हमास (Hamas) आतंकियों को तगड़ा झटका लगा है. गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली फाइटर जेट्स और विमानों पर नजर रखने के लिए आतंकी संगठन ने एडवांस डिटेक्शन सिस्टम लगा रखा था. यानी ऐसी तकनीक जिसके सहारे वह गाजा पर आने-जाने वाले किसी भी तरह के एयरक्राफ्ट पर नजर रख सके.
हमास ने इस काम के लिए गाजा पट्टी की कई इमारतों की छतों पर हाई-क्वालिटी कैमरे लगवाए थे. इन कैमरों को सोलर पैनल्स के नीचे छिपाकर लगाया जाता था, ताकि वह दिखाई न पड़े. न ही उन्हे ड्रोन, विमान या सैटेलाइट से खोजा जा सके. लेकिन इजरायली हवाई हमलों की वजह से हमास का यह ट्रैकिंग नेटवर्क बुरी तरह खत्म हो चुका है.
इजरायली एयरफोर्स ने कहा है कि उसके फाइटर जेट्स ने 10 और 11 अक्टूबर की रात सिर्फ यही काम किया है. उन्होंने हमास के ट्रैकिंग नेटवर्क की खोज करके, हर उस इमारत को खत्म कर दिया. जो इजरायल के विमानों पर नजर रखने का काम कर रहे थे. अब हमास आसमान की तरफ नजर नहीं रख पाएगा. ट्रैकिंग सिस्टम खत्म हो चुका है.
हमलावर ड्रोन और फाइटर जेट्स से 80 जगहों पर हमला
कई जगहों पर इजरायल का यह काम उनके रिमोटली पायलेटेड एरियल व्हीकल यानी हमलावर ड्रोन कर रहे हैं. ये ड्रोन्स रात में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को खोज-खोजकर मार रहे हैं. गाजा पट्टी के बीट हनौन में कल रात इजरायली फाइटर जेट्स ने 80 जगहों पर हमला किया. इनमें दो बैंक की शाखाएं भी हैं.
एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट का कमांडर भी ढेर
दोनों बैंक गाजा में हमास की फंडिंग में मदद करते थे. इसके अलावा एयरफोर्स ने सुरंगों की चेन को बर्बाद किया है. साथ ही हमास आतंकियों के दो एक्टिव कमांड सेंटर्स को उड़ा दिया गया है. इसके अलावा इजरायल ने हमास के कमांडर मुहम्मद ओसमैल के घर को उड़ा दिया है. हमास के एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के कमांडर को ढेर कर दिया गया है.
From munition to strike - the Remotely Piloted Aerial Vehicle Array is here at any given moment. pic.twitter.com/cCKyLvAQqO
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 11, 2023
मिलिट्री कंपाउंड और हथियार डिपो ध्वस्त किया गया
अश्केलॉन में सैकड़ों आतंकियों को मारा गया है. हमास आतंकियों के गाजा में जो भी फ्लैट्स या घर थे, उन्हें बर्बाद कर दिया गया है. हमास की मिलिट्री कंपाउंड को उड़ाया गया है. हथियारों के डिपो को खत्म कर दिया गया है. ऑब्जरवेशन और ट्रांसमिशन टॉवर की धज्जियां उड़ा दी गई हैं. इसके अलावा कई ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है, जो खास हमास के लिए काम में आती थीं.
हमास के सीनियर नेता के अड्डों को जमींदोज़ किया
इसके अलावा हमास के नौसैनिक यूनिट के कमांडर का घर भी उड़ाया गया है. इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशनल कमांड सेंटर को खत्म कर दिया गया है. यहीं से इजरायल पर रॉकेट दागे जाते थे. हमास के सीनियर नेता लुई कपिशा की एक इमारत को खत्म कर दिया है. जुदेया और समारिया में हथियारों के जखीरे को खत्म कर दिया गया है. लुई कपिशा वेस्ट बैंक में हमास के हेडक्वार्टर का सीनियर आतंकी था. उसने इजरायल में काफी तबाही मचाई थी. इसने एक मस्जिद में अपना अड्डा बना रखा था. उस मस्जिद को भी खत्म कर दिया गया है. वहां पर हथियारों का जखीरा भी था.