scorecardresearch
 

Israel Hamas War: हमास को तगड़ा झटका... इजरायली एयरफोर्स ने तबाह किया एडवांस डिटेक्शन सिस्टम

Hamas ने गाजा पट्टी में विमानों पर नजर रखने के लिए एडवांस डिटेक्शन सिस्टम लगा रखा था. लेकिन इजरायल के फाइटर जेट्स ने इस सिस्टम को बम से उड़ा दिया. बरसों से लगातार हमास गाजा में हाई-क्वालिटी कैमरा तैनात कर रहा है. ये कैमरे सोलर पैनल्स के नीचे छिपे होते थे. इनसे हमास इजरायल के विमानों पर नजर रखता था.

Advertisement
X
इजरायली एयरफोर्स ने 10 और 11 अक्टूबर के बीच की रात गाजा पट्टी में 80 से ज्यादा जगहों पर एयरस्ट्राइक किया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
इजरायली एयरफोर्स ने 10 और 11 अक्टूबर के बीच की रात गाजा पट्टी में 80 से ज्यादा जगहों पर एयरस्ट्राइक किया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

हमास (Hamas) आतंकियों को तगड़ा झटका लगा है. गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली फाइटर जेट्स और विमानों पर नजर रखने के लिए आतंकी संगठन ने एडवांस डिटेक्शन सिस्टम लगा रखा था. यानी ऐसी तकनीक जिसके सहारे वह गाजा पर आने-जाने वाले किसी भी तरह के एयरक्राफ्ट पर नजर रख सके. 

Advertisement

हमास ने इस काम के लिए गाजा पट्टी की कई इमारतों की छतों पर हाई-क्वालिटी कैमरे लगवाए थे. इन कैमरों को सोलर पैनल्स के नीचे छिपाकर लगाया जाता था, ताकि वह दिखाई न पड़े. न ही उन्हे ड्रोन, विमान या सैटेलाइट से खोजा जा सके. लेकिन इजरायली हवाई हमलों की वजह से हमास का यह ट्रैकिंग नेटवर्क बुरी तरह खत्म हो चुका है. 

इजरायली एयरफोर्स ने कहा है कि उसके फाइटर जेट्स ने 10 और 11 अक्टूबर की रात सिर्फ यही काम किया है. उन्होंने हमास के ट्रैकिंग नेटवर्क की खोज करके, हर उस इमारत को खत्म कर दिया. जो इजरायल के विमानों पर नजर रखने का काम कर रहे थे. अब हमास आसमान की तरफ नजर नहीं रख पाएगा. ट्रैकिंग सिस्टम खत्म हो चुका है. 

हमलावर ड्रोन और फाइटर जेट्स से 80 जगहों पर हमला

Advertisement

कई जगहों पर इजरायल का यह काम उनके रिमोटली पायलेटेड एरियल व्हीकल यानी हमलावर ड्रोन कर रहे हैं. ये ड्रोन्स रात में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को खोज-खोजकर मार रहे हैं. गाजा पट्टी के बीट हनौन में कल रात इजरायली फाइटर जेट्स ने 80 जगहों पर हमला किया. इनमें दो बैंक की शाखाएं भी हैं. 

Israel Hamas War

एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट का कमांडर भी ढेर

दोनों बैंक गाजा में हमास की फंडिंग में मदद करते थे. इसके अलावा एयरफोर्स ने सुरंगों की चेन को बर्बाद किया है. साथ ही हमास आतंकियों के दो एक्टिव कमांड सेंटर्स को उड़ा दिया गया है. इसके अलावा इजरायल ने हमास के कमांडर मुहम्मद ओसमैल के घर को उड़ा दिया है. हमास के एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के कमांडर को ढेर कर दिया गया है.

मिलिट्री कंपाउंड और हथियार डिपो ध्वस्त किया गया

अश्केलॉन में सैकड़ों आतंकियों को मारा गया है. हमास आतंकियों के गाजा में जो भी फ्लैट्स या घर थे, उन्हें बर्बाद कर दिया गया है. हमास की मिलिट्री कंपाउंड को उड़ाया गया है. हथियारों के डिपो को खत्म कर दिया गया है. ऑब्जरवेशन और ट्रांसमिशन टॉवर की धज्जियां उड़ा दी गई हैं. इसके अलावा कई ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है, जो खास हमास के लिए काम में आती थीं.  

Advertisement

हमास के सीनियर नेता के अड्डों को जमींदोज़ किया

इसके अलावा हमास के नौसैनिक यूनिट के कमांडर का घर भी उड़ाया गया है. इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशनल कमांड सेंटर को खत्म कर दिया गया है. यहीं से इजरायल पर रॉकेट दागे जाते थे. हमास के सीनियर नेता लुई कपिशा की एक इमारत को खत्म कर दिया है. जुदेया और समारिया में हथियारों के जखीरे को खत्म कर दिया गया है. लुई कपिशा वेस्ट बैंक में हमास के हेडक्वार्टर का सीनियर आतंकी था. उसने इजरायल में काफी तबाही मचाई थी. इसने एक मस्जिद में अपना अड्डा बना रखा था. उस मस्जिद को भी खत्म कर दिया गया है. वहां पर हथियारों का जखीरा भी था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement