इजरायल डिफेंस फोर्सेस (Israel Defense Forces) ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से एक Video पोस्ट किया है. 16 अक्टूबर 2023 यानी आज सुबह 4 बजे शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन यानी 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब 11 हजार बार रीशेयर किया जा चुका है. 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
यह वीडियो 3:08 मिनट का है. यह वीडियो हमास आतंकी के बॉडीकैम से मिला है. यानी वह कैमरा जो किसी के शरीर में लगाकर सामने हो रही चीजों को लाइव या रिकॉर्डिंग करके देखा जा सकता है. ऐसे कैमरे का इस्तेमाल अक्सर सुरक्षा एजेंसियां या कमांडो फोर्सेस करते हैं, ताकि उनके आला अधिकारी उनकी प्लानिंग और एग्जीक्यूशन पर नजर रख सकें.
हर घर की तलाशी लेते दिखते हैं आतंकी
फिर वीडियो में ये किसी रिहायशी इलाके में जाते दिखते हैं. जहां पर पार्क है. पार्क के बगल खड़ी एंबुलेंस पर गोली चलाकर उसके टायर को पंक्चर कर देते हैं. फिर एक घर में फायरिंग करते हैं. दूसरे घर में फायरिंग करते हैं. एक घर की खिड़की खोलने की कोशिश करते हैं. नहीं खुलती तो उसे ब्लेड से काट देते हैं. इसके बाद घर में घुस जाते हैं.
फिर ऐसे मिलती है दर्दनाक मौत...
घर के टेबल पर एक टैबलेट रखा होता है. दोनों आतंकियों में से एक उसे उठा लेता है. फिर दोनों पूरे घर की तलाशी लेते हैं. हर कोने की. इसके बाहर निकल जाते हैं. दूसरे घर की तरफ एक आतंकी आगे-आगे चल रहा होता है. तभी वीडियो कैमरा लगाकर चल रहे आतंकी को कोई गोली मार देता है. वह अपनी भाषा में दर्द से कराहते हुए कुछ बोलता है. फिर दम तोड़ देता है. यह पूरा वीडियो आतंकियों की मंशा को दिखाता है.
हमास आतंकी पूरी तैयारी के साथ इजरायल सीमा में घुसे थे. म्यूजिक फेस्टिवल में हत्याकांड किया. जहां जो भी इंसान मिला उसे गोली मारी. सैकड़ों लोगों को किडनैप करके बंधक बना लिया. अब हमास की मांग ये है कि गाजा पट्टी पर इजरायल हमला बंद करे तब वो बंधकों को छोड़ेंगे.