scorecardresearch
 

महाभूकंप... जापान का सबसे बड़ा डर, क्या समंदर की घाटी दोहराने वाली है 2011 का जलप्रलय

Japan को डर है कि एक महाभूकंप आने वाला है. 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद इसकी चेतावनी भी जारी की गई है. आशंका है कि ये Megaquake जापान के समंदर में मौजूद नानकाई घाटी से आ सकती है. इससे बड़े पैमाने पर सुनामी आएगी. जिससे लाखों लोगों की जान जा सकती है. ये महाभूकंप किसी भी दिन आ सकता है.

Advertisement
X
इस नक्शे में पीले इलाके में वो हिस्सा दिख रहा है, जहां पर समंदर के अंदर नानकाई घाटी है. यहीं से महाभूकंप आने की आशंका है. (नक्शाः गेटी)
इस नक्शे में पीले इलाके में वो हिस्सा दिख रहा है, जहां पर समंदर के अंदर नानकाई घाटी है. यहीं से महाभूकंप आने की आशंका है. (नक्शाः गेटी)

जापान में हाल ही में एक 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद जापान की सरकार ने एक महाभूकंप (Megaquake) की चेतावनी दी है. ये किसी भी समय आ सकता है. यानी समंदर के अंदर मौजूद नानकाई घाटी (Nankai Trough) से ये भूकंप पैदा होगा. इससे कोशी, ओसाका, नागोया जैसे बड़े इलाके प्रभावित होंगे. 

Advertisement

इस महाभूकंप की तुलना 2011 में आए भूकंप और सुनामी से की जा रही है. लेकिन ये इससे ज्यादा भयानक हो सकता है. क्योंकि ये भूकंप 8 से 9 तीव्रता या उससे ज्यादा रिक्टर पैमाने का हो सकता है. इससे लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका है. अरबों-खरबों का नुकसान हो सकता है. ये चेतावनी जापान मेटरियोलॉजिकल एसोसिएशन (JMA) ने जारी की है.  

यह भी पढ़ें: Japan Earthquake: भूकंप के जबरदस्त झटके से सहम गया जापान, 7.1 रही तीव्रता, सुनामी का भी अलर्ट

Japan, Megaquake, Nankai Trough Earthquake
2011 में भूकंप के बाद आई सुनामी की तस्वीर. (फाइल फोटोः AFP)

महाभूकंप की चेतावनी क्या कहा गया है? 

JMA की मेगाक्वेक यानी महाभूकंप की चेतावनी ये कहती है कि यह बहुत बड़ा भूकंप होगा. धरती बुरी तरह से हिलेगी. बड़ी सुनामी आएगी. ये भूकंप आसामान्य होगा. क्योंकि प्रशांत महासागर में मौजूद नानकाई घाटी में एक सबडक्शन जोन है. यानी दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच की दरार से बनी घाटी. यहां पर पहले भी भयानक भूकंप आए हैं. 

Advertisement

क्या है समंदर में मौजूद नानकाई घाटी?

जापान का राजधानी टोक्यो के पश्चिम में शिजुओका से लेकर क्यूशू आइलैंड तक समंदर के अंदर 800 किलोमीटर लंबी घाटी है. इस घाटी में हर एक या दो सदी के बाद 8 या 9 तीव्रता का भयानक भूकंप आता है. इसलिए इन्हें मेगाथ्रस्ट क्वेक्स कहते हैं. यानी दो भयानक भूकंप एक बाद एक. मतलब जोड़े में. जिससे महासुनामी आती है. 

यह भी पढ़ें: एक भूकंप ने बदल दिया Japan के तटों का नक्शा, समंदर के अंदर से बाहर निकली जमीन... 4 तस्वीरों से समझें अंतर

Japan, Megaquake, Nankai Trough Earthquake

1770 में नानकाई घाटी के सभी सेगमेंट एकसाथ फट गए थे. जिसकी वजह से जापान का दूसरा सबसे बड़ा भूकंप आया था. इसकी वजह से माउंट फूजी ज्वालामुखी में विस्फोट भी हुआ था. इसके बाद तीन और भूकंप आए. 1854 में, 1944 और 1946 में. ये तीनों ही भयानक स्तर के भूकंप थे. 

कितना कुछ लगा है दांव पर? 

जापान की सरकार ने कुछ समय पहले कहा था कि अगले 30 साल में 8 से 9 तीव्रता का महाभूकंप आ सकता है. इसकी संभावना 70 फीसदी है. अगर सबसे बुरी स्थिति बनती है और यह भूकंप निकट भविष्य में आता है तो कम से कम 3 लाख लोगों की जान जा सकती है. करीब 110 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तीन दिन में दो गहरे भूकंप... पाताल की गहराई में हो रही तेज हलचल, क्या जल्द आएगी बड़ी आपदा

Japan, Megaquake, Nankai Trough Earthquake

लोगों को इस चेतावनी से कितना डरना चाहिए? 

जापान अपने लोगों के लिए यह चेतावनी इसलिए जारी करता है ताकि लोग सुरक्षित स्थान पहले से खोज लें. डिजास्टर किट तैयार कर लें. जिसमें बोतलबंद पानी, लंबे समय तक चलने वाला खाना, टॉर्च, रेडियो और अन्य जरूरी सामान हों. परेशान होने की जरूरत नहीं है. अलार्म बजे तो समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement