scorecardresearch
 

ब्रह्मांड का सबसे पुराना ब्लैक होल मिला, अंतरिक्ष का यह शैतान सूरज से 1 करोड़ गुना ज्यादा भारी है

खगोलविदों ने हमारे ब्रह्मांड के सबसे पुराने ब्लैक होल को खोज निकाला है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप की मदद से मिला इस विशालकाय ब्लैक होल का द्रव्यमान हमारे सूरज से 1 करोड़ गुना ज़्यादा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के और भी ब्लैक होल्स मिल सकते हैं. जानिए कैसे और कहां से मिला ब्रह्मांड का यह शैतान.

Advertisement
X
शुरुआती ब्राह्मांड में बना था ये ब्लैक होल (Photo: NASA)
शुरुआती ब्राह्मांड में बना था ये ब्लैक होल (Photo: NASA)

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप (The James Webb Space Telescope) ने ब्रह्मांड के सबसे पुराने ब्लैक होल को खोज निकाला है. JWST के शक्तिशाली कैमरों की मदद से, ब्रह्मांड के शुरुआती दौर में झांका जा सकता है. इस टेलिस्कोप ने सुपरमैसिव ब्लैक होल की खोज की है जिसका द्रव्यमान सूर्य से 1 करोड़ गुना ज़्यादा है. यह ब्लैक होल ब्रह्मांड के बनने के 57 करोड़ साल बाद, एक बेबी गैलेक्सी के बीच खोजा गया है.

Advertisement

अंतरिक्ष का यह शैतान उन अनगिनत ब्लैक होल्स में से एक हो सकता है जिन्होंने ब्रह्मांड के शुरुआती समय के दौरान, अपना आकार बड़ा कर लिया था. यह बिग बैंग (Big Bang) के करीब 10 करोड़ साल बाद का समय था, जब युवा ब्रह्मांड अरबों सालों तक चमकता रहा. खगोलविद यह नहीं जानते कि तब इतने सारे ब्लैक होल क्यों थे और वे इतने बड़े कैसे हो गए. 

black hole
 इस तरह के और भी ब्लैक होल्स मिलने की उम्मीद है (Photo: Pixabay)

इस ब्लैक होल को खोजने वाले शोधकर्ताओं ने हाल ही में प्रीप्रिंट सर्वर arXiv पर शोध के नतीजे प्रकाशित किए हैं, हालांकि अभी इसका पीयर रिव्यू नहीं हुआ है. शोध की मुख्य लेखक और टेक्सस यूनिवर्सिटी में खगोल वैज्ञानिक रेबेका लार्सन (Rebecca Larson) का कहना है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि खोजा गया ब्लैक होल उस दौर का पहला ब्लैक होल है. यह ब्लैक होल हाल ही में नहीं बना है, इसलिए यहां ऐसे और भी ब्लैक होल होने चाहिए. 

Advertisement
jwst
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप की मदद से खोजा गया ब्लैक होल (Photo: NASA)

ब्लैक होल को खोजने के लिए, खगोलविदों ने दो इन्फ्रारेड कैमरों- JWST के मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) और नियर इन्फ्रारेड कैमरा से आकाश को स्कैन किया गया. हमारे युवा ब्रह्मांड में अचानक से इतने सारे ब्लैक होल कैसे बने, यह एक रहस्य बना हुआ है. खगोलविद अभी भी छोटे और शुरुआती ब्लैक होल की खोज कर रहे हैं. 

James Webb Space Telescope discovers oldest black hole in the universe — a cosmic monster 10 million times heavier than the sun https://t.co/FM34w6yFVj

आपको बता दें कि हाल ही पृथ्वी के सबसे नज़दीक दो ब्लैक होल्स की खोज की गई है, जिन्हें अब से पहले कभी देखा नहीं गया था. इसके लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के गैया मिशन (Gaia mission) के डेटा का इस्तेमाल किया गया है. ESA के मुताबिक, इन दोनों ब्लैक होल्स का नाम है Gaia BH1 और Gaia BH2. Gaia BH1 हमारे सौर मंडल से Ophiuchus तारामंडल की तरफ सिर्फ़ 1,560 प्रकाश वर्ष दूर है. जबकि, Gaia BH2 करीब 3,800 प्रकाश वर्ष दूर, Centaurus तारामंडल की तरफ है. ये दोनों ब्लैक होल हमारे सूर्य से करीब 9 से 10 गुना ज़्यादा बड़े हैं और हमारी अपनी आकाशगंगा के अंदर हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement