Israel के पास खुद को सुरक्षित रखने के लिए छह प्रकार के एयर डिफेंस सिस्टम हैं. यानी गुब्बारे में बांधकर भेजा जा रहा बम हो. या फिर वायुमंडल के ऊपर से आती बैलिस्टिक मिसाइल. या फिर सैटेलाइट से किया जा रहा हमला. इजरायल हर तरह के हमलों को इन सुरक्षा प्रणालियों से खत्म कर देगा.
इजरायल के पास कई लेयर में एयर डिफेंस सिस्टम है. कम रेंज से लेकर अंतरिक्ष तक जाने वाली मिसाइलें भी. इनकी गति और मारक क्षमता इतनी ज्यादा की आप सोच भी नहीं सकते.
एरो-2 (Arrow-2)... 9000 km/hr की स्पीड से दुश्मन की तरफ बढ़ती है
इजरायल की एरो मिसाइल फैमिली. यानी इजरायल की हवाई सुरक्षा के लिए तैयार किया गया मिसाइल सिस्टम. इसे हत्ज (Hetz) के नाम से भी बुलाते हैं. मिसाइल का वजन 1300 किलोग्राम है. इसके तीन वैरिएंट्स हैं. जो 22 से 23 फीट ऊंचे हैं. इन मिसाइलों में विग्ंस भी हैं, ताकि हवा में ग्लाइड करते समय दिक्कत न हो. इनमें 150 किलोग्राम वजनी वॉरहेड लगाया जाता है. जो डायरेक्टेड हाई एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन होता है.
यह एक दो स्टेज का सॉलिड प्रोपेलेंट वाली मिसाइल है. जो वायुमंडल के बाहर तक जाने की क्षमता रखती है. इसकी गति ही सबसे खतरनाक है. यह एक सेकेंड में 2.5 किलोमीटर चली जाती है. यानी एक घंटे में 9000 किलोमीटर की स्पीड. इसे दागने के लिए ट्रक जैसे वाहन का इस्तेमाल होता है. जिसमें छह कैनिस्टर होते हैं. उनमें से ही ये मिसाइलें निकलती हैं.
एरो-3 (Arrow-3)... अंतरिक्ष में किसी भी सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता
एरो-3 मिसाइल सिस्टम इजरायल को वायुमंडल के ऊपर से सुरक्षा देने के लिए बनाई गई मिसाइल है. इजरायल की सरकार ने कभी यह नहीं बताया कि इसकी मारक क्षमता, गति और सटीकता कितनी है. लेकिन दावा किया है कि यह एरो-2 मिसाइल से ज्यादा तेज गति में चलती है. अंतरिक्ष में किसी भी सैटेलाइट को मार गिराने में सक्षम है. इसे इजरायल की सुरक्षा में 2017 से तैनात कर दिया गया है. इस मिसाइल की बदौलत इजरायल दुनिया के गिने-चुने देशों में शामिल हो चुका है, जिनके पास अंतरिक्ष में उड़ रहे सैटेलाइट्स को मार गिराने की क्षमता है.
डेविड स्लिंग (David Sling)... आयरन डोम का दमदार साथी है ये हथियार
इजरायल का ताकतवर मध्यम से लंबी दूरी वाली हवाई सुरक्षा प्रणाली. डेविड स्लिंग को मैजिक वांड (Magic Wand) भी कहते हैं. यह सतह से हवा में मार करने वाली और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर है. इसे इजरायल और अमेरिका ने मिल कर बनाया है. इससे आमतौर पर ड्रोन्स, टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल, रॉकेट्स और क्रूज मिसाइलों को मार कर गिराया जा सकता है. या फिर हवा में नष्ट कर दिया जाता है.
40 से 300 किलोमीटर दूर से आने वाले हथियारों को नष्ट कर सकती है डेविड स्लिंग मिसाइल. यह दो स्टेज की मिसाइल है. इसकी गति 9261 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह इजरायल के कई लेयर वाली एयर डिफेंस सिस्टम का प्रमुख हिस्सा है. आयरन डोम के साथ मिलकर यह इजरायल की राजधानी तेल अवीव की सुरक्षा में तैनात है.
