ब्लू ओरिजन (Blue Origin) ने पहली बार छह लोगों को स्पेस टूरिज्म पर भेजा यानी अंतरिक्ष पर्यटन पर. इस साल जेफ बेजोस की यह स्पेस कंपनी 9 बार ऐसी उड़ानें भरेगी. जिन छह लोगों ने गुरुवार यानी 31 मार्च 2022 को अंतरिक्ष की यात्रा की है, उसमें से पांच ने ब्लू ओरिजिन कंपनी को कितना पैसा दिया है, उसका खुलासा नहीं किया गया है. इन सभी छह लोगों ने धरती से 100 किलोमीटर ऊपर कारमान लाइन तक की यात्रा की.
छह लोगों में शामिल हैं- न्यू शेफर्ड के आर्किटेक्ट गैरी लाई. पर्यटक मार्टी एलेन, पति और पत्नी शैरोन और मार्क हेगल, जिम किचेन और डॉ. जॉर्ज नील्ड. इन लोगों ने न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान में कुल मिलाकर 10 मिनट से थोड़े ज्यादा समय की यात्रा की. जिसमें से करीब 3 मिनट इन्होंने जीरो ग्रैविटी यानी भारहीनता को महसूस किया. ये ब्लू ओरिजिन की कोई पहली उड़ान नहीं है. एक साल के अंदर यह चौथी उड़ान है.
Our #NS20 astronauts are inside of the Astronaut Training Center with CrewMember 7 Sarah Knights. A thread about our crew: pic.twitter.com/55oWecobor
— Blue Origin (@blueorigin) March 31, 2022
पहली उड़ान में जेफ बेजोस खुद गए थे
पिछली साल जुलाई में जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस, 18 वर्षीय ओलिवर डैमेन और 82 वर्षीय वैली फंक ने ब्लू ओरिजिन से अंतरिक्ष की पहली यात्रा की थी. पहली बार न्यू शेफर्ड की लॉन्चिंग पूरी तरह से ऑटोमैटिक की गई थी. इसे लॉन्च करने से लेकर लैंडिंग तक किसी भी अंतरिक्षयात्री को किसी भी तरह के कंसोल पर कोई काम नहीं करना था. उसके बाद इस उड़ान को लेकर दुनियाभर में चर्चा होती रही.
Views of a borderless Earth from space #NS20 pic.twitter.com/0FIHvvMs69
— Blue Origin (@blueorigin) March 31, 2022
दूसरी उड़ान में सबसे बुजुर्ग इंसान गए
ब्लू ओरिजिन की दूसरी उड़ान पिछले साल अक्टूबर में हुई. इसमें सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 90 वर्षीय विलियम शैटनर ने यात्रा की थी. साथ में ब्लू ओरिजिन की वीपी ऑड्रे पावर्स, फ्रांसीसी सॉफ्टवेयर कंपनी डैसो सिस्टम्स के उप-प्रमुख ग्लेन डे रीस और अर्थ ऑब्जरवेशन कंपनी प्लैनेट के सह-संस्थापक क्रिस बोशुईजेन शामिल हुए. 90 वर्षीय विलियम शैटनर (बाएं) एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट, घुड़सवार हैं. वो ये सारे काम करीब 60 वर्षों से कर रहे हैं. साल 1966 में उन्होंने टेलीविजन सीरीज स्टार ट्रेक में उन्होंने कैप्टन जेम्स टी कर्क का किरदार निभाया था. इसके बाद इस पर बनी फिल्म में भी उन्होंने कैप्टन कर्क का किरदार निभाया था.
The engine rumble and a smooth ascent to the cosmos for the crew of #NS20 pic.twitter.com/iT5s5UKLNH
— Blue Origin (@blueorigin) March 31, 2022
ब्लू ओरिजिन बनाएगा स्पेस स्टेशन
उद्योगपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपना स्पेस स्टेशन बनाने जा रहे हैं. यह एक कॉमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा, जहां पर लोग पैसे देकर कुछ दिन छुट्टियां मना सकते हैं. इस स्पेस स्टेशन का नाम है ऑर्बिटल रीफ (Orbital Reef). ब्लू ओरिजिन कंपनी का कहना है कि उनके वैज्ञानिक इस स्पेस स्टेशन को जल्द बना लेंगे. इस दशक के दूसरे हिस्से में यानी साल 2025 के बाद बोइंग के विमान में बैठकर लोग इस स्पेस स्टेशन की यात्रा पर जा सकेंगे.
इस स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए ब्लू ओरिजिन के साथ बोइंग (Boeing), सिएरा स्पेस (Sierra Space), रेडवायर स्पेस (Redwire Space), जेनेसिस इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस (Genesis Engineering Solutions) और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (Arizona State University) शामिल हैं.