scorecardresearch
 

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा महाकुंभ का नजारा? स्पेस स्टेशन से आई जगमगाती फोटो

दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा धरती से 450 km दूर अंतरिक्ष से कैसा दिखता है? प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की फोटो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आई है. जिसमें यूपी का ये नया जिला रात में रोशन दिख रहा है. यह फोटो नासा के एस्ट्रोनॉट Don Pettit ने शेयर किया है.

Advertisement
X
स्पेस स्टेशन से ली गई महाकुंभ की फोटो.
स्पेस स्टेशन से ली गई महाकुंभ की फोटो.

144 साल में आए महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा धरती से 450 km दूर अंतरिक्ष से भी रोशन दिख रहा है. यह फोटो इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन से लिया गया है. यह फोटो अंतरिक्ष में मानव उपलब्धि को प्रदर्शित करता है. तीर्थ यात्रा के पैमाने पर एक अनोखा दृष्टिकोण प्रदान करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ISRO की सेंचुरी... श्रीहरिकोटा से 100वीं लॉन्चिंग की तैयारी पूरी, देखिए NVS-02 मिशन की तस्वीरें

महा कुंभ मेला एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ यात्रा है जो हर 144 वर्षों में होती है. 2025 का आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि यह आखिरी बार 1881 में आयोजित किया गया था. इस आयोजन को दुनिया के सबसे बड़े मानव समारोह के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिसमें करोड़ों तीर्थयात्री गंगा नदी में पवित्र स्नान के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से दिखा UFO, जिसके बाद नासा ने काट दिया लाइव स्ट्रीम

ISS Captures Stunning Nighttime Image of Maha Kumbh Mela

स्नान इसके आध्यात्मिक महत्व को उजागर करता है.  और विज्ञान पर आधारित है कुंभ की गणना. इसके पहले साल 2024 को जनवरी में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि की फोटो स्पेस स्टेशन ने ली थी. उस 'छोटे से' क्षेत्र में 6 सप्ताह में 400 मिलियन तीर्थयात्री एकत्र होंगे. 29 जनवरी को लगभग 7 करोड़ लोग स्नान करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या इजरायल ने सीरिया में फोड़ा था छोटा परमाणु बम... बढ़े हुए रेडिएशन की रिपोर्ट में दावा

मौनी अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्त्व है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के लिए ग्रहों की स्थिति सर्वथा अनुकूल होती है. यह तिथि एक पवित्र घटना का स्मरण कराती है जब आदि ऋषि भगवान ऋषभदेव ने अपनी मौन रहने की शपथ को तोड़कर संगम के पवित्र जल में स्वयं को लीन कर लिया था.

ISS Captures Stunning Nighttime Image of Maha Kumbh Mela

तीर्थ यात्रियों की विशाल मंडली मौनी अमावस्या के दिन कुम्भ मेले में आती है और इस दिन को आध्यात्मिक शक्ति तथा शुद्धीकरण का महत्त्वपूर्ण दिन बनाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मौन व्रत का पालन करते हुए जो व्यक्ति उपासना करता है वह सभी प्रकार के भौतिक सुखों को पाकर अंत में मोक्ष प्राप्त कर लेता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement