scorecardresearch
 

86 साल में पहली बार कंगारू ने की एक इंसान की हत्या, वैज्ञानिक कर रहे व्यवहार की स्टडी

कभी सुना है किसी कंगारू ने किसी इंसान की हत्या कर दी हो. ऑस्ट्रेलिया में 86 साल बाद एक कंगारू ने एक आदमी की हत्या कर दी है. इस हत्या के पीछे की कहानी जानकर आप हैरान हो जाएंगे. क्योंकि कंगारू ने किसी इंसान को इससे पहले 1936 में मारा था. इसके बाद यह दूसरी घटना है.

Advertisement
X
Kangaroo Kills a Man: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के पास कंगारू ने एक इंसान की हत्या कर दी है.
Kangaroo Kills a Man: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के पास कंगारू ने एक इंसान की हत्या कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 1936 के बाद पहली बार किसी कंगारू ने इंसान की हत्या की है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक राज्य में कंगारू ने इंसान पर इतना भयानक हमला किया कि वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. इससे पहले 1936 में 38 वर्षीय विलियम क्रिकशैंक की मौत कंगारू के हमले से हुई थी. उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं. इस बार जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह 77 साल का बुजुर्ग है. 

Advertisement
कंगारू जैसे जीवों को पालतू बनाकर रखना ऑस्ट्रेलिया में गैरकानूनी है. (फोटोः ऑन्द्रेज माचार्ट/अनस्प्लैश)
कंगारू जैसे जीवों को पालतू बनाकर रखना ऑस्ट्रेलिया में गैरकानूनी है. (फोटोः ऑन्द्रेज माचार्ट/अनस्प्लैश)

बुजुर्ग को गंभीर चोटों के साथ पर्थ से दक्षिण-पूर्व में करीब 400 किलोमीटर दूर रेडमंड स्थित रिश्तेदार के घर पर पाया गया. पुलिस का मानना है कि बुजुर्ग शायद कंगारू को अपना पालतू बनाकर रख रहा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के जीवों खासतौर से कंगारू को घर में पाल कर रखना गैर-कानूनी है. जब ऑस्ट्रेलिया की इमरजेंसी सर्विस बुजुर्ग के घर पहुंची तो नर कंगारू ने पैरामेडिक्स को इलाज करने से भी रोका. हमला करने का प्रयास भी किया.

तब पुलिस ने कंगारू को गोली मार दी. इसके बाद पुलिस और पैरामेडिक्स बुजुर्ग तक पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिस कंगारू ने हमला किया था, वह एक वेस्टर्न ग्रे कंगारू था. जिसका वजन करीब 54 किलोग्राम था. उसकी लंबाई करीब 1.3 मीटर थी. कंगारू का हमला बेहद खतरनाक होता है. अगर आप इनकी लड़ाइयों का वीडियो देखेंगे तो पता चलेगा कि इनकी पकड़ मजबूत और किक्स बेहद खतरनाक होते हैं.

Advertisement
पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कंगारू पालतू था या जंगली.
पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कंगारू पालतू था या जंगली. 

कंगारू जब हमला करता है तो वह अपने दुश्मन को ऊपर के हाथों से पकड़ लेता है. इसके बाद पूंछ के सहारे संतुलन बनाकर पैरों से जोरदार किक मारता है. नेटिव एनिमस रेस्क्यू सर्विस की तान्या इरविन कहती हैं कि इस मामले को देखकर लगता है कि कंगारू नर था. आमतौर पर नर कंगारू बहुत आक्रामक होते हैं. वो घर में बंद होकर रहना पसंद नहीं करते. फिलहाल स्थिति की सही जानकारी नहीं है. लेकिन यह दुख की बात है कि कंगारू की वजह से किसी इंसान की मौत हुई. बाद में कंगारू को भी मजबूरी में मारना पड़ा. लेकिन कंगारू कभी भी प्यारे नहीं होते, ये जंगली जीव हैं.

कर्टिन यूनिवर्सिटी में बिहेवरियल इकोलॉजिस्ट बिल बेटमैन ने कहा कि लगता है कंगारू को पालतू बनाकर रखा गया था. वह इंसानों के साथ रहने का आदि हो चुका था. उसे कोई भी इंसान खतरनाक नहीं लगता रहा होगा. इसलिए वह आक्रामक हुआ कि कोई इंसान उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. और उसने अपने मालिक की हत्या कर दी. ये भी हो सकता है कि वह इंसानों को कंगारू समझकर हमला कर रहा हो. या फिर अपने को बचाने के लिए उसने हमला किया हो. ये भी हो सकता है कि उसे संबंध बनाना हो. ऐसे में नर कंगारू काफी आक्रामक हो जाते हैं. 

Advertisement

Viral Video of Kangaroo: सोशल मीडिया पर छाया बेबी कंगारू का वीडियो, देखकर भावुक हो जाएंगे आप

Advertisement
Advertisement