scorecardresearch
 

समुद्री ज्वालामुखी हो सकते हैं बेहद खतरनाक, इनकी स्टडी करना आसान नहींः चेतावनी

साल 1883 में जावा और सुमात्रा के बीच मौजूद सुंडा की खाड़ी के अंदर एक ज्वालामुखी फटा. इतना लावा निकला कि आसपास के द्वीप जल गए. हजारों लोगों की मौत हो गई. धरती पर समुद्र के अंदर फटने वाले ज्वालामुखी अब एक नई प्राकृतिक आपदा का रूप ले रहे है. इनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है. इन्हें खोजना और उनकी स्टडी करना भी मुश्किल होता है.

Advertisement
X
Undersea Volcanoes Threat: टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से आई थी सुनामी. (फोटोः एएफपी)
Undersea Volcanoes Threat: टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से आई थी सुनामी. (फोटोः एएफपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैज्ञानिकों ने शुरु किया ऐसे समुद्री वॉल्कैनों को खोजना
  • जनवरी में टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से कांपी थी धरती

15 जनवरी 2022 को न्यूजीलैंड के पास स्थित समुद्री ज्वालामुखी टोंगा (Tonga Volcano) में विस्फोट हुआ. इसकी वजह से सुनामी तक आई. इसके विस्फोट के बारे में किसी भी वैज्ञानिक को जरा सा भी आइडिया नहीं था. न ही इसकी भविष्यवाणी की गई थी. किस्मत अच्छी थी कि विस्फोट के समय अमेरिका का एक सैटेलाइट ठीक उसके ऊपर से उड़ रहा था. उसने तस्वीरें और वीडियो ले लिए. 

Advertisement

इस घटना से करीब 139 साल पहले 1883 की गर्मियों में जावा (Java) और सुमात्रा (Sumatra) द्वीपों के बीच मौजूद सुंडा की खाड़ी (Sunda Strait) में एक समुद्री ज्वालामुखी फटा. विस्फोट इतना तगड़ा था कि आसमान तक राख और धुएं के बादल गए थे. 25 किलोमीटर घन मलबा निकला था. गर्म राख, लावा और सुनामी की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इस ज्वालामुखी का नाम क्राकाटोवा (Krakatoa) है. इतिहास में दर्ज सबसे भयावह समुद्री ज्वालामुखी विस्फोट करने वाला वॉल्कैनो. 

टोंगा ज्वालामुखी के विस्फोट से धरती पर दो बार शॉकवेव दौड़ गई थी. जिसे पहली बार वैज्ञानिकों ने देखा था. (फोटोः बज एंडरसन/अन्स्प्लैश)
टोंगा ज्वालामुखी के विस्फोट से धरती पर दो बार शॉकवेव दौड़ गई थी. जिसे पहली बार वैज्ञानिकों ने देखा था. (फोटोः बज एंडरसन/अन्स्प्लैश)

टोंगा विस्फोट से टूट गया था संचार संपर्क

खैर, टोंगा में फटे समुद्री ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद समुद्र के अंदर बिछी संचार लाइन टूट गई. साउथ पैसिफिक राष्ट्रों का बाकी दुनिया से संपर्क टूट गया था. सैटेलाइट्स ने विस्फोट की जगह पर लाखों बार बिजलियां गिरते देखी थीं. पूरी धरती पर दो बार शॉकवेव घूम गई थी. राख का गुबार परमाणु बम के मशरूम की तरह ऊपर उठा था. ये राख का गुबार वायुमंडल के ऊपरी सतह तक पहुंच गया था. विस्फोट के बाद टोंगा के आसपास के द्वीपों पर रहने वाले करीब 1 लाख लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

समुद्री ज्वालामुखियों को खोजना आसान नहीं

वैज्ञानिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि समुद्र के अंदर या पानी के अंदर मौजूद ज्वालामुखियों की स्टडी करना बेहद मुश्किल होता है. क्योंकि इनके विस्फोट की कोई जानकारी नहीं मिल पाती. न ही इनके विस्फोट से पहले किसी तरह की भूकंपीय हरकत दर्ज हो पाती है. अगर भूकंपीय हरकत होती भी होगी तो समुद्री पानी के दबाव की वजह से महसूस नहीं होती. इस वजह से उन्हें खोजना बेहद मुश्किल होता है. वैज्ञानिकों को चांद की सतह के बारे में ज्यादा जानकारी है, लेकिन समुद्री ज्वालामुखियों के बारे में नहीं है. 

पानी के अंदर छिपा ज्वालामुखी कब फटेगा, उसकी ताकत कितनी होगी इसका पता लगाने कि फिलहाल कोई तकनीक नहीं है. (फोटोः AFP)
पानी के अंदर छिपा ज्वालामुखी कब फटेगा, उसकी ताकत कितनी होगी इसका पता लगाने कि फिलहाल कोई तकनीक नहीं है. (फोटोः AFP)

बनाया जा रहा है नया अर्ली वॉर्निंग सिस्टम

अब वैज्ञानिक इन समुद्री ज्वालामुखियों की जांच में जुट गए हैं. पानी के अंदर मौजूद ऐसे ज्वालामुखियों के लिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम बनाने की तैयारी चल रही है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. प्राकृतिक आपदा से पहले ही सूचना मिल सके. साथ ही यह भी पता चले कि किस समय कौन सा समुद्री ज्वालामुखी फटने वाला है. उसकी वर्तमान स्थिति कैसी है. टोंगा के विस्फोट के बाद न्यूजीलैंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फियरिक रिसर्च (Niwa) ने टोंगा के आसपास स्टडी करने के लिए जहाज भेजा था. जिसने ज्वालामुखी के चारों तरफ की हजार वर्ग किलोमीटर के समुद्र की स्टडी की. समुद्र के अंदर और बाहर हुए बदलावों का नक्शा बनाया. सैंपल लिए. 

Advertisement

वैज्ञानिक डर गए ज्वालामुखी का खुला मुंह देख कर

Niwa के चीफ साइंटिस्ट माइक विलियम्स ने बताया कि समुद्री ज्वालामुखी के ऊपर पानी का दबाव इतना होता है कि ये विस्फोट के बाद इसी दबाव की वजह से धंस जाते हैं. धंसते ही समुद्र में सुनामी उठने लगती है. माइक की टीम ने एक रिमोटली ऑपरेटेड मशीन को ज्वालामुखी के पास भेजा ताकि तस्वीरें और वीडियो लिए जा सकें. उसका काल्डेरा देखकर वैज्ञानिक भी डर गए. वो इतना भयावह धंसा हुआ था. उसके ऊपर खड़ा वैज्ञानिकों का जहाज उसके आगे कई सौ गुना छोटा था. हल्के से विस्फोट से भी जहाज गायब हो जाता. 

Live TV

Advertisement
Advertisement