लाइट ब्लेड (Light Blade)... छोटे हथियारों पर हमले के लिए कारगर
इजरायल का सबसे विचित्र एयर डिफेंस सिस्टम. गाजा की सीमा पर तैनात है. यह लेजर आधारित एयर डिफेंस सिस्टम है. इसके जरिए खतरनाक गुब्बारों, पतंगों, छोटे ड्रोन्स, रॉकेट, मोर्टार और तोप के गोलों को आसमान में मार गिराया जाता है. इसे तीन साल पहले इजरायल ने तैनात किया था. इसे ऑप्टी डिफेंस कंपनी ने बनाया. इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.
आयरन बीम (Iron Beam)... ताकतवर लेजर से भष्म हो जाते दुश्मन के रॉकेट
इजरायल अब हमास के रॉकेटों, ग्रैनेड्स और मोर्टार को गिराने के लिए लेजर अटैक कर रहा है. पहली बार इजरायल ने अपने Iron Beam Laser Point Defence System को एक्टिवेट किया है. यह सिस्टम काफी दूर से ही ड्रोन्स, रॉकेट्स, मिसाइल, मोर्टार को आते देखकर उन्हें आसमान में ही खत्म कर देता है.
इस लेजर हथियार को इजरायल ने पूरे देश में तैनात कर दिया है. अभी इसे कुछ साल तैनात नहीं करने की योजना थी लेकिन हमास के हमलों को देखते हुए इजरायल ने इसे पहले ही एक्टिवेट कर दिया. Iron Beam लेजर एयर डिफेंस सिस्टम ने मध्य इजरायल के ऊपर हमास के कई रॉकेट्स को मार गिराया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इसकी अधिकतम क्षमता 10 किलोमीटर है. आयरन बीम से जब एक लेजर निकल कर दुश्मन पर हमला करती है. तब उसकी लागत आती है मात्र 2000 डॉलर यानी 1.66 लाख रुपए. जबकि, आयरन डोम से निकलने वाली एक मिसाइल की कीमत करीब 8 लाख रुपए है. इसमें गोलियां, गोले या रॉकेट नहीं होते. इसलिए जितना मन करे उतना दागो. यानी इसकी मैगजीन खाली नहीं होती.
आयरन डोम (Iron Dome)... इजरायल की सबसे खतरनाक मिसाइल प्रणाली
Hamas आतंकियों ने इजरायल पर 20 मिनट में ताबड़तोड़ 3 से 5 हजार रॉकेट गिराए. इजरायल दंग रह गया. लोग डर गए. सैकड़ों लोग मारे गए. अमेरिका और चीन के नागरिक भी. और भी ज्यादा लोग मारे जाते पर Iron Dome ने बचा लिया. इजरायल का बनाया हुआ दुनिया का सबसे सटीक और कारगर एयर डिफेंस सिस्टम.
साल 2011 में इजरायल ने Iron Dome को अपने देश में तैनात किया. तब से यह हवाई रक्षा प्रणाली इजरायल के लोगों को हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकी समूहों के रॉकेट हमले से बचा रहा है. अगर आयरन डोम अपनी तरफ 100 रॉकेट आता देखता है, तो वह 90 को हवा में ही नष्ट कर देता है. यानी 90 फीसदी सटीकता.
इसे बनाने की शुरूआत 2006 में हुई, जब हिजबुल्लाह आतंकियों ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. नतीजा बहुत बुरा था. इजरायल में सैकड़ों लोग मारे गए. हजारों देश छोड़कर भाग गए. काफी ज्यादा नुकसान हुआ. इसके बाद इजरायल ने स्वदेशी मिसाइल डिफेंस शील्ड (Missile Defence Shield) बनाया. उसे नाम दिया आयरन डोम.
आयरन डोम की रेंज अब 150 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 250 वर्ग किलोमीटर हो चुकी है. यह अब दो दिशाओं से आने वाले दुश्मन रॉकेटों पर हमला कर सकता है. मिसाइल फायरिंग यूनिट में तामीर इंटरसेप्टर मिसाइल होती है. जो इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर्स से लैस होती है. स्टीयरिंग फिन्स लगी होती है. एक बैट्री में तीन-चार लॉन्चर होते हैं. हर लॉन्चर में 20 मिसाइलें होती हैं.