतंकियों के शरीर पर लगे बॉडीकैम से रिकॉर्ड हो गई सारी घटना. (सभी वीडियो/वीडियोग्रैबः IDF)

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (Israel Defense Forces) ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से एक Video पोस्ट किया है. 16 अक्टूबर 2023 यानी आज सुबह 4 बजे शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन यानी 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब 11 हजार बार रीशेयर किया जा चुका है. 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. 

Advertisement

यह वीडियो 3:08 मिनट का है. यह वीडियो हमास आतंकी के बॉडीकैम से मिला है. यानी वह कैमरा जो किसी के शरीर में लगाकर सामने हो रही चीजों को लाइव या रिकॉर्डिंग करके देखा जा सकता है. ऐसे कैमरे का इस्तेमाल अक्सर सुरक्षा एजेंसियां या कमांडो फोर्सेस करते हैं, ताकि उनके आला अधिकारी उनकी प्लानिंग और एग्जीक्यूशन पर नजर रख सकें. 

Video में दिख रहा है कि दो आतंकी एक मोटरसाइकिल पर बैठ कर गाजा पट्टी से इजरायल की ओर बढ़ते हैं. उनके पास असॉल्ट राइफल्स हैं. दिखने में AK-47 जैसी दिख रही है. साथ ही हाथ में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड्स (RPG) है. इजरायल की सीमा पार करते ही दोनों आतंकियों ने इजरायली फोर्सेस या किसी गाड़ी की तरफ फायरिंग की. इसके बाद कुछ देर तक फायरिंग चलती रही. 

Hamas Terrorists Invasion

हर घर की तलाशी लेते दिखते हैं आतंकी

Advertisement

फिर वीडियो में ये किसी रिहायशी इलाके में जाते दिखते हैं. जहां पर पार्क है. पार्क के बगल खड़ी एंबुलेंस पर गोली चलाकर उसके टायर को पंक्चर कर देते हैं. फिर एक घर में फायरिंग करते हैं. दूसरे घर में फायरिंग करते हैं. एक घर की खिड़की खोलने की कोशिश करते हैं. नहीं खुलती तो उसे ब्लेड से काट देते हैं. इसके बाद घर में घुस जाते हैं.

Hamas Terrorists Invasion

फिर ऐसे मिलती है दर्दनाक मौत... 

घर के टेबल पर एक टैबलेट रखा होता है. दोनों आतंकियों में से एक उसे उठा लेता है. फिर दोनों पूरे घर की तलाशी लेते हैं. हर कोने की. इसके बाहर निकल जाते हैं. दूसरे घर की तरफ एक आतंकी आगे-आगे चल रहा होता है. तभी वीडियो कैमरा लगाकर चल रहे आतंकी को कोई गोली मार देता है. वह अपनी भाषा में दर्द से कराहते हुए कुछ बोलता है. फिर दम तोड़ देता है. यह पूरा वीडियो आतंकियों की मंशा को दिखाता है. 

Hamas Terrorists Invasion

हमास आतंकी पूरी तैयारी के साथ इजरायल सीमा में घुसे थे. म्यूजिक फेस्टिवल में हत्याकांड किया. जहां जो भी इंसान मिला उसे गोली मारी. सैकड़ों लोगों को किडनैप करके बंधक बना लिया. अब हमास की मांग ये है कि गाजा पट्टी पर इजरायल हमला बंद करे तब वो बंधकों को छोड़ेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement